सादे कपड़ों में ट्रेन में चढ़ा युवक, पहचान सुन पति-पत्नी ने तुरंत दे डाली सीट

10 hours ago

Last Updated:February 22, 2025, 10:43 IST

Train Shocking News: केरल के मल्लपुरम में बुजुर्ग कपल को जूस में नींद की गोली मिलाकर बेहोश कर 6 तोला सोना लूटने वाला आरोपी बादुशा गिरफ्तार हुआ. आरोपी ने खुद को नेवी अधिकारी बताकर विश्वास जीता था. दोनों की दोस्त...और पढ़ें

सादे कपड़ों में ट्रेन में चढ़ा युवक, पहचान सुन पति-पत्नी ने तुरंत दे डाली सीट

पहचान ट्रेन में यात्रा के दौरान हुई थी. (सांकेतिक फोटो)

हाइलाइट्स

केरल में बुजुर्ग कपल को लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार.आरोपी ने खुद को नेवी अधिकारी बताकर विश्वास जीता.जूस में नींद की गोली मिलाकर 6 तोला सोना लूटा.

Train Shocking News: ट्रेन में सफर करना सबसे आसान है. लेकिन भारत में ट्रेन में सफर करते समय काफी सावधान रहना होता है. क्योंकि लूटपाट करने वाले कई अपराधी ट्रेन में सक्रिय रहते हैं. एक ऐसी ही लूट की घटना केरल के मल्लपुरम से सामने आई है. मल्लपुरम में एक बुजुर्ग कपल को जूस में नींद की गोली मिलाकर दिनदहाड़े घर में बेहोश कर सोना लूटने वाला आरोपी पकड़ा गया है. दोनों की पहचान ट्रेन में यात्रा के दौरान हुई थी.

वलांजेरी कोट्टाप्पुरम में रहने वाले कोनचथ चंद्रन और उनकी पत्नी चंद्रमति को बेहोश कर 6 तोला सोना लूटा गया. आरोपी त्रिशूर वाडानापल्ली का रहने वाला बादुशा है, जिसे तिरुवनंतपुरम से मल्लपुरम वलांजेरी पुलिस ने गिरफ्तार किया. घटना तब हुई जब बुजुर्ग कपल घुटने के दर्द के इलाज के लिए कोट्टाराक्करा गए थे और लौटते समय ट्रेन में आरोपी से मिले.

पढ़ें- 1 औरत 7 मर्द कर रहे थे वो काम जिसकी थी मनाही, पुलिस के शक ने बिगाड़ दिया पूरा खेल

आरोपी ने खुद को बताया नेवी ऑफिसर
आरोपी ने खुद को नेवी अधिकारी नीरज के रूप में परिचय दिया और कपल से घनिष्ठता बढ़ाई. उसने उन्हें बैठने के लिए सीट दिलाई और उनकी बीमारी के बारे में पूछताछ की. फिर उसने उन्हें विश्वास दिलाया कि नेवी के अस्पताल में कम खर्च में इलाज हो सकता है.

अगले दिन आरोपी ने फोन कर कहा कि उसने सब कुछ ठीक कर लिया है और इलाज के कागजात लेने के लिए उनके घर आएगा. वह उनके घर पहुंचा और अपने साथ लाए फलों से जूस बनाकर कपल को पिलाया. जूस पीते ही कपल को अस्वस्थता महसूस हुई, तो आरोपी ने गैस की समस्या बताकर एक और गोली दी, जिससे वे बेहोश हो गए. होश में आने पर कपल को ठगे जाने का एहसास हुआ. इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

First Published :

February 22, 2025, 10:43 IST

homenation

सादे कपड़ों में ट्रेन में चढ़ा युवक, पहचान सुन पति-पत्नी ने तुरंत दे डाली सीट

Read Full Article at Source