Viral Video: जब कोई मजरिम या आरोपी किसी आरोप में अदालती कार्रवाई का सामना कर रहा होता है तो शायद उसके मन में यही होता होगा कि किसी तरह यहां से निकल जाएं और आगे कोई गलत काम नहीं करूंगा, हालांकि हाल ही में इसके बिल्कुल उलट देखने को मिला है. कोर्ट में पेशी के लिए आया एक आरोपी मौका देखते ही फरार हो गया, अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.
यह घटना साउथ अफ्रीका के एक कोर्ट की है, जहां आरोपी के बिल्डिंग से स्पाइडरमैन की तरह फिसलकर भाग गया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो देखकर लोग हैरान हैं और उन्होंने कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. साउथ अफ्रीका की एक सुरक्षा कंपनी, Suburban Control Centre, ने इस घटना का वीडियो अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया.
चोरी के मामले का सामना कर रहा था आरोपी
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल से नीचे फिसलता हुआ दिखाई देता है. धीरे-धीरे वह हर मंजिल से नीचे आता गया और आखिरकार जमीन पर कूदकर फरार हो गया. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया,'जोहान्सबर्ग कोर्ट (जेप्पे) से एक आरोपी हिरासत से फरार हो गया. आरोपी का नाम ओनोशाना थांडो साडिकी है, जिसे चोरी और घर में घुसपैठ के मामले में गिरफ्तार किया गया था.
देखिए वीडियो:-
सोशल मीडिया पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर पुलिस और कोर्ट प्रशासन की आलोचना की. कुछ लोगों ने इसे मज़ाकिया अंदाज में भी लिया. एक यूजर ने लिखा,'यह दिखा रहा है कि वह चोरी कैसे करता है.' दूसरे ने तंज कसा,'...और इसी तरह वह भाग निकला, जबकि कोई वीडियो बना रहा था. कितनी समझदारी.'
'एक घंटे में वापस आएगा...'
तीसरे यूजर ने पूछा,'यह गंभीर अपराध में गिरफ्तार हुआ था, फिर भी इसे हथकड़ी क्यों नहीं लगाई गई?' चौथे यूजर ने लिखा,'इसके लिए किसी को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. यह तो फिल्म जैसा लग रहा है. किसी को इस बारे में कैसे पता नहीं चला (सिवाय कैमरा मैन के)? एक घंटे में यह आदमी हथियार लेकर वापस आ सकता है और फिर अपराध का सिलसिला जारी रहेगा.'
कोर्ट से भागने की पूरी घटना
Dailymail के मुताबिक साडिकी अदालत में सुनवाई के दौरान अचानक दरवाजे से भाग निकला. वह ऊपरी मंजिल की खिड़की से बाहर आया और धीरे-धीरे नीचे उतरने लगा. साडिकी को घर में चोरी और घुसपैठ के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और वह सुनवाई के लिए अदालत में आया था. हालांकि सुरक्षा में चूक की वजह से वह आसानी से फरार हो गया. इस घटना ने साउथ अफ्रीका में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.