अरे ये क्या हुआ!अमेरिका में बदली सत्ता तो पुतिन के बदल गए रंग, ट्रंप का क्यों करने लगे गुणगान?

2 weeks ago

Putin has congratulated Donald Trump: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में रूस की हार चाहने के लिए अमेरिका की निंदा की थी. लेकिन समय बदला. राष्ट्रपति बदला अब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी चुनाव जीतने पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है और अपने तेवर नरम करते हुए कहा है कि वह अमेरिका के अगले राष्ट्रपति से बात करने के लिए तैयार हैं.

पुतिन ने ट्रंप को दी बधाई
पुतिन ने अमेरिकी चुनावों के नतीजों पर अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी रूस के सोची शहर में एक पोलिसी फोरम के दौरान की.  एक लंबे भाषण के अंत में सवालों के जवाब देते हुए पुतिन ने कहा कि वह 'इस अवसर पर (ट्रंप को) संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में उनके चुनाव पर बधाई देना चाहते हैं.' जब उनसे पूछा गया कि क्या वह ट्रंप के साथ चर्चा के लिए तैयार हैं, तो उन्होंने जवाब दिया: 'हम तैयार हैं.'  पुतिन ने कहा कि उन्हें 'नहीं पता' कि यूक्रेन में युद्ध को जल्दी खत्म करने के लिए बातचीत करने के ट्रंप के प्रस्ताव का क्या नतीजा निकलेगा. हालांकि उन्होंने कहा कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के प्रस्ताव अध्ययन के लायक हैं. 

ट्रंप के साहस के कायल हुए पुतिन
रूसी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि इस साल की शुरुआत में पेंसिल्वेनिया में एक रैली में हत्या के प्रयास के दौरान ट्रंप ने जिस तरह से खुद को संभाला, उससे वे प्रभावित हैं. उन्होंने कहा, "वह एक साहसी व्यक्ति निकले."  पुतिन ने कहा, "लोग असाधारण परिस्थितियों में ही दिखाते हैं कि वे कौन हैं. यहीं पर एक व्यक्ति खुद को प्रकट करता है. मेरी राय में, उन्होंने खुद को बहुत ही सही तरीके से, साहसपूर्वक दिखाया." 

अमेरिका की आलोचना की
ट्रंप ने यूक्रेन को दी जाने वाली अमेरिकी सहायता की आलोचना की है - जो 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद से 100 बिलियन डॉलर से अधिक हो गई है - जिससे कीव और यूरोपीय संघ में यह डर बढ़ रहा है कि ट्रम्प मुख्य रूप से मास्को की शर्तों पर शांति स्थापित करना चाहते हैं.  पुतिन ने यह भी कहा कि वाशिंगटन में राजनीतिक ताकतों ने ट्रंप को उनके पिछले कार्यकाल के दौरान मास्को के साथ संबंधों को सुधारने से रोका था. इनपुट आईएएनएस से

Read Full Article at Source