अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अल्पसंख्यक संस्थान है या नहीं? सुप्रीम कोर्ट का 4-3 से फैसला
/
/
/
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अल्पसंख्यक संस्थान है या नहीं? सुप्रीम कोर्ट का 4-3 से फैसला
नई दिल्ली. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अल्पसंख्यक संस्थान है या नहीं, इस सवाल के जवाब पर सुप्रीम कोर्ट की 7 जजों की बेंच ने आज फैसला सुनाया. 4-3 से सुप्रीम कोर्ट के जजों ने इसपर अतिम निर्णय लिया. इस वक्त बेंच अपने फैसले की कॉपी को पढ़ रही है. यह चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ का आखिरी फैसला भी है. आज वो पद से रिटायर हो रहे हैं. साल 1981 में एएमयू संस्थान अल्पसंख्यक स्वरूप की बहाली के बाद वर्ष 2004 में मनमोहन सिंह की सरकार की ओर से एक पत्र में कहा गया कि यह अल्पसंख्यक संस्थान है इसलिए वह अपनी दाखिला नीति में परिवर्तन कर सकता है, तत्कालीन केंद्र सरकार की अनुमति के बाद विश्वविद्यालय ने वर्ष 2004 में एमडी–एमएस के विद्यार्थियों के लिए प्रवेश नीति बदलकर आरक्षण प्रदान किया,
Tags: Supreme Court
FIRST PUBLISHED :
November 8, 2024, 11:04 IST