अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में किसे मिलता है कितना आरक्षण? कैसे होता है एडमिशन

2 weeks ago

Aligarh Muslim University, AMU Admission: अक्सर देखा जाता है कि तमाम शैक्षणिक संस्थानों में अलग-अलग वर्ग से आने वाले स्टूडेंट्स को आरक्षण का लाभ मिलता है. तमाम सीटें अलग-अलग वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रहती हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में किस वर्ग को कितना आरक्षण मिलता है. तो आपको स्पष्ट कर दें कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) को अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त होने के कारण यहां एडमिशन लेने वाले उम्मीदवारों को किसी तरह के आरक्षण का लाभ नहीं मिलता. एएमयू में राज्य की आरक्षण नीति का पालन नहीं किया जाता है. यहां पर एक आंतरिक आरक्षण नीति बनाई गई है. इस नीति के अनुसार सभी कोर्सेज की 50 फीसदी सीटें उन स्टूडेंट्स के लिए आरक्षित रहती हैं, जो इस यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त स्कूल या कॉलेजों से पढ़कर आते हैं. ऐसे में यहां आरक्षण का लाभ एसटी (SC), एससी (ST), ओबीसी (OBC) के आधार पर नहीं बल्कि इन स्कूल-कॉलेजों में पढ़ाई करने वालों को दिया जाता है.

कैसे होता है एडमिशन?
एएमयू के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को सीयूईटी की परीक्षा देनी होती है. इसी स्कोर के आधार पर यहां एडमिशन मिलता है. एएमयू के बीए, बीएससी, बीकॉम आदि कोर्सेज में एडमिशन के लिए अभ्यर्थी का मिनिमम 50 फीसदी स्कोर क्वालिफाइंग कट-ऑफ होता है. बीएससी ऑनर्स में एडमिशन की बात करें, तो लड़कों के एडमिशन के लिए एक से 310 तक की रैंक होनी चाहिए, वहीं लड़कियों के लिए यह रैंकिंग 311 से 620 तक होती है, हालांकि यहां कुछ कोर्सेज में एडमिशन के लिए अलग से प्रवेश परीक्षा भी कराई जाती है, जिसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को एडमिशन दिया जाता है.

AMU: मैं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय हूं, आजादी से पहले पड़ गई थी मेरी नींव..

MBBS में भी मिलता है आरक्षण
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से दसवीं और बारहवीं करने वाले उम्मीदवारों को यहां एमबीबीएस में एडमिशन आसानी से मिल जाता है. यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त स्कूल-कॉलेजों से दसवीं और बारहवीं करने वाले स्टूडेंट्स के लिए यहां के मेडिकल कॉलेज की 50 फीसदी एमबीबीएस सीटें आरक्षित रहती हैं. आपको बता दें कि यहां एमबीबीएस की कुल 150 सीटें हैं, जिनमें से सिर्फ 75 सीटों पर ही बाहरी स्टूडेंट्स को दाखिला मिलता है. इसमें 5% सीटें विकलांग व्यक्तियों के लिए और 5% सीटें पीडब्ल्यूडी और उत्कृष्ट खिलाड़ी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए भी आरक्षित रहती हैं.

AMU: अलीगढ़ यूनिवर्सिटी की गोल्ड मेडलिस्ट लड़की ने अमेरिका में जीता चुनाव!

Tags: Admission Guidelines, Aligarh Muslim University, Aligarh news, Supreme Court

FIRST PUBLISHED :

November 8, 2024, 14:37 IST

Read Full Article at Source