Last Updated:September 14, 2025, 16:22 IST

असम के नुमालीगढ़ में 12,230 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम में गोलाघाट जिले के नुमालीगढ़ में 5,000 करोड़ रुपए की लागत वाले बांस आधारित इथेनॉल संयंत्र का रविवार को उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने नुमालीगढ़ रिफाइनरी में 7,230 करोड़ रुपये की ‘पेट्रो फ्लूइडाइज्ड कैटेलिटिक क्रैकर इकाई’ की आधारशिला भी रखी. अधिकारियों ने बताया कि “दुनिया का पहला, दूसरी पीढ़ी का” बायोइथेनॉल संयंत्र एक “शून्य अपशिष्ट” प्रतिष्ठान है, जो बांस के पौधे के सभी हिस्सों का इस्तेमाल करेगा और इससे राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को 200 करोड़ रुपये का बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
उन्होंने कहा कि यह संयंत्र पूर्वोत्तर के चार राज्यों से पांच लाख टन हरा बांस प्राप्त करेगा, जिससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 50,000 से अधिक लोगों को लाभ होगा. अधिकारियों के मुताबिक, पीएम मोदी ने जिस पॉलीप्रोपाइलीन संयंत्र की आधारशिला रखी है, वह व्यापक अनुप्रयोगों वाले प्लास्टिक के निर्माण में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. उन्होंने बताया कि इस संयंत्र में हर साल 75,000 मानव-दिवस रोजगार सृजित करने की क्षमता है. पीएम मोदी असम के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार शाम गुवाहाटी पहुंचे थे, जहां वह ‘भारत रत्न’ से अलंकृत दिवंगत गायक भूपेन हजारिका के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल हुए’
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Guwahati,Kamrup Metropolitan,Assam
First Published :
September 14, 2025, 16:22 IST