असली पासपोर्ट-लीगल वीजा, फिर भी IGIA पर हुआ अरेस्‍ट, सबके लिए है खतरे की घंटी

7 hours ago

Last Updated:March 19, 2025, 17:48 IST

Delhi IGI Airport: आईजीआई एयरपोर्ट पर एक ऐसे शख्‍स को गिरफ्तार किया गया है, जिसका पासपोर्ट भी असली था और वीजा भी लीगल था. बावजूद इसके, इमिग्रेशन ब्‍यूरो की शिकायत पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पुलिस की ज...और पढ़ें

असली पासपोर्ट-लीगल वीजा, फिर भी IGIA पर हुआ अरेस्‍ट, सबके लिए है खतरे की घंटी

हाइलाइट्स

दिल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट की है यह घटना.बैंकॉक से मौज मस्‍ती कर लौटा था मुस्‍तकीम.कई सवालों के जवाब खोज रही है एयरपोर्ट पुलिस.

Delhi IGI Airport: क्‍या किसी पैसेंजर के लिए उसका असली पासपोर्ट और लीगल वीजा भी गिरफ्तारी की वजह बन सकता है? तो इसका जवाब है- हां. दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बीते दिनों कुछ ऐसा ही हुआ है. विदेश से मौजमस्‍ती कर वापस लौटे एक पैसेंजर के पास न केवल उसका असली पासपोर्ट था, बल्कि उसके पास लीगल वीजा भी था. बावजूद इसके उसको आईजीआई एयरपोर्ट पर हिरासत पर लिया गया. लंबी पूछताछ के बाद इस पैसेंजर को अरेस्‍ट कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया.

दरअसल, यह पूरा मामला मुस्‍तकीम नामक एक शख्‍स से जुड़ा हुआ है. कुछ दिनों पहले मुस्‍तकीम मौज मस्‍ती के लिए बैंकॉक गया हुआ था. बैंकॉक में मौज मस्‍ती करने के बाद वह इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-1054 से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था. आईजीआई एयरपोर्ट पर डॉक्‍यूमेंट स्‍क्रूटनी के दौरान, मुस्‍तकीम का पासपोर्ट और वीजा तो सही मिला, लेकिन इन दोनों के बीच कुछ ऐसा मिल गया, जिसने मुस्‍तकीम की मुश्किलें बढ़ा दीं. मुस्‍तकीम को तत्‍काल ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन के ऑफिसर्स ने हिरासत में ले लिया.

दरअसल, मुस्‍तकीम ने स्‍क्रुटनी के लिए पासपोर्ट इमिग्रेशन अफसर को दिया था. जांच में मुस्‍तकीम का पासपोर्ट और थाईलैंड का ऑन अराइवल वीजा सबकुछ ठीक था. लेकिन, उसने जैसे ही अपनी उंगलियां बायोमैट्रिक के लिए स्‍कैनर में रखी, इमिग्रेशन अफसर की आंखे छोटी होती चली गईं. दरअसल, इमिग्रेशन अफसर की स्‍क्रीन पर मुस्‍तकीम के नाम से दो पासपोर्ट दिख रहे थे. एक का नंबर U9573749 था, जबकि दूसरे का नंबर K9845632 था. जांच में पता चला कि उसने दस्‍तावेजों में हेरफेर कर दूसरा पासपोर्ट हासिल किया था.

इस खुलासे के बाद ऑफिसर्स ने मुस्‍तकीम को हिरासत में ले लिया. दरअसल, ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन के लिए यह जानना बहुत जरूरी था कि इस उसके पास दो-दो पासपोर्ट क्‍यों हैं और इसके पीछे उसका क्‍या मकसद था? साथ ही, उसे दोनों पासपोर्ट किसने मुहैया कराए थे. इन्‍हीं सवालों के साथ ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने मुस्‍तकीम को एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं एयरपोर्ट पुलिस ने भारतीय न्‍याय संहिता की धारा 318(4)/319(2)/336(3)/340(2) और पासपोर्ट एक्‍ट की धारा 12 के तहत मामला दर्ज कर मुस्‍तकीम को गिरफ्तार कर लिया है.

First Published :

March 19, 2025, 17:48 IST

homenation

असली पासपोर्ट-लीगल वीजा, फिर भी IGIA पर हुआ अरेस्‍ट, सबके लिए है खतरे की घंटी

Read Full Article at Source