अस्‍पताल से खुशी-खुशी घर लौटीं 102 साल की महिला, डॉक्‍टरों का बड़ा कमाल

1 day ago

Last Updated:March 18, 2025, 23:58 IST

Kolkata News: डॉक्‍टरों को यूं ही धरती का भगवान नहीं कहा जाता है. डॉक्‍टर्स ने एक बार फिर से इसे साबित कर दिया है. निजी अस्‍पताल के डॉक्‍टरों ने 102 साल की महिला को पेसमेकर लगाकर इतिहास रच दिया.

अस्‍पताल से खुशी-खुशी घर लौटीं 102 साल की महिला, डॉक्‍टरों का बड़ा कमाल

कोलकाता में 12 साल की उम्र की महिला को पेसमेकर लगाया है.(सांकेतिक तस्‍वीर)

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने 102 साल की महिला में सफलतापूर्वक पेसमेकर प्रत्यारोपित किया और दो दिन के भीतर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी. डॉक्‍टरों ने इस बारे में मंगलवार को जानकारी दी. डॉक्टरों ने कहा कि पेसमेकर इंप्‍लांट करना एक सामान्य प्रक्रिया हो सकती है, लेकिन 102 साल की महिला के दिल में सर्जरी करना दुर्लभ है. स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. स्मृति काना रॉय (जो सेंट टेरेसा और मिशनरीज ऑफ चैरिटी की अन्य ननों का इलाज करती थीं) ने शनिवार को ऑपरेशन करवाया.

Location :

Kolkata,West Bengal

First Published :

March 18, 2025, 23:58 IST

homenation

अस्‍पताल से खुशी-खुशी घर लौटीं 102 साल की महिला, डॉक्‍टरों का बड़ा कमाल

Read Full Article at Source