अस्पताल में स्ट्रेचर पर थी लड़की, तभी आया लड़का और बांध दिया मंगलसूत्र

28 minutes ago

Last Updated:November 22, 2025, 08:31 IST

Wedding News: केरल के अलप्पुझा में अवानी और शैरन ने अस्पताल के इमर्जेंसी वार्ड में शादी की. अवानी की रीढ़ की सर्जरी होनी है. लेकिन परिवार और डॉक्टरों की मदद से शुभ मुहूर्त पर विवाह हुआ.

अस्पताल में स्ट्रेचर पर थी लड़की, तभी आया लड़का और बांध दिया मंगलसूत्रविवाह के तुरंत बाद अवानी को आईसीयू ले जाया गया.

केरल के अलप्पुझा की रहने वाली अवानी के लिए शुक्रवार की सुबह नए सपनों से भरी हुई थी. घर से हल्दी की महक और शहनाइयों की गूंज के बीच वह अपने परिवार वालों के साथ मेकअप के लिए निकली थी, ताकि तय मुहूर्त में मंदिर पहुंचकर जीवन का सबसे यादगार दिन मना सके. लेकिन नियति ने उसके लिए कुछ और ही तय कर रखा था. कोट्टायम जाते समय तड़के करीब तीन बजे कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में अवानी और उसके रिश्तेदार घायल हो गए.

कुछ ही मिनटों में शादी की तैयारियों की जगह चीख-पुकार, सजे जोड़े की जगह अस्पताल की गाड़ी और सपनों के सफर की जगह स्ट्रेचर था. पहले अवानी को कोट्टायम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, फिर रीढ़ में लगी गंभीर चोट के कारण उसे कोच्चि के वीपीएस लेकशोर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया.

तेज दर्द से बेहाल, आपातकाल वार्ड में लेटी अवानी… और दूर खड़ा उसका दूल्हा शैरन. लेकिन जो बदला नहीं, वह था इन दोनों का एक-दूसरे के लिए अटूट प्रेम और साथ निभाने का संकल्प.

दोपहर 12:15 से 12:30 बजे के बीच दोनों की शादी का मुहूर्त था. परिवारों ने डॉक्टरों और अस्पताल प्रबंधन से यह निवेदन किया कि अगर संभव हो तो शादी निर्धारित समय पर ही करवाने की अनुमति दी जाए, क्योंकि यह दिन अवानी के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन था.

डॉक्टरों की सलाह और अस्पताल की मंजूरी के बाद वह दृश्य बना, जिसे वहां मौजूद लोग शायद कभी नहीं भूल पाएंगे. इमर्जेंसी वार्ड में मैरून रंग की साड़ी नहीं चमकी, न फूलों के हार, न डांस और न शहनाइयां, लेकिन भावनाओं का शोर अद्भुत रूप से गूंज रहा था.

बिस्तर पर लेटी अवानी के गले में शैरन ने थाली (मंगलसूत्र) बांधी. परिवार के कुछ सदस्य, डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी इस खास पल के साक्षी बने. कोई शोर नहीं, कोई उत्सव नहीं, केवल एक वादा: ‘बीमारी में भी, स्वास्थ्य में भी… साथ निभाने का.’

अस्पताल के प्रवक्ता के अनुसार, ‘हादसा शादी वाले दिन हुआ था. दोनों परिवारों की इच्छा थी कि मुहूर्त न टूटे, इसलिए प्रबंधन ने पूरी संवेदनशीलता के साथ व्यवस्था की.’

विवाह के तुरंत बाद अवानी को आईसीयू ले जाया गया. शनिवार को उनकी रीढ़ की सर्जरी होनी है, जिसकी निगरानी अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. सुधीश करुणाकरण कर रहे हैं. न्यू इंडिया एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, उनका कहना है कि अवानी की स्थिति स्थिर है और इलाज जारी है. वहीं शैरन ने कहा कि अब उनकी प्राथमिकता अवानी का स्वास्थ्य और जल्द ठीक होना है.

अवानी अलप्पुझा के चेरथला स्थित बिशप मूर स्कूल में शिक्षिका हैं, जबकि शैरन केवीएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. शुक्रवार की सुबह दुर्घटना ने सपनों को झकझोर दिया, लेकिन दो दिलों के बीच बना रिश्ता और भी मजबूत हो गया. शायद यही प्रेम की सबसे सुंदर परिभाषा है — जब दुनिया सब छीन ले, तब भी कोई हाथ थामकर खड़ा रहे.

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

November 22, 2025, 08:31 IST

homenation

अस्पताल में स्ट्रेचर पर थी लड़की, तभी आया लड़का और बांध दिया मंगलसूत्र

Read Full Article at Source