Last Updated:July 25, 2025, 17:34 IST
Breast milk for conjunctivitis treatment: आजकल बच्चों की आंखों में हो रहे संक्रमण या कंजक्टिवाइटिस के लिए लोग तमाम तरह के घरेलू उपाय कर रहे हैं, आंखों में ब्रेस्ट मिल्क डालना भी इन्हीं में से एक है. जबर्दस्...और पढ़ें

हाइलाइट्स
ब्रेस्ट मिल्क आंखों में डालना नुकसानदायक हो सकता है.कंजक्टिवाइटिस के लिए डॉक्टर से सलाह लें.आंखों को साफ पानी से साफ करें और डॉक्टर को दिखाएं.Can we use breast milk for conjunctivitis treatment: बारिश के मौसम में कई तरह के इन्फेक्शंस तेजी से फैल रहे हैं . मानसून की नमी के कारण अस्पतालों में फंगल इन्फेक्शन के साथ ही आंखों के संक्रमण के मरीजों की लाइन लगी हुई है. बड़े हों चाहे नवजात या स्कूल जाने वाले बच्चे, सभी की आंखों में कंजक्टिवाइटिस या आंखें लाल होने की समस्या बढ़ रही है. हालांकि ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो डॉक्टर के पास जाने के बजाय घर पर रहकर ही देसी इलाज कर रहे हैं. इन्हीं में से एक है आंखें आने पर उनमें ब्रेस्ट मिल्क डालाना. बहुत सारे लोग इस देसी जुगाड़ को अन्य लोगों को भी अपनाने की सलाह दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें
डॉ. आलोका कहती हैं कि ये हमेशा से ही एक मिथ है. ब्रेस्ट मिल्क में एंटीबॉडीज होती हैं ये सच बात है लेकिन यह स्टेरॉइड नहीं होता और न ही यह एंटीबायोटिक होता है. बच्चों की आंखों में ब्रेस्ट मिल्क डालने से फायदे के बजाय नुकसान हो सकता है. आंखों में कंजक्टिवाइिटस एक खराब संक्रमण है और यह कई गंभीर जटिलताएं भी पैदा कर सकता है.
अगर आपके बच्चे की आंखें लाल हो रही हैं और पलक चिपक रहे हैं तो सबसे पहले आंखों को स्टेराइल सलाइन या साफ ठंडे पानी से साफ करें. इसके बाद बच्चे को किसी पीडियाट्रिशियन या बच्चों की आंखों के डॉक्टर के पास ले जाएं. ब्रेस्ट मिल्क बच्चे को फीड कराने के लिए एकदम सही है लेकिन इसे आई ड्रॉप के रूप में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. साथ ही अगर कोई ऐसा करता है तो उसे जागरुक करें.
आंखों में इन्फेक्शन के ये हैं लक्षण
. आंखें लाल होना
. आंखों में दर्द और जलन
. देखने में परेशानी या धुंधली नजर होना
. आंखों से पानी आना
. आंखों से सफेद या पीला डिस्चार्ज आना
. रोशनी देखने पर आंखें बंद हो जाना
ऐसे करें बचाव
. आंखों को बार-बार न छूएं
. हाथों को साबुन और पानी से अच्छे से साफ करें
. अगर किसी को कंजक्टिवाइटिस है तो उसके निजी सामानों का इस्तेमाल न करें
. आंखों की जांच कराएं
. आंखें लाल हों और चिपकें तो साफ पानी से साफ करें
. खुद से इलाज न करें.
प्रिया गौतमSenior Correspondent
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस...और पढ़ें
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस...
और पढ़ें
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh