आंध्र में नरसिंह मंदिर में 9 भक्तों की जान गई, तो कोलकाता में 14 लोगों की मौत

4 hours ago

Last Updated:April 30, 2025, 07:20 IST

देर रात देश के दो हिस्सों से डराने वाली खबर आ रही है. एक तरफ जहां, कोलकाता में देर रात एक होटल में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई. वहीं, आंध्र प्रदेश के श्री शैलम में नरसिम्ह मंदिर चंदनोत्सव के दौरान दीवार गि...और पढ़ें

आंध्र में नरसिंह मंदिर में 9 भक्तों की जान गई, तो कोलकाता में 14 लोगों की मौत

कोलकाता और विशाखापत्तनम में अलग-अलग घटनाओं में 23 लोगों की मौत हो गई.

हाइलाइट्स

कोलकाता होटल आग में 14 लोगों की मौत.आंध्र प्रदेश मंदिर हादसे में 9 भक्तों की जान गई.आग और हादसे की जांच जारी.

कोलकाता/विशाखापत्तम: कोलकाता में मंगलवार देर एक होटल में लग गई. बता दें कि सेंट्रल कोलकाता फलपट्टी मछुआ के पास एक होटल में रात के 8 बजे के करीब आग में सुबह जानकारी मिलने तक 14 लोगों की मौत हो गई. वहीं, आंध्र प्रदेश के श्री शैलम में श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर में चंदनोत्सव उत्सव के दौरान दीवार गिरने से 7 की लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई लोगों के घायल होने की खबर है.

कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज कुमार वर्मा ने संवाददाताओं को बताया, ‘यह आग की घटना रात करीब 8:15 बजे ऋतुराज होटल के परिसर में हुई. चौदह शव बरामद किए गए हैं और टीमों ने कई लोगों को बचाया है.’ उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और बचाव अभियान अभी भी जारी है. आगे की जांच चल रही है. जांच के लिए एक विशेष टीम भी बनाई गई है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.’

बुधवार की सुबह सिंहचलम मंदिर में नवनिर्मित दीवार गिरने से नौ श्रद्धालुओं के मारे जाने की आशंका है और कई अन्य घायल हो गए. यह घटना वार्षिक चंदनोत्सवम उत्सव के दौरान हुई. 300 रुपये की टिकट वाली कतार के पास स्थित यह दीवार उस समय ढह गई जब श्रद्धालु भगवान वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी के निजरूप दर्शनम का इंतजार कर रहे थे.

Location :

Kolkata,West Bengal

First Published :

April 30, 2025, 07:20 IST

homenation

आंध्र में नरसिंह मंदिर में 9 भक्तों की जान गई, तो कोलकाता में 14 लोगों की मौत

Read Full Article at Source