Live now
Last Updated:April 30, 2025, 11:34 IST
India-Pakistan Tension LIVE: पहलगाम में निर्दोष हिन्दू पर्यटकों के नरसंहार के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव का माहौल है. भारत ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि हमला करने वालों और उन्हें संरक्षण देने वाल...और पढ़ें

पहलगाम अटैके बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बेहद सख्त कर दी गई है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. (फोटो: पीटीआई)
India-Pakistan Tension LIVE: पहलगाम की बैसरन घाटी में निर्दोष हिन्दू पर्यटकों की हत्या के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच का संबंध काफी तनावपूर्ण हो गया है. पीओके में पाकिस्तान ने जवानों का जमावड़ा लगाना शुरू कर दिया है. बर्बर नरसंहार के बाद भारत के गुस्से को देखते हुए पाकिस्तान में खलबली मची हुई है. पाकिस्तानी मंत्री खुलेआम यह कहते हुए पाए जा रहे हैं कि भारत हमला कर सकता है. शाहबाज शरीफ की सरकार अमेरिका और चीन जैसे देशों से हस्तक्षेप करने और तनाव को करने में मदद की अपील भी कर रहा है. दूसरी तरफ, भारत ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षाबलों को खुली छूट दे दी है. पहलगाम नरसंहार के बाद मोदी कैबिनेट की आज यानी 30 अप्रैल 2025 को अहम बैठक होने वाली है, जिसमें कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. बुधवार को ही कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की भी अहम बैठक होने वाली है. इसमें मौजूदा हालात और आगे उठाए जाने वाले कदम को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार को समर्थन देने की बात दोहराई. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान दुश्मनी चाहता है तो हम तैयार हैं. फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘हम लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरा समर्थन देने की बात कही है, इसके बाद हमारे साथ कोई सवाल नहीं होना चाहिए. पीएम मोदी जो करना चाहें, वो करें.’ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की तरफ से न्यूक्लियर हमले की धमकी देने के सवाल पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘हमारे पास भी न्यूक्लियर पावर है, उनसे पहले है. मुझे वाजपेयी की याद आती है. जब मैं पोखरण उनके साथ गया था, तो उन्होंने कहा था कि हम कभी भी इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे. जब तक कोई और हम पर पहला हमला नहीं करेगा, हिंदुस्तान ने कभी भी पहले आक्रमण नहीं किया है. हमेशा वही से हुआ है और हमने उसका जवाब दिया है. आज भी हम इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे, लेकिन अगर वे इसका इस्तेमाल करते हैं, तो हमारे पास भी यह है. भगवान करे कि ऐसी बात न आए.’
कांग्रेस की अपनी पार्टी के नेताओं को नसीहत
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हो रही बयानबाजी के बीच कांग्रेस ने अपने नेताओं को सर्कुलर जारी किया है. कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को कहा है कि पार्टी लाइन से हटकर कोई भी बयान नहीं दें. आतंकी हमले को लेकर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कांग्रेस ने अपने नेताओं को कहा कि वे केवल कांग्रेस कार्यसमिति की 24 अप्रैल को संपन्न हुई बैठक में पारित आधिकारिक प्रस्ताव के अनुरूप ही सार्वजनिक बयान दें. पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी आधिकारिक संदेश में कहा गया है कि यह समय एकता, परिपक्वता और जिम्मेदारी के साथ राष्ट्र के साथ खड़े होने का है. कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट किया है कि कांग्रेस कार्यसमिति प्रस्ताव ही इस संवेदनशील मुद्दे पर पार्टी की एकमात्र सार्वजनिक अभिव्यक्ति होगी.
India-Pakistan Tension LIVE: पीएम आवास पर सीसीएस की बैठक शुरू
भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव: पीएम आवास पर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) की बैठक शुरू हो चुकी है. इसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सेना के तीनों अंगों के चीफ भी मौजूद हैं.
India-Pakistan Tension LIVE: पीएम आवास पर सीसीएस की बैठक शुरू
भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव: पीएम आवास पर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) की बैठक शुरू हो चुकी है. इसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सेना के तीनों अंगों के चीफ भी मौजूद हैं.
India-Pakistan Tension LIVE: पीएम आवास पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह
भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज कई अहम बैठक होने वाली है. सबसे पहले कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक होगी. इसमें हिस्सा लेने के लिए गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पीएम आवास पहुंच चुके हैं. वहीं, अन्य मंत्रियों के आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है.
India-Pakistan Tension LIVE: हाशिम मूसा 6 हमलों में साजिश
भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर खूफिया एजेंसियों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई. पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा पिछले कुछ सालों में कश्मीर में 6 बड़े आतंकवादी हमलों में शामिल रहा है. वह 3 प्रमुख साजिशकर्ता में से एक है, इसीलिए उसके ऊपर जम्मू कश्मीर पुलिस ने रखा है 20 लाख का इनाम. मूसा कश्मीर में अक्टूबर 2024 में गांदरबल गगनगीर हमले में शामिल था इसमें छह गैर-स्थानीय लोग और एक डॉक्टर मारे गए थे. इसके अलावा इसकी भूमिका बारामूला के बुटा पथरी में हुए हमले में भी थी, जिसमें दो सेना के जवान और दो सेना के पोर्टर शहीद हो गए थे.
India-Pakistan Tension LIVE: जैसलमेर बॉर्डर पर बंकर तैयार
भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव: भारत-पाकिस्तान में युद्ध जैसे हालात को देखते हुए राजस्थान के सीमावर्ती जैसलमेर में स्थानीय लोगों ने खुद को सुरक्षित करने की तैयारियों में जुट गए हैं. पहलगाम हमले का पाकिस्तान को मुंहतोड़ जबाब की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. पश्चिम सीमा पर जैसलमेर बॉर्डर क्षेत्र में बंकरों को तैयार किया जा रहा है. पुराने बंकर की छतें ठीक की जा रही हैं. सीमेंट बंकरों को बाहर और अंदर मजबूत किया जा रहा है. बॉर्डर पर जीरो लाइन पर फ्रंट पर बीएसएफ तैनात हैं. जैसे ही भारत कार्रवाई करेगा पाकिस्तान को मुंहतोड़ जबाब के लिए फ्रंट पोजिशन पर बीएसएफ के साथ सेना की स्ट्राइक कोर के जवान मोर्चा पर आ जाएंगे. जैसलमेरसीमा पर भारतीय सेना और बीएसएफ की मोर्चाबंदी इतनी मजबूत है कि पाकिस्तानी सेना की रूह कांप जाएगी.
India-Pakistan Tension LIVE: टीआरएफ रच रहा एक और हमले की साजिश
भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव: पिछले हफ़्ते पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद खुफिया एजेंसियों ने एक और इनपुट जारी किया है, जिसमें दावा किया गया है कि द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) एक नए हमले की साजिश रच रहा है. इसे देखते हुए विभिन्न इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और ज़्यादा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर निगरानी रखी जा रही है. संवेदनशील इलाकों में क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) तैनात की गई हैं. कश्मीर में तैनात एक सीनियर अधिकारी के अनुसार, ताज़ा इनपुट से संकेत मिलता है कि आतंकवादी कश्मीरी पंडितों, प्रवासी मज़दूरों या यहां तक कि सुरक्षा बलों के जवानों को भी निशाना बना सकते हैं.
India-Pakistan Tension LIVE: अखनूर के परगवाल सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन, दिख रही पाकिस्तान की बौखलाहट
भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव: पाकिस्तान की नापाक हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ने सीज़फायर का उल्लंघन किया है. अखनूर सेक्टर के परगवाल इंटरनेशनल बॉर्डर पर मंगलवार रात पाकिस्तान की ओर से सीज़फायर का उल्लंघन किया गया. जिसकी झलक उसकी इन कारगुजारियों में साफ देखी जा सकती है. भारत की मजबूत विदेश नीति और सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की चौकसी से बौखलाया पाकिस्तान अब छुपकर वार करने की कोशिश कर रहा है. परगवाल रणनीतिक दृष्टि से बेहद संवेदनशील है और चेनाब नदी के किनारे स्थित है. सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
India-Pakistan Tension LIVE: UN महासचिव गुटेरेस ने की विदेश मंत्री जयशंकर से बात
भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मुहम्मद शहबाज शरीफ से फोन पर बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के लिए न्याय और जवाबदेही सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने यह जानकारी दी. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. गुटेरेस ने इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे कानूनी तरीकों से हल करने की वकालत की. दुजारिक ने बताया कि गुटेरेस ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर गहरी चिंता जताई और कहा कि दोनों देशों के बीच टकराव से बचना जरूरी है, क्योंकि यह दोनों देशों और वैश्विक स्तर पर विनाशकारी परिणाम ला सकता है.
India-Pakistan Tension LIVE: 'और कितना गिरोगे...', गब्बर ने बूम-बूम अफरीदी को दिया करारा जवाब
भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव: पहलगाम हमले के बाद बयानबाजी का दौर लगातार जारी है. पिछले दिनों शाहिद अफरीदी का एक वीडियो वायरल हुआ था. अब इंडियन क्रिकट के गब्बर शिखर धवन ने बूम-बूम शाहिद अफरीदी को करारा जवाब दिया है. शिखर ने कहा- और कितना गिरोगे. इस तरह शिखर धवन ने पाकिस्तानी शाहिद अफरीदी को औकात दिखा दी. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्तों में और तल्खी आ चुकी है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को शिखर धवन ने लताड़ लगाई है.
India-Pakistan Tension LIVE: मुझे उम्मीद है कि सरकार इस बार ठोस कदम उठाएगी- जावेद अख्तर
भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव: बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने कहा, ‘वहां (पाकिस्तान) की सत्ता कहती है कि इसमें उनका कोई हाथ नहीं था. क्या यह विश्वास करने लायक है कि ऐसे लोग यहां आए, ऐसा किया और अब वे कहां चले गए? यह कहना कि उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है, यह बात यकीन करने लायक नहीं है. वे क्या कर रहे हैं? इससे आपको क्या मिलेगा? आप बेकसूर पर्यटकों को गोली मार रहे हैं. मुझे समझ में नहीं आता कि इससे आपको क्या मिलेगा? ऐसा होता है, हम कुछ दिन इस बारे में बात करते हैं और फिर भूल जाते हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि इस बार सरकार कोई ठोस कदम उठाएगी कि पाकिस्तान की सत्ता को बताया जाए कि ऐसा नहीं होगा.’
India-Pakistan Tension LIVE: पाकिस्तान दुश्मनी चाहता है तो हम तैयार हैं : फारूक अब्दुल्ला
भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार को समर्थन देने की बात दोहराई. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान दुश्मनी चाहता है तो हम तैयार हैं. फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘हम लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरा समर्थन देने की बात कही है, इसके बाद हमारे साथ कोई सवाल नहीं होना चाहिए। पीएम मोदी जो करना चाहें, वो करें.’ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की तरफ से न्यूक्लियर हमले की धमकी देने के सवाल पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘हमारे पास भी न्यूक्लियर पावर है, उनसे पहले है. मुझे वाजपेयी जी की याद आती है. जब मैं पोखरण उनके साथ गया था, तो उन्होंने कहा था कि हम कभी भी इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे. जब तक कोई और हम पर पहला हमला नहीं करेगा. हिंदुस्तान ने कभी भी पहले आक्रमण नहीं किया है. हमेशा वहीं से हुआ है और हमने उसका जवाब दिया है. आज भी हम इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे, लेकिन अगर वे इसका इस्तेमाल करते हैं, तो हमारे पास भी यह है. भगवान करे कि ऐसी बात न आए.’
India-Pakistan Tension LIVE: सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक
भारत-पाकिस्तान तनाव लाइव: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए नरसंहार के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल की पहली बैठक आज बुधवार (30 अप्रैल) को होगी. पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर हिन्दू पर्यटक थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे बैठक बुलाई गई है. इसके साथ साथ आज सुरक्षा मामलों की समिति CCS की भी बैठक होगी. पिछले सप्ताह केंद्रीय मंत्रिमंडल की कोई बैठक नहीं हुई और केवल सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक 23 अप्रैल को हुई थी, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की गई थी. सीसीएस की बैठक के बाद भारत ने पिछले बुधवार को पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को कम करने समेत कई कदमों की घोषणा की थी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 30, 2025, 08:03 IST