शरीर पर क्रॉस का निशान...लेडी डॉक्टर के साथ क्या हुआ? कहां है आरोपी क्लर्क?

4 hours ago

Last Updated:April 30, 2025, 11:59 IST

Dr Bhawna Yadav Murder Case: हरियाणा के हिसार में एक लेडी डॉक्टर के कत्ल की गुत्थी पुलिस को सुलझानी है. 23 साल की महिला डॉक्टर दिल्ली से हिसार कैसे पहुंची इस सवाल की तलाश की जा रही है. आरोपी क्लर्क फरार है.

शरीर पर क्रॉस का निशान...लेडी डॉक्टर के साथ क्या हुआ? कहां है आरोपी क्लर्क?

हरियाणा के हिसार में लेडी डॉक्टर के कत्ल की गुत्थी उलझी हुई है.

हिसार. हरियाणा के हिसार में महिला डॉक्टर की हत्या मामले में राजस्थान में जीरो एफआईआर दर्ज होने के बाद अब स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अहम बात है कि इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश अब शुरू हो गई है. पूरा मामले में कई सवाल उठ रहे हैं.

दरअसल, राजस्थान के जयपुर के बहरोड़ की 25 वर्षीय एमबीबीएस डॉक्टर भावना यादव की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई थी. इस हत्याकांड में जयपुर से जीरो एफआईआर हिसार पुलिस के पास पहुंचने के बाद दो टीमों का गठन किया गया है. इस मामले में मुख्य आरोपी उदेश यादव की तलाश की जा रही है.

दरअसल, अस्पताल में पीडि़ता को एडमिट करवाने आए उदेश यादव का वीडियो भी सामने आया है. इसमें नजर आ रहा है कि उदेश यादव पीडि़ता के साथ पैदल चलकर ही अस्पताल में दाखिल हुआ है. वीडियो में नजर आ रहा है कि लड़की की बॉडी पर कंबल लपेटा गया है और आग बुझाने के लिए पानी डालने से उसका शरीर भी गीला है, जिससे पानी टपक रहा है. वीडियो में ये भी नजर आ रहा है उदेश यादव के साथ एक और लड़का भी है. लड़की को एडमिट करवाने के बाद उदेश और दूसरा लड़का आपस में बात भी करते हैं और उदेश कई बार फोन पर भी बात कर रहा है.

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उदेश यादव परेशान होकर इधर-उधर घूम रहा है. डा. भावना की मौत के मामले में जांच खुद जिला पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन और डीएसपी तनुज शर्मा के नेतृत्व में की जा रही है. पुलिस एफएसएल टीम को हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के उस फ्लैट में भेजा गया है, जहां विश्वविद्याालय का क्लर्क उदेश यादव रह रहा था. फ्लैट को सील कर दिया गया है और वहां से जलने के कुछ अवशेष भी बरामद किए गए हैं.  मतलब की ये साफ हो गया है कि घटना उदेश यादव के फ्लैट में ही हुई है.

मुख्य आरोपी और डॉ. भावना को अस्पताल में एडमिट कराने वाला उदेश यादव फिलहाल फरार है और परिजनों ने शक जताया है कि वो नेपाल या अन्य जगहों पर छिप सकता है. परिवार ने आरोपी को राजनीतिक और पुलिस संरक्षण मिलने का भी आरोप लगाया है. डीएसपी तरुण शर्मा ने बताया कि इस मामले में मृतका की मां की शिकायत पर उदेश यादव नाम के व्यक्ति पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना स्थल से कुछ सामान कब्जे में लिया गया है, जिसमें पेट्रोल की एक बोतल भी शामिल है. भावना और उदेश की रिश्तेदारी थी और वह लेडी डॉक्टर चचेरी बहन का देवर है.आरोपी उदेश चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में क्लर्क के पोस्ट पर तैनात था

जली हुई हालात में लाए थे आरोपी

उधर, सोनी बर्न अस्पताल हिसार के संचालक डॉ. सुनील सोनी ने बताया कि 24 अप्रैल को सुबह 9 से साढ़े नौ बजे के बीच में डा. भावना को उदेश यादव नाम का युवक जली अवस्था में लेकर पहुंचा था और भावना 80 प्रतिशत के आसपास जली हुई थी. इसकी उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और परिजनों को भी पता लगा तो वो हिसार आकर उसे इलाज के लिए जयपुर ले गए.

हिसार से घटनास्थल पर कैसे पहुंची भावना

डा. भावना की मां गायत्री देवी ने इसे सुनियोजित हत्या बताया है. उनका कहना है कि उनकी बेटी को पेट पर धारदार हथियार से गोदने के बाद उस पर कैमिकल डालकर जलाया गया. जयपुर के एसएमएस थाना प्रभारी के मुताबिक, भावना के शरीर पर धारदार हथियार से क्रॉस के निशान बनाए गए थे. भावना की मां के अनुसार उनकी बेटी जयपुर से दिल्ली पेपर देने के लिए 21 अप्रैल को गई थी और दो दिन अपनी छोटी बहन के पास रुकने के बाद वहां से निकल गई थी, वो हिसार कैसे पहुंची, इसकी जानकारी नहीं है. उदेश यादव ने हीं फोन करके बेटी के जलने की सूचना दी थी. उसी ने उनकी बेटी का कत्ल किया है। पुलिस ने डा. भावना की मां की शिकायत पर ही हत्या का केस दर्ज किया है.बताया ये भी जा रहा है कि आरोपी और मृतका पहले से एक दूसरे को जानते थे. गौरतलब है कि भावना ने फिलीपींस से डॉक्टरी की पढ़ाई की थी और वह यहां पर टेस्ट की तैयारी कर रही थी और इसलिए दिल्ली आती थी.

डॉ. भावना की मौत के मामले में पुलिस को इस केस में कई सवालों के जवाब तलाशने हैं जैसे भावना दिल्ली से हिसार कैसे पहुंची, अपराध कब और किसने किया? क्या इस हत्या के पीछे कोई गहरी साजिश है? इन सबका जवाब पुलिस की जांच और आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही सामने आ सकेगा.

Location :

Hisar,Hisar,Haryana

First Published :

April 30, 2025, 11:55 IST

homeharyana

शरीर पर क्रॉस का निशान...लेडी डॉक्टर के साथ क्या हुआ? कहां है आरोपी क्लर्क?

Read Full Article at Source