2 दिन दिल्ली में नहीं रहेंगे PM मोदी, कहां जाएंगे, क्या करेंगे? जानिए सब

4 hours ago

PM Modi News: प्रधानमंत्री दो दिन के लिए राजधानी दिल्ली से बाहर रहेंगे. 1 और 2 मई को पीएम मोदी महाराष्ट्र, केरल और आंध्र प्रदेश जाएंगे. प्रधानमंत्री मुंबई में एक बड़े कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. इसका नाम वर्ल्ड ऑडियो विजुअल और एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) है. इस कार्यक्रम में 25 देशों के मंत्री भी आएंगे. भारत पहली बार इतने सारे देशों के साथ मिलकर मीडिया पर बात करेगा.

प्रधानमंत्री मोदी केरल जाएंगे. वहां वह विजिनजम में एक नया बंदरगाह देश को समर्पित करेंगे. यह बंदरगाह बहुत गहरा है और यहां बड़े जहाज आ सकते हैं. यह भारत का पहला ऐसा बंदरगाह है जो सिर्फ कंटेनर जहाजों के लिए बना है. प्रधानमंत्री आंध्र प्रदेश के अमरावती भी जाएंगे. वहां वह 58,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की विकास योजनाओं की शुरुआत करेंगे. कुछ योजनाओं का उद्घाटन करेंगे और कुछ की नींव रखेंगे.

पढ़ें- Pahalgam Attack: पहलगाम अटैक में बड़ा खुलासा, जांच में NIA को मिल गए अहम सुराग, रडार पर ये 15 ओवरग्राउंड वर्कर्स

देश को सौंपेंगे कई परियोजनाएं
प्रधानमंत्री आंध्र प्रदेश में सड़कों और रेलवे की कुछ नई योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे और कुछ की शुरुआत करेंगे. इससे उस इलाके में आना-जाना आसान हो जाएगा. पीएम मोदी 1 और 2 मई को महाराष्ट्र, केरल और आंध्र प्रदेश जाएंगे. वह 1 मई को मुंबई में सुबह करीब 10:30 बजे WAVES 2025 का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद 2 मई को सुबह करीब 10:30 बजे वह केरल के विजिनजम बंदरगाह को देश को सौंपेंगे. वहां वह लोगों से भी बात करेंगे.

फिर वह आंध्र प्रदेश जाएंगे. दोपहर करीब 3:30 बजे अमरावती में वह बहुत सारी विकास योजनाओं की नींव रखेंगे, कुछ का उद्घाटन करेंगे और उन्हें देश को समर्पित करेंगे. वह एक सभा को भी संबोधित करेंगे.

महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर जाएंगे. वहां WAVES 2025 नाम का एक बड़ा कार्यक्रम होगा. यह भारत का पहला वर्ल्ड ऑडियो विजुअल और एंटरटेनमेंट समिट है. इसका मतलब है कि यह फिल्म, टीवी और मनोरंजन से जुड़ा कार्यक्रम है. इसकी टैगलाइन है “क्रिएटर्स को जोड़ना, देशों को जोड़ना”. इसका मकसद है कि भारत दुनिया में मीडिया, मनोरंजन और नई टेक्नोलॉजी का बड़ा केंद्र बने. इस कार्यक्रम में दुनिया भर के कलाकार, नए बिज़नेस, बड़े उद्योग के लोग और सरकार के अधिकारी शामिल होंगे.

WAVES की क्या है खासियत
PIB के अनुसार प्रधानमंत्री चाहते हैं कि हम अपनी कला, तकनीक और हुनर का इस्तेमाल करके अच्छा भविष्य बनाएं. इसलिए यह WAVES कार्यक्रम फिल्मों, ओटीटी (जैसे नेटफ्लिक्स), गेमिंग, कॉमिक्स, डिजिटल मीडिया, AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), और नई तकनीकों को एक साथ लाएगा. इससे पता चलेगा कि भारत में मीडिया और मनोरंजन में कितनी ताकत है. WAVES का लक्ष्य है कि 2029 तक यह बाजार 50 बिलियन डॉलर का हो जाए. इससे दुनिया के मनोरंजन बाजार में भारत की पहचान और बढ़ेगी.

पहली बार ग्लोबल मीडिया डायलॉग की मेजबानी करेगा देश
WAVES 2025 में एक और खास बात होगी. भारत पहली बार ग्लोबल मीडिया डायलॉग (GMD) की मेजबानी करेगा. इसमें 25 देशों के मंत्री शामिल होंगे. यह भारत के लिए बहुत बड़ी बात है. इस कार्यक्रम में WAVES बाजार भी होगा. यह एक ऑनलाइन बाजार जैसा होगा. इसमें बहुत सारे खरीदने वाले और बेचने वाले होंगे. इसका मकसद है कि देश और दुनिया के खरीदार और विक्रेता आपस में मिल सकें और व्यापार कर सकें.

प्रधानमंत्री ‘क्रिएटोस्फीयर’ भी जाएंगे. वहां वह उन कलाकारों से बात करेंगे जिन्हें ‘क्रिएट इन इंडिया चैलेंज’ में चुना गया था. यह चैलेंज करीब एक साल पहले शुरू हुआ था और इसमें एक लाख से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था.

WAVES 2025 में 90 से ज्यादा देशों के 10,000 से ज्यादा लोग आएंगे. इनमें 1,000 कलाकार, 300 से ज्यादा कंपनियां और 350 से ज्यादा नए बिज़नेस शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में 42 बड़े सेशन, 39 छोटे सेशन और 32 क्लास होंगी. इनमें टीवी, मनोरंजन, गेमिंग, फिल्म और डिजिटल मीडिया जैसे कई विषयों पर बात होगी.

केरल में इन परियोजनाओं को देश को समर्पित करेंगे PM
प्रधानमंत्री विजिनजम में एक नया बंदरगाह देश को समर्पित करेंगे. इसे बनाने में 8,900 करोड़ रुपये लगे हैं. यह भारत का पहला ऐसा बंदरगाह है जो सिर्फ कंटेनर जहाजों के लिए बना है. यह भारत के समुद्री व्यापार में एक बड़ा बदलाव लाएगा. यह ‘विकसित भारत’ के सपने का हिस्सा है.

विजिनजम पोर्ट बहुत ही खास जगह पर बना है. यह भारत के लिए बहुत जरूरी है. इससे भारत दुनिया के साथ व्यापार और अच्छे से कर पाएगा. सामान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना आसान होगा. अब हमें दूसरे देशों के बंदरगाहों पर ज्यादा निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. यह बंदरगाह बहुत गहरा है और दुनिया के सबसे व्यस्त समुद्री रास्तों के पास है. इससे भारत का व्यापार और मजबूत होगा.

आंध्र प्रदेश में क्या करेंगे PM?
पीएम मोदी अमरावती में 58,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे और कुछ की नींव रखेंगे. वह आंध्र प्रदेश में 7 नेशनल हाईवे की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इनमें सड़कों को चौड़ा करना और पुल बनाना शामिल है. इससे सड़कें सुरक्षित होंगी, लोगों को रोजगार मिलेगा और तिरुपति जैसे धार्मिक जगहों पर जाना आसान होगा.

प्रधानमंत्री रेलवे की कुछ योजनाओं को भी देश को समर्पित करेंगे. इससे रेल से आना-जाना और सामान ले जाना आसान हो जाएगा. इनमें बुग्गनापल्ले और पन्यम स्टेशनों के बीच रेल लाइन को डबल करना और विजयवाड़ा में तीसरी रेल लाइन बनाना शामिल है. प्रधानमंत्री 6 नेशनल हाईवे की योजनाओं और एक रेलवे योजना की नींव भी रखेंगे. इनमें सड़कों को चौड़ा करना, एलिवेटेड कॉरिडोर और पुल बनाना शामिल है. इससे लोगों को आने-जाने में आसानी होगी, ट्रैफिक कम होगा और सामान जल्दी पहुंचेगा. गुन्टकल में एक नया रेलवे पुल बनने से मालगाड़ियों को आसानी होगी और जंक्शन पर भीड़ कम होगी.

प्रधानमंत्री कई और योजनाओं की नींव रखेंगे. इनमें विधानसभा, हाईकोर्ट, सरकारी दफ्तर और 5,200 से ज्यादा घरों का निर्माण शामिल है. इस पर 11,240 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च आएगा. इसमें अच्छी सड़कें और बाढ़ से बचाव के काम भी शामिल हैं. 320 किलोमीटर की अच्छी सड़कें बनेंगी और बाढ़ से बचाव के लिए नए सिस्टम बनेंगे. इस पर 17,400 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होगा. जमीन को मिलाकर बनाई जा रही योजनाओं में 1,281 किलोमीटर सड़कें बनेंगी. इनमें साइकिल ट्रैक और दूसरी सुविधाएं भी होंगी. इस पर 20,400 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च आएगा.

प्रधानमंत्री आंध्र प्रदेश के नागयालंका में 1,460 करोड़ रुपये की लागत से एक मिसाइल टेस्टिंग सेंटर की नींव भी रखेंगे. इसमें मिसाइल लॉन्च करने की जगह और दूसरी जरूरी चीजें होंगी. इससे देश की सुरक्षा और मजबूत होगी. प्रधानमंत्री विशाखापत्तनम के मधुरवाड़ा में पीएम एकता मॉल की नींव भी रखेंगे. इसका मकसद है देश को एक रखना, ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देना, हर जिले के खास उत्पादों को बढ़ावा देना, रोजगार पैदा करना और गांव के कारीगरों को मजबूत करना. इससे देश में बने सामान की बिक्री बढ़ेगी.

Read Full Article at Source