'मोदी सरकार कराएगी जाति जनगणना, कांग्रेस ने सिर्फ फायदे किए जाति सर्वे करवाया'

5 hours ago

Last Updated:April 30, 2025, 16:32 IST

'मोदी सरकार कराएगी जाति जनगणना, कांग्रेस ने सिर्फ फायदे किए जाति सर्वे करवाया'

केंद्र सरकार ने कहा कि वह जाति जनगणना कराएगी. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. केंद्र सरकार जाति जनगणना करवाएगी और यह आनेवाले जनगणना में ही होगा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कैबिनेट ब्रीफिंग में इसकी जानकारी दी. उन्होंने जाति जनगणना को लेकर पहले की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने हमेशा जाति जनगणना का विरोध किया है.

अश्विनी वैष्णव ने कहा, “1947 के बाद से कांग्रेस ने जाति जनगणना नहीं की है. कांग्रेस ने यूपीए सरकार में जाति जनगणना की जगह जाति सर्वे कराया. कई राज्यों ने राजनीतिक दृष्टि से जाति सर्वे किया है. जाति की जनगणना मूल जनगणना में ही सम्मिलित होनी चाहिए.”

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजनीतिक मामलों की कैबिनेट ने फैसला लिया है कि जाति की जनगणना को आने वाले जनगणना में सम्मिलित करके किया जाए.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 30, 2025, 16:14 IST

homenation

'मोदी सरकार कराएगी जाति जनगणना, कांग्रेस ने सिर्फ फायदे किए जाति सर्वे करवाया'

Read Full Article at Source