परेशानी भरी हो सकती आपकी फ्लाइट, IGI एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी, जानें मामला

4 hours ago

Last Updated:April 30, 2025, 15:14 IST

Delhi IGI Airport News: दिल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट से आज आपकी फ्लाइट थोड़ा परेशानी भरी हो सकती है. एयरपोर्ट ऑपरेटर और एटीसी ने इस बाबत एक एडवाइजरी भी जारी की है. पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें आगे...

परेशानी भरी हो सकती आपकी फ्लाइट, IGI एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी, जानें मामला

(फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

दिल्‍ली एयरपोर्ट और एटीसी ने जारी की एडवाइजरी.दिल्‍ली एयरपोर्ट से फ्लाइट ऑपरेशन हो सकती है प्रभावित.डायल ने पैसेंजर्स को एयरलाइंस से संपर्क में रहने को कहा.

Delhi IGI Airport News: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आज आपकी उड़ान थोड़ा परेशानी भरी हो सकती है. दिल्‍ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) की तरफ से एक बाबत एक एडवाइजरी भी जारी की गई है. इस एडवाइजरी में दोनों ऑर्गेनाइजेशन ने मौजूद परिस्थितियों के चलते फ्लाइट्स में देरी होने की आशंका जताई है.

दरअसल, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने पैसेंजर एडवाइजरी जारी करते हुए बताया है कि बदलते मौसम और हवा की दिशा में हुए परिवर्तन के कारण आज सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक एयर ट्रैफिक फ्लो मैनेजमेंट (ATFM) लागू किया जाएगा. इस दौरान उड़ानों के आगमन पर विशेष नियंत्रण रहेगा, ताकि सभी ऑपरेशन सुरक्षित तरीके से पूरे हो सकें.

एयरपोर्ट ऑपरेटर डायल ने स्पष्ट किया है कि यह कदम पूरी तरह पैसेंजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. यह व्यवस्था इंटरनेशनल मानकों और नियमों के अनुसार लागू की जा रही है. पैसेंजर एडवाइजरी में कहा गया है कि फ्लाइट अपनी फ्लाइट्स की स्थिति जानने के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क बनाए रखें.

हवा की दिशा में बदलाव बना देरी का कारण
दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास की एयर फ्लो में बदलाव के कारण प्‍लेन्‍स की लैंडिंग और टेकऑफ पर असर पड़ा है. इस प्रकार की परिस्थिति में पायलटों और एयर ट्रैफिक कंट्रोल को अधिक सावधानी बरतनी होती है, जिससे कुछ उड़ानों में देरी हो सकती है. विशेषज्ञों के अनुसार, हवा की दिशा और स्‍पीड में बदलाव फ्लाइट ऑपरेशन लैंडिंग के समय को प्रभावित कर सकता है.

सिर्फ आगमन वाली उड़ानों पर असर
एयरपोर्ट ऑफिसल्‍स ने बताया कि यह प्रतिबंध केवल आगमन वाली उड़ानों पर लागू होगा. प्रस्थान और अन्य एयरपोर्ट ऑपरेशन जैसे सुरक्षा जांच, बोर्डिंग, रनवे और टर्मिनल की सुविधाएं सामान्य रूप से चालू रहेंगी. एयरपोर्ट के तीनों रनवे भी पूरी तरह ऑपरेशन में हैं.

एयरलाइंस पैसेंजर्स को भेज रही हैं जानकारी
विभिन्न एयरलाइनों ने पैसेंजर्स को एसएमएस और ईमेल के माध्यम से सूचित करना शुरू कर दिया है. साथ ही, एयरलाइंस के हेल्पडेस्क और मोबाइल ऐप पर भी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है. पैसेंजर्स को सलाह दी गई है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जरूर जान लें.

पैसेंजर्स की सुविधा के लिए एयरपोर्ट पर खास व्यवस्था
दिल्ली एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स की सहूलियत के लिए अतिरिक्त स्टाफ तैनात किए गए हैं. इंफार्मेशन काउंटर्स पर तैनात स्‍टाफ को निर्देश दिए गए हैं कि वे पैसेंजर्स को देरी से जुड़ी जानकारी और विकल्पों के बारे में सहायता करें. इसके अलावा, एयरपोर्ट पर नियमित एनाउंसमेंट भी की जा रही हैं.

पैसेंजर्स की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता
एयरपोर्ट ऑपरेटर डायल ने कहा है कि पैसेंजर्स की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए यह कदम एहतियातन उठाया गया है. मौसम में आए बदलाव के कारण विमानों की आवाजाही को नियंत्रित करने की आवश्यकता पड़ी है.

एक नजर में समझें पैसेंजर एडवाइजरी
• आगमन वाली उड़ानों में 10:30 बजे से 2:30 बजे तक देरी हो सकती है.
• मौसम और हवा की दिशा में बदलाव के कारण यह फैसला लिया गया है.
• बाकी सभी ऑपरेशन सामान्य रूप से चल रहे हैं.
• पैसेंजर्स को अपनी एयरलाइन से संपर्क में रहने की सलाह दी गई है.

First Published :

April 30, 2025, 15:14 IST

homenation

परेशानी भरी हो सकती आपकी फ्लाइट, IGI एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी, जानें मामला

Read Full Article at Source