Last Updated:April 30, 2025, 13:07 IST
Pahalgam Attack: पहलगाम हमलों के बाद से पाकिस्तानी आर्मी का नापाक हरकत सामने आ रहा है. सीमा पार से लगातार छठवें दिन भी गोलीबारी हो रही है. भारतीय सेनाओं ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है. मगर, सवाल खड़ा होता है कि क्...और पढ़ें

सीमा पार से पाकिस्तान लगातार फायरिंग क्यों कर रहा है.
Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सरकार और सेना की नींद उड़ी हुई है. उनका भय साफ तौर पर दिख रहा है. पाकिस्तानी सेना लगातार इंटरनेशन बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन कर रही है. मगर भारतीय सेना भी कम नहीं, उनका मुंहतोड़ जवाब दे रही है. मगर, बड़ा सवाल यह है कि आखिर पाकिस्तान ऐसा क्या कर रहा है. क्या उनकी रातें खौफ में गुजर रही हैं. या फिर किसी नई साजिश की चाल है. अंतरराष्ट्रीय सीमा (एलओसी) पर पाकिस्तान बिना किसी हरकत के भी रातों में गोलियां चला रहा है. उसे ये खौफ सता रहा है कि भारत किसी भी समय सीमा पर अटैक कर सकती है, या फिर कुछ और ही है.
दरअसल, पहलगाम में हिंदुओं के नरसंहार के भारत सरकार पलटवार की तैयारी में है. जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर कई स्थानों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी कर रह है. हालांकि, भारत की सेना भी कम नहीं, उनके हर फायरिंग के तिगुना-चौगुना जवाब दे रही है. दरअसल, राजौरी के नौशेरा और सुंदरबनी सेक्टर, जम्मू के अखनूर और परगवाल सेक्टर और बारामुला और कुपवाड़ा के कई हिस्सों में पिछले कई दिनों से लगातार गोलीबारी हो रही है. वह भी रात को.
हमले की डर या फिर कोई और बात
पाकिस्तानी आर्मी पहलगाम हमले के बाद से खौफ में जी रही है. उनको डर है इंडियन आर्मी रात में किसी भी वक्त हमला कर सकती है. मगर, बात इतनी छोटी भी नहीं हो सकती है क्योंकि पाकिस्तान के नापाक हरकत किसी से छिपा नहीं. पहलगाम में हिंदुओं के नरसंहार के बाद से उस पार से लगातार फायरिंग हो रही है. भारत के हमले का डर होगा, मगर ये भी हो सकता है कि वह भारत के खिलाफ किसी प्रकार की साजिश कर रही हो. क्या पता सीमा पार से दहशतगर्दों को भारत की सीमा में प्रवेश कराने की उनकी साजिश हो.
घेरने की तैयारी
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान लगातार एलओसी पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. बैसरन में आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर लोगों की हत्या की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की धरती से ऐलान में कहा था कि आतंकियों को मिटा देंगे. पहलगाम हमले के बाद से भारत लगातार रणनीतिक रूप से पाकिस्तान पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है. तीनों सेनाओं की बैठक पीएम मोदी अगुवाई में की गई. वहीं पहलगाम हमले के बाद से सीसीए, सीसीपीए, सीसीईए और कैबिनेट की बैठक की जा रही है.
Location :
Pahalgam,Anantnag,Jammu and Kashmir
First Published :
April 30, 2025, 13:07 IST