Last Updated:April 30, 2025, 12:14 IST
Most Expensive Airports : क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे महंगा एयरपोर्ट कौन सा है. इस एयरपोर्ट पर खाने-पीने की चीजें इतनी महंगी हैं कि आप यहां खाने की सोच भी नहीं सकते हैं.

इंस्ताम्बुल एयरपोर्ट पर खाने-पीने की चीजें सबसे महंगी मिलती हैं.
हाइलाइट्स
इस्तांबुल एयरपोर्ट पर सबसे महंगा सामान मिलता है.वॉशिंगटन इंटरनेशनल एयरपोर्ट की फीस सबसे महंगी है.इस्तांबुल एयरपोर्ट पर एक केला 565 रुपये का मिलता है.नई दिल्ली. एयरपोर्ट पर तो आपने भी महंगी चीजें खरीदी होंगी. कहीं 200 रुपये लीटर पानी बिक रहा है तो कहीं 400 रुपये की कॉफी मिल रही. वैसे तो ऐसे हालात आपको अमूमन सभी एयरपोर्ट पर दिख जाएंगे, लेकिन अगर बात की जाए दुनिया के सबसे महंगे एयरपोर्ट की तो ज्यादातर लोगों का जवाब अमेरिका या यूरोप होगा. दुनिया में एक एयरपोर्ट ऐसा भी है, जिसे सबसे महंगे हवाईअड्डे का खिताब मिला है. इसके आगे अमेरिका-यूरोप के एयरपोर्ट भी फीके नजर आते हैं.
सबसे महंगे एयरपोर्ट की साल 2025 की जारी लिस्ट में दो तरह के एयरपोर्ट शामिल हैं. इसमें एक तो एयरपोर्ट की फीस को लेकर कैटेगरी बनाई गई है और दूसरा एयरपोर्ट पर मिलने वाले सामान की कीमतों को लेकर है. अगर सामान की कीमतों की बात की जाए तो इस मामले में इंस्ताम्बुल एयरपोर्ट सबसे आगे है. एयरपोर्ट की फीस की बात करें तो इस मामले में अमेरिका के एयरपोर्ट सबसे आगे हैं.
किस एयरपोर्ट पर सबसे महंगा सामान
इस मामले में टर्की का इंस्ताम्बुल एयरपोर्ट सबसे आगे है. इस एयरपोर्ट पर खाने-पीने की चीजें काफी महंगी मिलती हैं. इस एयरपोर्ट पर एक केले की कीमत 7 डॉलर (करीब 565 रुपये), बीयर की केन 20 डॉलर (करीब 1,700 रुपये) की मिलती है. इतना ही नहीं यहां मैक-डोनाल्ड या बर्गर किंग के फास्टफूड की कीमत भी 29 डॉलर (करीब 2,450 रुपये) होती है. यह एयरपोर्ट खूबसूरत तो बहुत है, लेकिन यहां जर्मनी के फ्रैंकफर्क एयरपोर्ट से भी 2 से 4 गुना ज्यादा महंगा सामान मिलता है, जिसकी शिकायत यात्री अक्सर करते हैं.
सबसे महंगी फीस किस एयरपोर्ट पर
अगर सबसे महंगी फीस की बात की जाए तो इस मामले में वॉशिंगटन इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम आता है. यही वजह है कि इस एयरपोर्ट पर औसत किराया 40,223 रुपये हो सकता है. इसके बाद दूसरे नंबर पर आता है वेन एयरपोर्ट-ऑरेंज काउंटी का नंबर आता है, जहां औसत किराया 36,417 रुपये होता है. तीसरे नंबर पर आता है सैन फ्रांसिस्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का, जहां औसत किराया 36,155 रुपये होता है.
टॉप 10 में ये एयरपोर्ट भी शामिल
साल्ट लेक सिटी इंटरनेशनल का औसत किराया 34,955 रुपये है. डेट्रॉयट मेट्रो वेन काउंट्री एयरपोर्ट पर औसत किराया 34,374 रुपये है. न्यूआर्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का औसत किराया 34,284 रुपये है. चारलोट डगलस इंटरनेशनल एयरपोर्ट का औसत किराया 33,934 रुपये है. जॉन एफ केनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर औसत किराया 33,835 रुपये है. हार्टसफील्ड जैक्सन अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का औसत किराया 33,728 रुपये है.Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 30, 2025, 12:14 IST