CISCE 10वीं, 12वीं रिजल्ट cisce.org पर होने वाला है जारी, ऐसे करें चेक

2 hours ago

Live now

Last Updated:April 30, 2025, 10:57 IST

ICSE ISC Result 2025 Live: CISCE कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कुछ देर में आने वाला है. जो कोई भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे सीधे इन लिंकों cisce.org, results.cisce.org के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते...और पढ़ें

CISCE 10वीं, 12वीं रिजल्ट cisce.org पर होने वाला है जारी, ऐसे करें चेक

ICSE ISC Result 2025 Live: CISCE आज कक्षा 10वीं,12वीं का रिजल्ट जारी करेगा.

CISCE ICSE ISC Result 2025 Today Live: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) आज कक्षा 10वीं (ICSE) और कक्षा 12वीं (ISC) के परीक्षा रिजल्टों की घोषणा करने जा रहा है. आधिकारिक सूचना के मुताबिक रिजल्ट सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे. छात्र जो इन परीक्षाओं में उपस्थित हुए थे, वे रिजल्टों को CISCE की आधिकारिक वेबसाइटों cisce.org, results.cisce.org और DigiLocker के माध्यम से देख सकते हैं. इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक https://tmgr-98fkj2l4xmvz7 के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

इस वर्ष ISC (कक्षा 12वीं) की परीक्षाएं 13 फरवरी से 5 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की गई थीं, जबकि ICSE (कक्षा 10वीं) की परीक्षाएं 18 फरवरी से लेकर 27 मार्च, 2025 तक चली थीं. परीक्षा रिजल्ट घोषित होने के बाद पुनर्मूल्यांकन (re-evaluation) की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 4 मई, 2025 तक जारी रहेगी. पुनर्मूल्यांकन केवल उन विषयों के लिए किया जा सकेगा, जिनके रिजल्ट से छात्र असंतुष्ट हों और इसके लिए उन्होंने पहले से आवेदन किया हो. इसके अलावा, जिन छात्रों को अपने अंक सुधारने की आवश्यकता है, उन्हें दो विषयों तक इंप्रूवमेंट एग्जाम देने का अवसर मिलेगा. CISCE के अनुसार, ICSE और ISC 2025 की सुधार परीक्षाएं जुलाई 2025 में आयोजित की जाएंगी.

ICSE, ISC Result 2025 Live: CISCE Result कुछ ही देर में होने वाला है जारी

CISCE कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है. इस परीक्षा के लिए शामिल होने वाले छात्र इन लिंकों cisce.org या results.cisce.org के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

ICSE, ISC Result 2025 Live: क्या प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी?

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) 30 अप्रैल को सुबह 11 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दिल्ली स्थित CISCE के मुख्यालय, सेक्टर VI, पुष्प विहार, साकेत, नई दिल्ली 110017 में आयोजित होगी. इस कॉन्फ्रेंस के दौरान कक्षा 10वीं (ICSE) और कक्षा 12वीं (ISC) के परीक्षा रिजल्टों की घोषणा की जाएगी.

ICSE, ISC Result 2025 Live: पिछले साल क्या था रीचेकिंग शुल्क

छात्र रीचेकिंग के लिए आवेदन करने के लिए सीधे CISCE की वेबसाइट पर या अपने स्कूलों के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. पिछले वर्ष, रीचेकिंग शुल्क इस प्रकार था.
ICSE (कक्षा 10वीं): प्रति पेपर 1,000 रुपये
ISC (कक्षा 12वीं): प्रति विषय 1,000 रुपये

ICSE, ISC Result 2025 Live: रिवॉल्यूशन एप्लीकेशन प्रोसेस

CISCE सेवा पोर्टल के माध्यम से रिवॉल्यूशन के लिए आवेदन जरूरी है. छात्रों को आवेदन करने के लिए पंजीकृत ईमेल आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होगी. इसके अलावा स्कूल रिवॉल्यूशन की प्रक्रिया को CAREERS पोर्टल के माध्यम से पूरा कर सकते हैं.

CISCE ISC Result 2025 Live: 12वीं पास होने के लिए न्यूनतम अंक

ISC बोर्ड परीक्षा 2025 में सफल होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में और कुल मिलाकर कम से कम 33% अंक प्राप्त करना जरूरी होता है.

ICSE, ISC Result 2025 Live: जानिए पास होने के नियम और ग्रेड का अर्थ

ICSE परीक्षा में छात्रों का मूल्यांकन ग्रेड 1 से 9 के पैमाने पर किया जाता है. इस सिस्टम के अंतर्गत छात्रों के प्रदर्शन को विभिन्न स्तरों पर अलग किया जाता है.
परीक्षा पास करने के लिए जरूरी शर्तें:
छात्रों को कुल छह विषयों की परीक्षा में शामिल होना आवश्यक है.
पास सर्टिफिकेट पाने के लिए कम से कम पांच विषयों में उत्तीर्ण होना जरूरी है. अंग्रेज़ी विषय में पास होना आवश्यक माना जाता है, चाहे कुल विषयों में पासिंग स्कोर हो या नहीं.
ICSE ग्रेड स्केल का अर्थ
ग्रेड अर्थ
1-2 बेहतरीन परफॉर्म (Excellent)
3-5 क्रेडिट के साथ पास (Credit Pass)
6-7 न्यूनतम पास स्तर (Basic Pass)
8-9 फेल (Fail)
अन्य गतिविधियों की ग्रेडिंग
सोशल यूजफुल प्रोडक्टिव वर्क (SUPW) और कम्युनिटी सर्विस जैसे सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के लिए छात्रों को A से E के बीच अक्षर ग्रेड दिए जाते हैं.

ICSE, ISC Result 2025 Live: अधिकतम दो विषयों में मिलेगा इंप्रूवमेंट का अवसर

छात्र जो वर्ष 2025 में आयोजित हुई ICSE या ISC परीक्षा के अंकों से संतुष्ट नहीं हैं और उसी वर्ष अपने परफॉर्मेंस को बेहतर बनाना चाहते हैं, उन्हें अधिकतम दो विषयों में इंप्रूवमेंट परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी.

ICSE, ISC Result 2025 Live: DigiLocker से ऐसे चेक करें रिजल्ट

छात्र DigiLocker की आधिकारिक वेबसाइट results.digilocker.gov.in पर जाकर भी अपने परीक्षा का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
DigiLocker की आधिकारिक वेबसाइट results.digilocker.gov.in पर जाएं.
अपनी कक्षा के अनुसार “Get Class X Result” या “Get Class XII Result” विकल्प पर क्लिक करें.
इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
इंडेक्स नंबर
यूनिक आईडी
जन्म तिथि (Date of Birth)
विवरण भरने के बाद सबमिट करें और रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.

CISCE ICSE ISC Result 2025: ऐसे करें ऑनलाइन रिजल्ट चेक

CISCE के जरिए आयोजित ICSE और ISC परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org जाएं.
होमपेज पर, ‘ICSE’ (कक्षा 10) या ‘ISC’ (कक्षा 12) में से संबंधित विकल्प का चयन करें.
अपनी यूनिक आईडी और इंडेक्स नंबर दर्ज करें.
स्क्रीन पर दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को सही-सही भरें.
‘Submit’ बटन पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं.

CISCE Result 2025 Live: ICSE, ISC की री-चेकिंग की सुविधा होगी उपलब्ध

ICSE और ISC के छात्र अपने रिजल्टों की दोबारा जांच (री-चेकिंग) के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह विकल्प रिजल्ट जारी होने के बाद एक्टिव कर दिया जाएगा और उम्मीदवार 4 मई, 2025 तक इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.

ICSE, ISC Result 2025 Live: CISCE Result कब और कहां होगा जारी

ICSE और ISC की परीक्षा में जो कोई भी छात्र शामिल हुए हैं, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटों cisce.org, results.cisce.org और DigiLocker प्लेटफॉर्म के माध्यम से चेक कर सकते हैं. रिजल्ट आज सुबह 11 बजे जारी किया जाएगा.

First Published :

April 30, 2025, 07:36 IST

homecareer

CISCE 10वीं, 12वीं रिजल्ट cisce.org पर होने वाला है जारी, ऐसे करें चेक

Read Full Article at Source