असीम मुनीर के जिहादी मंसूबे की खुली पोल, TRF रच रहा एक और हमले की साजिश

3 hours ago

Last Updated:April 30, 2025, 10:23 IST

India-Pakistan Tension News: पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए हैं. पाकिस्‍तान के आर्मी चीफ जनरल मुनीर की जिहादी साजिश का एक बार फिर से खुलासा हुआ है...और पढ़ें

असीम मुनीर के जिहादी मंसूबे की खुली पोल, TRF रच रहा एक और हमले की साजिश

पहलगाम में निहत्‍थे हिन्‍दू पर्यटकों का नरसंहार करने के बाद पाकिस्‍तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर के इशारे पर चलने वाला आतंकी संगठन TRF अटैक की नई साजिश रच रहा है. (फोटो: पीटीआई)

हाइलाइट्स

पहलगाम हमले के बाद फिर से न‍िर्दोषों को टारगेट करने की साजिश कश्‍मीरी पंडितों पर हमले की साजिश रच रहा है आतंकी संगठन TRFजनरल असीम मुनीर के बयान के बाद बैसरन घाटी में हुआ था बड़ा अटैक

अंकुर शर्मा

नई दिल्‍ली. पहलगाम में हिन्‍दू पर्यटकों का नरसंहार करने के बाद पाकिस्‍तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर की इशारों पर काम करने वाले लश्‍कर-ए-तैयबा का मुखौटा आतंकवादी संगठन दे रेजिस्‍टेंस फोर्स (TRF) फिर से बड़ी साजिश रच रहा है. TRF पहलगाम अटैक के बाद घाटी में एक और बड़ा हमला करने की फिराक में है. इंटेलिजेंस रिपोर्ट के बाद इंडियन सिक्‍योरिटीज एजेंसियां एक्टिव हो गई हैं. आतंकवादियों के किसी भी हमले को रोकने के लिए जम्‍मू-कश्‍मीर के चप्‍पे-चप्‍पे पर जवानों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही मॉनटरिंग भी बढ़ा दी गई है. संवेदनशील इलाकों में क्विक रिस्‍पांस टीम (QRT) को तैनात कर दिया गया है. बता दें कि TRF लश्‍कर का मुखौटा संगठन है जो पाकिस्‍तानी सेना के इशारे पर भारत में हमलों को अंजाम देता है. पाकिस्‍तान के आर्मी चीफ ने पहलगाम हमले से कुछ दिनों पहले ही भड़काऊ बातें कही थीं और उसके बाद बैसरन घाटी में निर्दोष हिन्‍दू पर्यटकों का बर्बर तरीके से नरसंहार किया गया.

जानकारी के अनुसार, पिछले हफ़्ते पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद खुफिया एजेंसियों ने एक और इनपुट जारी किया है. इसमें दावा किया गया है कि द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) एक नए हमले की साजिश रच रहा है. खुफिया अलर्ट मिलने के बाद विभिन्न इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और ज़्यादा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. संवेदनशील इलाकों में क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) तैनात की गई है. कश्मीर में तैनात एक सी‍िनयर अधिकारी के अनुसार, ताज़ा इनपुट से संकेत मिलता है कि आतंकवादी कश्मीरी पंडितों, प्रवासी मज़दूरों या यहां तक कि सुरक्षा बलों के जवानों को भी निशाना बना सकते हैं.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 30, 2025, 10:18 IST

homenation

असीम मुनीर के जिहादी मंसूबे की खुली पोल, TRF रच रहा एक और हमले की साजिश

Read Full Article at Source