Last Updated:April 30, 2025, 10:18 IST
देर रात देश के दो हिस्सों से डराने वाली खबर आ रही है. एक तरफ जहां, कोलकाता में देर रात एक होटल में आग लगने से 15 लोगों की मौत हो गई. वहीं, आंध्र प्रदेश के श्री शैलम में नरसिम्ह मंदिर चंदनोत्सव के दौरान दीवार गि...और पढ़ें

कोलकाता और विशाखापत्तनम में अलग-अलग घटनाओं में 24 लोगों की मौत हो गई.
हाइलाइट्स
कोलकाता होटल आग में 14 लोगों की मौत.आंध्र प्रदेश मंदिर हादसे में 9 भक्तों की जान गई.आग और हादसे की जांच जारी.कोलकाता/विशाखापत्तम: कोलकाता में मंगलवार देर एक होटल में लग गई. बता दें कि सेंट्रल कोलकाता फलपट्टी मछुआ के पास एक होटल में रात के 8 बजे के करीब आग में सुबह जानकारी मिलने तक 15 लोगों की मौत हो गई. वहीं, आंध्र प्रदेश के श्री शैलम में श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर में चंदनोत्सव उत्सव के दौरान दीवार गिरने से 7 की लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई लोगों के घायल होने की खबर है.
कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज कुमार वर्मा ने संवाददाताओं को बताया, ‘यह आग की घटना रात करीब 8:15 बजे ऋतुराज होटल के परिसर में हुई. चौदह शव बरामद किए गए हैं और टीमों ने कई लोगों को बचाया है.’ उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और बचाव अभियान अभी भी जारी है. आगे की जांच चल रही है. जांच के लिए एक विशेष टीम भी बनाई गई है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.’
भाजपा मंत्री ने क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य प्रशासन से प्रभावित लोगों को तुरंत बचाने का आग्रह किया था. भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं को रोकने के लिए अग्नि सुरक्षा उपायों की “कड़ी निगरानी” करने का आह्वान किया था. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘मैं राज्य प्रशासन से आग्रह करता हूं कि प्रभावित लोगों को तुरंत बचाया जाए, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और उन्हें आवश्यक चिकित्सा और मानवीय सहायता प्रदान की जाए. इसके अतिरिक्त, मैं भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं को रोकने के लिए अग्नि सुरक्षा उपायों की गहन समीक्षा और सख्त निगरानी की अपील करता हूं.’
बुधवार की सुबह सिंहचलम मंदिर में नवनिर्मित दीवार गिरने से नौ श्रद्धालुओं के मारे जाने की आशंका है और कई अन्य घायल हो गए. यह घटना वार्षिक चंदनोत्सवम उत्सव के दौरान हुई. 300 रुपये की टिकट वाली कतार के पास स्थित यह दीवार उस समय ढह गई जब श्रद्धालु भगवान वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी के निजरूप दर्शनम का इंतजार कर रहे थे.
राज्य और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और घायलों को केजीएच पहुंचाया. गृह मंत्री वंगलपुडी अनिता ने स्थिति पर नज़र रखने के लिए घटनास्थल का दौरा किया. अधिकारियों के अनुसार, भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण दीवार ढह गई. करीब 30 मिनट तक बारिश और तेज़ हवाओं के कारण संरचना कमज़ोर हो गई. यह घटना मंदिर के वंशानुगत ट्रस्टी पुसापति अशोक गजपति राजू द्वारा औपचारिक प्रथम दर्शन पूरा करने और भगवान को चंदनम भेंट करने के तुरंत बाद हुई.
Location :
Kolkata,West Bengal
First Published :
April 30, 2025, 07:20 IST