Last Updated:April 03, 2025, 07:44 IST
ICSE 10th Result 2025 Date: CISCE ICSE कक्षा 10वीं का रिजल्ट जल्द जारी किया जा सकता है. जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे सीधे इस लिंक cisce.org के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

ICSE 10th Result 2025 Date: आईसीएसई 10वीं का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है.
ICSE 10th Result 2025 Date: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) जल्द ही ICSE कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है. छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं. ये परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हुई और 27 मार्च 2025 को समाप्त हो गई थी.
इसके अलावा रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र सीधे इस लिंक https://cisce.org/ के जरिए भी ICSE 10th 2025 का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार CISCE द्वारा बताया जा रहा है कि रिजल्ट मई 2025 में जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि रिजल्ट नई दिल्ली स्थित CISCE कार्यालय में उपलब्ध नहीं होंगे. छात्र अपना रिजल्ट परिषद की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर देख और डाउनलोड कर सकेंगे.
ICSE 10th Result 2025 ऐसे करें चेक
ICSE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर जाएं.
होमपेज पर ICSE कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
आवश्यक विवरण जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें.
मार्कशीट रिवॉल्यूशन और इंप्रूवमेंट विकल्प
छात्र जो अपने अंक सुधारना चाहते हैं, उन्हें उसी वर्ष सुधार परीक्षा देने का मौका मिलेगा, लेकिन अधिकतम दो विषयों में ही परीक्षा दे सकते हैं. वर्ष 2024 से कंपार्टमेंट परीक्षा प्रणाली समाप्त कर दी गई है. मुख्य परीक्षा के 60 दिनों बाद मार्कशीट परिषद द्वारा संरक्षित नहीं की जाएंगी. असंतुष्ट छात्र अपनी मार्कशीट की दोबारा जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं. रीचेक के बाद भी असंतुष्ट उम्मीदवार मार्कशीट के रिवॉल्यूशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पिछले वर्षों के ICSE परीक्षा रिजल्टों पर एक नजर
वर्ष 2024 में परीक्षाएं 28 मार्च को समाप्त हुई थीं और 6 मई को रिजल्ट घोषित हुए थे. इसके साथ ही ICSE परीक्षा में 99.47% छात्र उत्तीर्ण हुए थे. 2,695 स्कूलों ने परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से 2,223 स्कूलों (82.48%) का उत्तीर्ण प्रतिशत 100% था. वर्ष 2023 में परीक्षाएं 27 फरवरी से 29 मार्च तक चली थीं और रिजल्ट 14 मई को घोषित किए गए थे.
First Published :
April 03, 2025, 07:44 IST