'आकाश पर उस लड़की का प्रभाव', बुआ और भतीजे के बीच आई 'मिस्ट्री वुमन' कौन है?

16 hours ago

Last Updated:March 02, 2025, 22:09 IST

Mayawati vs Akash Anand: उत्‍तर प्रदेश्‍ की राजधानी लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती ने नेशनल लेवल के सभी पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. BSP की इस महत्‍वपूर्ण बैठक में मायावती ने भतीजे आकाश आनंद के...और पढ़ें

'आकाश पर उस लड़की का प्रभाव', बुआ और भतीजे के बीच आई 'मिस्ट्री वुमन' कौन है?

मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी की सभी जिम्‍मेदारियों से मुक्‍त कर दिया है.

हाइलाइट्स

भतीजे आकाश आनंद पर मायावती का एक्‍शनबसपा की सभी जिम्‍मेदारियों से हटाए गए आकाशआकाश के पिता आनंद कुमार को बड़ी जिम्‍मेदारी

लखनऊ. उत्‍तर प्रदेश में रविवार का दिन राजनीतिक रूप से काफी गहमा-गहमी वाला रहा. सूबे की राजनीति में गहरी पैठ रखने वालीं BSP प्रमुख मायावती ने पार्टी को लेकर कई अहम फैसले लिए. बसपा की इस महत्‍वपूर्ण बैठक से पहले मायावती के भतीजे आकाश आनंद और उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ पर सबकी निगाहें टिकी थीं. हुआ भी कुछ वैसा ही. दोनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. मायावती ने आकाश और उनके ससुर अशोक को पार्टी की सभी जिम्‍मेदारियों से मुक्‍त कर दिया है. बसपा की ओर से जारी बयान में आकाश आनंद के खिलाफ कार्रवाई करने के मामले में एक महिला का जिक्र किया गया है. सवाल यह है कि वह ‘मिस्‍ट्री वुमन’ कौन है, जिसका जिक्र बसपा की ओर से जारी बयान में किया गया है.

बैठक के बाद बसपा की ओर से जारी बयान में आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ के साथ ही उनकी पत्‍नी का भी उल्‍लेख है. इसमें कहा गया, ‘जहां तक आकाश आनंद का सवाल है तो आपको यह मालूम है कि उनकी शादी अशोक सिद्धार्थ की बेटी के साथ हुई है. अब अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकालने के बाद उस लड़की पर अपने पिता का कितना प्रभाव पड़ता है और आकाश पर उस लड़की का कितना प्रभाव पड़ता है, इन सबको भी अब गंभीरता से देखना पड़ेगा. अभी तक तो कतई भी पॉजिटिव नहीं लग रहा है.’ बीएसपी की ओर से जारी बयान में आगे कहा गया, ‘ऐसे में पार्टी मूवमेंट के हित में आकाश आनंद को पार्टी की सभी जिम्‍मेवारियों से अलग कर दिया गया है.’

‘आकाश आनंद के ससुर जिम्‍मेदार’
बता दें कि मायावती की अध्‍यक्षता में बसपा की यह अहम बैठक हुई. सम्‍मेलन के बाद बीएसपी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘आकाश आनंद को पार्टी से निकलवाने के लिए बसपा नहीं, बल्कि पूर्ण रूप से इनका ससुर अशोक सिद्धार्थ जिम्‍मेदा हैं. उन्‍होंने (अशोक) पार्टी को नुकसान पहुंचाने के साथ ही आकाश आनंद के पॉलिटिक कैरियर को भी खराब कर दिया.’ दिलचस्‍प है कि मायावती के भतीजे आकाश आनंद पर कई तरह के गंभीर आरोप लगे थे. यह बात सरेआम होने के बाद से ही आकाश पर कार्रवाई की तलवार लटक रही थी. आख‍िरकार बसपा की नेशनल लेवल मीटिंग में उनको लेकर फैसला ले लिया गया.

आनंद कुमार को बड़ी जिम्‍मेदारी
मायावती ने एक तरफ जहां भतीजे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, तो वहीं दूसरी ओर भाई और आकाश के पिता आनंद कुमार को बड़ी जिम्‍मेदारी सौंपी है. आकाश की जगह उनके पिता और बसपा के महासचिव रहे आनंद कुमार और सांसद रामजी गौतम को बीएसपी का नेशनल को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है. बसपा की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘आनंद कुमार पूर्व की तरह ही काम करते रहेंगे.’ गौरतलब है कि मायावती की पार्टी चुनावों में लगातार हार से त्रस्‍त है और अस्तित्‍व बचाने की जद्दोजहद कर रही है.

Location :

Lucknow,Uttar Pradesh

First Published :

March 02, 2025, 22:09 IST

homeuttar-pradesh

'आकाश पर उस लड़की का प्रभाव', बुआ और भतीजे के बीच आई 'मिस्ट्री वुमन' कौन है?

Read Full Article at Source