आगे नहीं जाएगी बस! छात्रा ने बनाया VIDEO तो हुआ एक्शन, HRTC चालक सस्पेंड

2 hours ago

Last Updated:December 08, 2025, 10:59 IST

Hrtc Bus News: हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी बसों में स्टाफ की मनमानी अक्सर देखने को मिलती है. हालांकि, इस बार एक स्कूली छात्रा ने मनमानी के खिलाफ आवाज उठाई तो एक्शन भी देखने को मिला. अब प्रबंधन ने चालक को सस्पेंड कर दिया है.

आगे नहीं जाएगी बस! छात्रा ने बनाया VIDEO तो हुआ एक्शन, HRTC चालक सस्पेंडसरकाघाट की स्कूली छात्रा ने इस मामले को लेकर एक वीडियो बनाया था और चालक और प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए.

मंडी. एचआरटीसी बस चालक की मनमानी के खिलाफ एक बेटी ने आवाज उठाई और नतीजा यह हुआ कि अब चालक को सस्पेंड कर दिया गया है. चालक की मनमानी की वजह से छात्रा की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई और फिर उसे पैदल पांच किमी घर जाना पड़ा. मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट है.

दरअसल, सरकाघाट की स्कूली छात्रा ने इस मामले को लेकर एक वीडियो बनाया था और चालक और प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए. छात्रा ने वीडियो में आरोप लगाया कि है कि चालक की मनमानी के कारण बस निर्धारित जगह तक नहीं गई और इस वजह से उसे जंगल वाले रास्तों से पैदल घर जाना पड़ा. छात्रा ने जैसे ही वीडियो शेयर किया तो फिर यह वायरल हो गया.

निजी स्कूल की छात्रा ने स्कूल ड्रेस में ही वीडियो बनाया और कहा कि सरकाघाट से शाम 5 बजे पंडोल रूट पर बस चली. हालांकि, चालक ने बगड़ागलू में यह कहकर बस रोक दी बस बड़ी है और इससे आगे नहीं जा सकती है. छात्रा कहती है कि आगे जाने वाले यात्रियों में दो-तीन स्कूली विद्यार्थी भी होते हैं और उन्हें लगभग 5 किलोमीटर पैदल चलकर रात करीब 8 बजे अपने घर झंझैल पहुंचना पड़ा. सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो बीते शनिवार शाम का है.

छात्रा ने सवाल उठाते हुए कहा कि यदि बस बड़ी थी तो क्या इससे पहले कभी इसी तरह की बसें इस रूट पर नहीं भेजी गई. साथ ही स्कूली छात्रा ने यह भी आरोप लगाया गया है कि सुबह स्कूल जाते समय भी इस रूट पर निर्धारित समय सारणी के अनुसार बस नहीं पहुंचती है. जिस कारण वे स्कूल पहुंचने में रोजाना लेट हो रहे हैं. जब वे इस समस्या को निगम प्रबंधन के समक्ष रखते हैं तो उन्हें समाधान की बजाय वहां बैठे अधिकारियों व कर्मचारियों से कुछ और ही सुनने को मिलता है. वीडियो वायरल होने के बाद निगम प्रबंधन हरकत में आ गया है और चालक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर आगामी जांच शुरू कर दी है.

हिमाचल प्रदेशः सरकाघाट में एचआरटीसी बस चालक सस्पेंड. बस को निर्धारित रूट पर नहीं ले गया. pic.twitter.com/yLDkbNVdDc

आरएम सरकाघाट डिपो अनिल शर्मा का कहना है कि यदि सड़क खराब होने के कारण बस आगे नहीं जा सकती थी तो चालक को इस बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करवाना चाहिए था, जो नहीं किया गया है. निर्धारित रूट का निरीक्षण कराया जाएगा और यदि सड़क में खामियां पाई जाती हैं तो लोक निर्माण विभाग से दुरुस्त करवाया जाएगा. फिलहाल रूट पर बस सेवा को व्यवस्थित कर दिया गया हैस ताकि छात्राओं और अन्य यात्रियों को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े.

About the Author

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें

Location :

Sarkaghat,Mandi,Himachal Pradesh

First Published :

December 08, 2025, 10:23 IST

Read Full Article at Source