Last Updated:February 16, 2025, 14:00 IST
US Illegal Immigrant: आज अमेरिका से 157 अवैध प्रवासियों को लेकर तीसरा विमान अमृतसर पहुंच रहा है. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने केंद्र पर अमृतसर को निर्वासन केंद्र बनाने का आरोप लगाया. बीजेपी ने मान पर राजनीति करने...और पढ़ें

अवैध प्रवासियों पर पंजाब के सीएम ने सवाल उठाए. (File Photo)
हाइलाइट्स
आज अवैध प्रवासियों का तीसरा विमान अमृतसर पहुंच रहा है.भगवंत मान ने केंद्र पर अमृतसर को निर्वासन केंद्र बनाने का आरोप लगाया.बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि मान राजनीति कर रहे हैं.नई दिल्ली. अमेरिका से लाए जा रहे अवैध प्रवासियों से भरा तीसरा विमान आज शाम को अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंच जाएगा. कुल 157 निर्वासित भारतीय इस विमान से भारत आएंगे जिसमें अधिकतर हरियाणा से हैं. अमृतसर हवाई अड्डे पर अमेरिकी सैना का विमान इन लोगों को भारत लेकर आएगा. इसे लेकर राजनीति भी जमकर हो रही है. एक दिन पहले ही पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अमृतसर हवाई अड्डे पर ‘अवैध भारतीय प्रवासियों’ को लेकर आए अमेरिकी विमानों के उतरने को लेकर केंद्र पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार इस पवित्र शहर को केंद्र सरकार ‘निर्वासन केंद्र’ न बनाने पर तुली.
अमेरिका से निर्वासितों को लेकर दूसरे विमान के शनिवार रात करीब 10 बजे अमृतसर हवाई अड्डे पर कदम रखा. मान ने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे पवित्र शहर अमृतसर को निर्वासन केंद्र मत बनाओ.’’ पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में कई हवाई अड्डे हैं और विमान को उनमें से किसी पर भी उतारा जा सकता है. यह पूछे जाने पर कि क्या निर्वासित लोगों का दूसरा जत्था भी बेड़ियों में होगा, उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. मान ने कहा कि केंद्र को अवैध रूप से निर्वासित भारतीयों को लाने के लिए अपना विमान भेजना चाहिए था.
अमृतसर को चुनने का मानदंड क्या है?
भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर पंजाब को बदनाम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार हमेशा पंजाब के साथ भेदभाव करती है. वह राज्य को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ती.’ एक साजिश के तहत वे पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. अमृतसर को चुनने का मानदंड क्या है? केंद्र और विदेश मंत्रालय को मुझे बताना चाहिए. आपने राष्ट्रीय राजधानी के बजाय अमृतसर को क्यों चुना? बीजेपी ने शनिवार को मान पर पलटवार करते हुए उन पर इस मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया.
Location :
Amritsar,Amritsar,Punjab
First Published :
February 16, 2025, 14:00 IST