आतंक‍ियों को सबूत नहीं ताबूत भेजेंगे, अनुराग ठाकुर ने बताया न्‍यू नॉर्मल

7 hours ago

वहीं विपक्ष की तरफ राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव को अभी बोलना बाकी है. उधर बिहार में चुनाव आयोग के SIR अभियान के खिलाफ राज्यसभा में एक बार फिर हंगामा देखा गया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई. वहीं सपा सांसद डिंपल यादव को लेकर मौलाना साजिद रशीदी के आपत्तिजनक बयान पर बीजेपी ने आज संसद भवन के मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया.

Operation Sindoor Sansad Live Updates: विदेश मंत्री जयशंकर ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में बताए भारत का आतंकवाद पर 5 न्यू नॉर्मल

* पहला, आतंकवादियों को प्रॉक्सी की तरह ट्रीट नहीं किया जाएगा
* दूसरा, सीमापार आतंकवाद पर जवाबी कार्रवाई होगी
* तीसरा, आतंक और बातचीत साथ साथ नहीं होगी, आतंक पर बातचीत होगी
* चौथा, न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं चलेगा
* पांचवां, खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा

Operation Sindoor Sansad Live Updates: सीजफायर जयशंकर ने क्‍या-क्‍या बताया, पढ़ें 8 बातें

1. जयशंकर ने कहा- भारत-पाक सीजफायर में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं
2. जयशंकर ने कहा- सीजफायर का ट्रेड से कोई संबंध नहीं’
3. प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप के बीच 22 अप्रैल से लेकर 17 जून तक कोई बातचीत नहीं हुई.
4. 22 अप्रैल को ट्रंप ने पहलगाम हमले पर शोक जताने के लिए फोन किया था
5. 17 जून को उन्होंने यह समझाने के लिए कॉल किया कि कनाडा में मुलाक़ात क्यों नहीं हो पाई.
6. हमें 10 मई को अन्य देशों से फोन आए, जिनमें कहा गया कि पाकिस्तान सीज़फायर के लिए तैयार है.
7. हमने साफ़ कहा कि इस विषय में हमसे डीजीएमओ चैनल के माध्यम से अनुरोध किया जाए
8. अमेरिका के साथ किसी भी बातचीत में कभी भी इसका व्यापार से कोई संबंध नहीं जोड़ा गया

Operation Sindoor Sansad Live Updates: ट्रंप के दावों को पीएम मोदी नकारते क्‍यों नहीं? सीपीआई सांसद राजा राम सिंह

सीपीआई के सांसद राजा राम सिंह ने संसद में कहा, भारत की जो नींव हमारे पूर्वजों गांधी, भगत सिंह, आंबेडकर ने रखी थी, वह साम्राज्यवाद-विरोध पर आधारित थी, अंग्रेजों के खिलाफ थी. आज हम व्यापार समझौते की बात कर रहे हैं और कहा जा रहा है कि अमेरिका ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह व्यवहार कर रहा है. कभी टैरिफ की धमकी देकर, कभी हमारे प्रवासी मजदूरों को जेल में डालकर और कभी डोनाल्ड ट्रंप यह दावा करके कि उन्होंने भारत-पाक संघर्ष को रोका. आख‍िर पीएम मोदी उनके दावों को नकारते क्‍यों नहीं.

Operation Sindoor Sansad Live Updates: अनुराग ठाकुर बोले: भारत ने आतंक और सेना के गठजोड़ के दिल पर हमला किया

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के आम नागरिकों को निशाना नहीं बनाया, बल्कि वहां आतंकवाद और सैन्य गठजोड़ के केंद्र पर सटीक हमला किया, और वह भी बिना संघर्ष को बढ़ाए. उन्होंने कहा कि भारतीय हमलों ने पाकिस्तान की एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया और सैन्य ढांचे को गंभीर नुकसान पहुंचाया. हम अब इजाज़त का इंतजार नहीं करेंगे, हम सटीकता के साथ वार करेंगे.

Operation Sindoor Sansad Live Updates: आतंकी हमलों पर भारत सबूत नहीं, ताबूत भेजता है: अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने पहलगाम आतंकी हमले पर भारत के कार्रवाई की तारीफ करते हुए कहा, अब भारत डोज भेजेगा, डोज़ियर नहीं. नया भारत अब सबूत नहीं आतंक‍ियों को ताबूत भेजेगा. बीजेपी सांसद ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पहलगाम हमले में आतंकियों ने सबसे पहले पर्यटकों से उनका धर्म पूछा, फिर उनके कपड़े उतरवाए और फिर निर्ममता से उनकी हत्या कर दी लेकिन विपक्ष ने इस धार्मिक पहलू का ज़िक्र तक नहीं किया.

Operation Sindoor Sansad Live Updates: पीएम मोदी डिफेंडर नॉट सरेंडर, तेजस्‍वी सूर्या ने राहुल गांधी को द‍िया जवाब

बीजेपी से लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने राहुल गांधी के बयान ‘नरेंदर सरेंडर’ का जिक्र करते हुए कहा, पीएम मोदी डिफेंडर नॉट सरेंडर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के रक्षक हैं, जबकि कांग्रेस भारत की सरेंडर फोर्स है. तेजस्वी सूर्या ने कहा कि दुनिया ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को स्वीकार किया है. हम जहां-जहां गए, हर देश भारत के साथ खड़ा दिखा। यह भारत की कूटनीतिक ताकत और सैन्य क्षमता का प्रमाण है. सूर्या ने कांग्रेस पर सेना में जातिवाद लाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, जो पार्टी सेना जैसी संस्था में जाति की राजनीति घुसाने की कोशिश करती है, वह देश की सुरक्षा को कमजोर करती है. कांग्रेस ने हमेशा राष्ट्रहित को पीछे रखा है और आत्मसमर्पण की नीति अपनाई है.

Operation Sindoor Sansad Live Updates: हमने देखा-दुन‍िया में भारत की क‍ितनी तारीफ हुई: टीडीपी सांसद

टीडीपी सांसद लावु श्री कृष्ण देवरायलु ने कहा, मैं ऑपरेशन सिंदूर प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहा हूं और हमने देखा है कि जिन देशों का हमने दौरा किया, वहां से हमें कितनी सराहना मिली… उन्होंने भारत के रुख को समझा… हमने यह सुनिश्चित किया कि हम किसी भी नागरिक लक्ष्य पर हमला न करें, सेना के निशाने पर सिर्फ आतंकवादी शिविर ही रहे… विपक्ष सिर्फ वोट बैंक और राजनीति के लिए कुछ भी कहता है. वे कभी भी राष्ट्र के हित में कुछ नहीं कहते…

Operation Sindoor Sansad Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर पर क‍िसी की अनुमत‍ि नहीं लेंगे: टीडीपी सांसद

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के बयान परटीडीपी सांसद लावु श्री कृष्ण देवरायलु ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर शुरू करते समय हमने किसी भी देश से कोई अनुमति नहीं ली थी. हम ऑपरेशन सिंदूर को रोकने के लिए किसी देश से अनुमति भी नहीं लेंगे… मैं विपक्षी दलों को सलाह देता हूं कि वे हमारे सशस्त्र बलों के बलिदान के बारे में बात करें, उनकी सराहना करें…

Operation Sindoor Sansad Live Updates:राफेल पर सवाल पूछने वाले बताएं डिफेंस प्रोजेक्‍ट क्‍यों रोका? तेजस्‍वी सूर्या का कांग्रेस पर हमला

बेंगलुरु से बीजेपी सांसद तेजस्‍वी सूर्या ने कांग्रेस पर सवाल क‍िया. उन्‍होंने कहा, कांग्रेस के नेता बार-बार राफेल पर सवाल उठाते हैं, लेकिन ये नहीं बताया क‍ि भारतीय डिफेंस प्रोजेक्‍ट क‍िसने रोका. हमारे रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने इसे आगे बढ़ाया और आज ये क‍िस मुंह से बात करते हैं.

Operation Sindoor Sansad Live Updates: सीजफायर से डोकलाम तक... जयशंकर ने ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस को यूं सुनाया, पढ़ें 10 बड़ी बातें

1. डोकलाम संकट में विपक्ष की चीन से बातचीत का आरोप: जयशंकर ने विपक्ष के नेता पर डोकलाम संकट के समय चीनी राजदूत से ब्रीफिंग लेने का आरोप लगाया. कहा-चीन से सीक्रेट मीटिंग आप करते होंगे, हम नहीं करते.

2. चीन से 3G-4G तकनीक की अनुमति पर सवाल: जयशंकर ने कहा कि जो लोग आज चीन पर चेतावनी दे रहे हैं, वही लोग पहले चीन से 3G और 4G लाए थे.

3. सीमा पर उपेक्षा खत्म करने का दावा: उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में भारत-चीन सीमा की उपेक्षा को पूरी तरह से पलटा गया है. हम वहां सड़कें बना रहे हैं, पूरे हालात बदल गए हैं.

4. अमेरिकी उपराष्ट्रपति की चेतावनी का खुलासा: 9 मई 2025 को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वैंस ने पीएम मोदी को संभावित पाकिस्तानी हमले की चेतावनी दी थी, जिसका भारतीय सेना ने जवाब देकर हमला विफल किया.

5. सीजफायर की प्रक्रिया का विवरण: 10 मई को अंतरराष्ट्रीय कॉल्स में बताया गया कि पाकिस्तान संघर्षविराम चाहता है. भारत ने स्पष्ट किया कि अनुरोध डीजीएमओ चैनल के माध्यम से आए और वही हुआ.

6. व्यापार से कोई समझौता नहीं: जयशंकर ने कहा कि अमेरिका के साथ हुई किसी भी बातचीत में कभी भी व्यापार को लेकर कोई सौदेबाज़ी नहीं हुई.

7. ट्रंप से बातचीत को लेकर सफाई: 22 अप्रैल से 17 जून 2025 तक पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच कोई बातचीत नहीं हुई. इस दौरान केवल दो कॉल आए, एक शोक व्यक्त करने के लिए और दूसरा कनाडा में मुलाकात न होने की सफाई के लिए.

8. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की सफलता: जयशंकर ने कहा कि UNSC में भारत ने दो लक्ष्य हासिल किए. हमले की निंदा और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने की ज़रूरत को मान्यता दिलाना.

9. पाकिस्तान की आतंकवाद को शह को उजागर किया: उन्होंने कहा कि भारत ने वैश्विक मंच पर पाकिस्तान की ऐतिहासिक सीमा-पार आतंकवाद को समर्थन देने वाली भूमिका को उजागर किया.

10. विपक्ष पर विदेशियों पर अधिक विश्वास करने का आरोप: गृहमंत्री अमित शाह ने हस्तक्षेप करते हुए विपक्ष से पूछा कि वे भारत के विदेश मंत्री से ज़्यादा एक विदेशी नेता पर विश्वास क्यों करते हैं.

Operation Sindoor Sansad Live Updates:अमित शाह का ऐलान, मैं कल विपक्ष के झूठ का पर्दाफाश करूंगा

जयशंकर के भाषण के बीच टोकाटोकी कर रहे वि‍पक्ष के सांसदों को गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, किसी के लिए भी बैठकर टिप्पणी करना बहुत आसान है, लेकिन उन्हें सच सुनने के लिए तैयार रहना चाहिए. उन्‍होंने लोकसभा अध्‍यक्ष से कहा, आप विपक्ष के नेताओं को बहुत शालीनता से समझाएं कि उन्हें बैठकर ध्यान से सुनना चाहिए, नहीं तो भविष्य में अगर हमारे सदस्य उत्तेजित हो गए, तो हम उन्हें रोक नहीं पाएंगे. मैं कल विपक्ष के झूठ का पर्दाफाश करूंगा.

Operation Sindoor Sansad Live Updates: जयशंकर ने बताया-पीएम मोदी और जेडी वैंस में क्‍या बात हुई

जयशंकर ने कहा क‍ि प्रधानमंत्री मोदी ने अमेर‍िकी उपराष्‍ट्रपत‍ि जेडी वैंस को स्पष्ट शब्दों में कहा था कि किसी भी तरह का हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और उसका करारा जवाब दिया जाएगा. सभी सदस्य उपग्रह चित्रों के ज़रिए पाकिस्तानी एयरफील्ड की स्थिति देख सकते हैं.

Operation Sindoor Sansad Live Updates: परमाणु धमकी के आगे नहीं झुकेंगे, ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी: विदेश मंत्री एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, हम पाकिस्तान की परमाणु धमकी के आगे नहीं झुकेंगे. ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है. टीआरएफ पर जयशंकर ने कहा, टीआरएफ ने पहलगाम आतंकी हमले की ज़िम्मेदारी दो बार ली है… पाकिस्तान इससे इनकार करता रहा है… टीआरएफ को वैश्विक आतंकवादी संगठन घोषित किया जा चुका है… पाकिस्तान अभी भी टीआरएफ का बचाव कर रहा है. भारत चाहता था कि यूएनबीएससी पहलगाम आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को ज़िम्मेदार ठहराए. यूएनएससी ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की.

Operation Sindoor Sansad Live Updates: पहलगाम हमले के बाद दुन‍िया भारत के साथ थी, जयशंकर का संसद में बयान

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बयान द‍िया. उन्‍होंने कहा, पहलगाम हमले के बाद दुन‍िया भारत के साथ थी. उन्‍होंने साफ-साफ कहा क‍ि सीजफायर पर क‍िसी की मध्‍यस्‍थता नहीं थी. पाक‍िस्‍तानी डीजीएमओ ने सीजफायर की मांग की थी और उसी पर बात आगे बढ़ी.

Operation Sindoor Sansad Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर पर बोलेंगे गृहमंत्री अमित शाह

सूत्रों के मुताबिक, कल दोपहर बारह बजे गृह मंत्री अमित शाह ऑपरेशन सिंदूर पर बोल सकते हैं. पीएम मोदी के संबोधन का समय अभी तय नहीं है. आज शाम को इस पर फैसला हो सकता है. अगर चर्चा कल पूरी हो रही है तो कल शाम 6-7 बजे बोल सकते हैं. अगर चर्चा बुधवार तक चलती है तो फिर बुधवार को भी पीएम बोल सकते हैं.

Operation Sindoor Sansad Live Updates:इंदिरा को क्रेड‍िट देते हैं, लेकिन जगजीवन राम को क्‍यों भूल जाते हैं... शांभवी चौधरी का कांग्रेस पर पलटवार

शांभवी चौधरी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, कुछ सांसद कह रहे थे क‍ि 1971 में इंद‍िरा गांधी ने ये क‍िया, इंदिरा गांधी ने वो क‍िया, लेकिन वो कभी भी 1971 का क्रेडिट बिहार के जगजीवन राम को नहीं दे सकते, जो तब के रक्षा मंत्री थे. बांग्‍लादेश ने उनको 1971 का वॉर हीरो घोषित क‍िया था. लेकिन कांग्रेस पार्टी उन्‍हें कभी भी रिकॉग्‍नाइज नहीं करेगी.

Operation Sindoor Sansad Live Updates: कुछ लोगों को पहलगाम से ज्‍यादा दुख फ‍िल‍िस्‍तीन पर, शांभवी चौधरी का करारा वार

पहलगाम में आतंक‍ियों ने मां-बहन बेट‍ियों के सामने हमारे लोगों को मारा. लेकिन हमारे देश में कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्‍हें पहलगाम से ज्‍यादा दुख फ‍िल‍िस्‍तीन पर होता है, क्‍योंक‍ि यह उनकी राजनीत‍ि को शूट करता है. लेक‍िन प्रधानमंत्री ने हमारे देश की मह‍िलाओं की आंसुओं को पोछा, उनके स्‍वाभ‍िमान को पुर्नस्‍थाप‍ित क‍िया.

Operation Sindoor Sansad Live Updates: भय बिन होए न प्रीत‍ि... शांभवी चौधरी ने ऑपरेशन सिंदूर ने क्‍या कहा?

चिराग पासवान की पार्टी की सांसद शांभवी चौधरी ने ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में ह‍िस्‍सा लेते हुए रामचर‍ित मानस की चौपाई सुनाई. उन्‍होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर रामचर‍ित मानस की चौपाई… बिनय न माने जलधि जड़ गए तीनि दिन बीति। बोले राम सकोप तब भय बिनु होई न प्रीति’ का उदाहरण है. आज का भारत दुश्मनों की चिता को जला देता है.

Operation Sindoor Sansad Live Updates: जो भी भारतीयों की जान लेगा, वह चैन से नहीं सो पाएगा: बीजेपी सांसद जय पांडा

बीजेपी सांसद जय पांडा ने कांग्रेस को जवाब द‍िया. उन्‍होंने कहा, बहुत से कदम उठाए गए, जिनमें कई बार समझौतावादी रुख अपनाया गया. पानी से जुड़े समझौते, कब्जे की गई जमीन लौटाना और हजारों युद्धबंदियों को वापस करना जैसे कदम शामिल थे. लेकिन बदले में हमें और ज्यादा आतंकी हमले झेलने पड़े और अधिक भारतीयों की जान गई. ये सब पाकिस्तान की शह और प्रशिक्षण से हुआ. भारत ने हर बार शांति का हाथ बढ़ाया, पाकिस्तान ने हर बार आतंक का रास्ता अपनाया. यही है सीमा पार आतंकवाद की सच्चाई. जय पांडा ने कहा, हमने पहले सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए जवाब दिया, लेकिन वे नहीं माने. फिर हमने बालाकोट एयर स्ट्राइक की, जो एक ऐसा संदेश था जो आज तक कायम है. जो भारतीयों की हत्या करेगा, वह चैन की नींद नहीं सो पाएगा. न सीमा पार, न ही अपने घर की सुरक्षा में. उन्हें खोजकर सजा दी जाएगी.

Operation Sindoor Sansad Live Updates: पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी बिहार क्‍यों गए, ललन सिंह ने द‍िया जवाब

ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस था, जब पीएम मोदी मधुबनी में पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करने गए थे वहां पीएम मोदी ने पहली बार पहलगाम की घटना पर बात की और उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को उनकी कल्पना से परे जवाब मिलेगा… पीएम मोदी ने अपना भाषण अंग्रेजी में दिया क्योंकि वह चाहते थे कि दुनिया को पता चले कि हम आतंकवादियों के सामने झुकने वाले नहीं हैं और हम जवाबी कार्रवाई करेंगे…

Read Full Article at Source