आदमखोर तेंदुए की दहशत बरकरार, पिंजरे लगाए और ड्रोन से चलाया सर्च ऑपरेशन

1 week ago

Udaipur News: आदमखोर तेंदुए की दहशत बरकरार, पिंजरे लगाए और ड्रोन से चलाया सर्च ऑपरेशन, जानें ताजा हालात

bell-iconcloseButton

DISCOVER

TEXT SIZE

SmallMediumLarge

SHARE

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राजस्थान

/

Udaipur News: आदमखोर तेंदुए की दहशत बरकरार, पिंजरे लगाए और ड्रोन से चलाया सर्च ऑपरेशन, जानें ताजा हालात

उदयपुर में तेंदुए की तलाश में जंगल की खाक छानते ग्रामीण और वन विभाग की टीमें.उदयपुर में तेंदुए की तलाश में जंगल की खाक छानते ग्रामीण और वन विभाग की टीमें.

उदयपुर. उदयपुर के झाड़ोल इलाके में महिला का शिकार कर उसका सिर धड़ से अलग करने वाला आदमखोर तेंदुआ अभी तक पकड़ा नहीं गया है. इससे इलाके में तेंदुए की दहशत अभी बरकरार है. तेंदुए को पकड़ने के लिए अलग-अलग इलाकों में पिंजरे लगाए गए हैं. वन विभाग की टीम और ग्रामीण हाथों में लाठियां लेकर उसकी तलाश कर रहे हैं. लेकिन फिलहाल उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. ड्रोन से भी उसकी तलाश की गई लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया.

उदयपुर के झाड़ोल इलाके में कल सुबह महिला का शिकार करने के बाद आदमखोर तेंदुआ जंगल में गायब हो गया. घटना के बाद तीन वन रेंज की टीमें तेंदुए की तलाश कर रही है. यह तेंदुआ बीते 15 दिनों में तीन लोगों पर अटैक कर चुका है. लेकिन कल तो वह महिला को घसीटकर पहाड़ी पर ले गया. वहां उसने महिला जगह-जगह से नोंच खाया. फिर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया.

पति के साथ लकड़ियां लेने गई हुई थी महिला
वन विभाग की टीमों और पुलिस को महिला का सिर और धड़ अलग-अलग जगह मिले थे. आदमखोर तेंदुए के शिकार के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया था. पुलिस और वन विभाग की टीमों के साथ ग्रामीण भी समूह बनाकर तेंदुए की तलाश में जुटे रहे थे. तेंदुए ने महिला का शिकार फलासिया के समीप किया था. तेंदुए का शिकार बनी मिरकी बाई अपने पति के साथ जंगल में लकड़ियां लेने गई थी. तभी तेंदुए ने उस पर अटैक कर दिया था.

जयपुर शहर में भी कई बार आ चुके हैं तेंदुए
उदयपुर जिले में तेंदुए के हमले की पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं. तेंदुए की तलाश के लिए आज भी गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं तेंदुए के खौफ से फलासिया इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. पैंथर्स का खौफ केवल उदयपुर इलाके में ही नहीं है बल्कि राजस्थान के अन्य हिस्सों में भी है. बीते काफी समय से पैंथर जंगल से निकलकर आबादी इलाकों में आ रहे हैं. जयपुर में भी झालाना के जंगलों से कई बार पैंथर शहर में आ चुका है.

Tags: Leopard attack, Rajasthan news, Udaipur news

FIRST PUBLISHED :

September 9, 2024, 13:37 IST

Read Full Article at Source