'आप बातों में इतनी व्‍यस्‍त थीं...' ओम ब‍िरला ने अब इस सांसद की लगा दी क्लास

1 month ago

नई दिल्ली. संसद के बजट सत्र में खूब हंगामा देखने को मिल रहा है. इस दौरान लोकसभा में मंगलवार को स्पीकर ओम बिरला एक बार फिर बेहद सख्त लहजे में दिखे. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही ओम बिरला ने सांसदों को नसीहत दे दी कि सूची में नाम आने के बाद सांसद अपना प्रश्न पूछें. इसके अलावा स्पीकर ने यह भी कहा कि जैसे ही नाम पुकारा जाए सांसद फौरन प्रश्न पूछें.

दरअसल गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही प्रश्नकाल शुरू हुआ. इस दौरान ओम बिरला सांसदों का नाम लेकर लेकर उनसे सवाल पूछने को कह रहे थे. इसी दौरान पंजाब के बठिंडा से अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर सवाल पूछने के लिए खड़ी हुई, तो स्पीकर ने उन्हें बताया कि उनका प्रश्न कट गया है. ओम बिरला ने कहा, ‘उनको 3 बार नाम बोला, वह बातें कर रही थीं. आपका सवाल कट गया.’ तब कई सांसदों ने उनसे ऐसा नहीं करने की अपील करने लगे.

‘3 बार नाम बोला, लेकिन…’
इस पर भी हरसिमरत कौर खड़ी रहीं तो स्पीकर बिरला ने उनको संबोधित करते हुए कहा, ‘माननीय सदस्य गण, आपको मैंने 1 बार, 2 बार, 3 बार बोला… आपका नाम लेकर बोला. आप बातों में इतनी व्यस्त थी.’

ओम बिरला ने फिर सभी सांसदों को नसीहत दी कि प्रश्नकाल के अंदर जिन्हें प्रश्न पूछना है, उन्हें ध्यान रखना चाहिए हमेशा. उन्हें आपस में बातें नहीं करनी चाहिए. हालांकि फिर उन्होंने हरसिमरत कौर को उनका प्रश्न पूछने की इजाजत दे दी.

इससे पहले भी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सदन में अनुशासन बनाए रखने के लिए सख्त हिदायत दे चुके हैं. उन्होंने सोमवार को भी मंत्रियों को नसीहत देते हुए सदन में कहा था कि मंत्रियों को उन सदस्यों की बात का संज्ञान बिल्कुल नहीं लेना चाहिए, जो अपने स्थान पर बैठे-बैठे बोलते हैं. उन्होंने सदन में प्रश्नकाल के दौरान यह टिप्पणी उस समय की जब श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया अपने मंत्रालय से संबंधित पूरक प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे. बिरला ने कहा, ‘मंत्री जी, जो सदस्य बैठे-बैठे बोलते हैं, उनका नोटिस भी मत लीजिए। आप अध्यक्ष की तरफ देखकर बोलें.’

Tags: Lok sabha, Om Birla

FIRST PUBLISHED :

August 1, 2024, 12:27 IST

Read Full Article at Source