'आपकी हिम्मत...' CJI गवई की ओर जूता फेंकने वाले वकील की BJP नेता ने की तारीफ

17 hours ago

Last Updated:October 08, 2025, 09:38 IST

CJI Gavai Shoe Attack: सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई बीआर गवई की ओर जूता फेंकने की घटना की देशभर में निंदा हो रही है. उधर बीजेपी नेता भास्कर राव ने वकील राकेश किशोर की हिम्मत की तारीफ की है. कांग्रेस ने इस मामले पर हमला बोला है.

'आपकी हिम्मत...' CJI गवई की ओर जूता फेंकने वाले वकील की BJP नेता ने की तारीफबीजेपी नेता भास्कर राव ने सीजेआई गवई पर जूता फेंकने वाले वकील राकेश किशोर की हिम्मत की तारीफ की है. (फाइल फोटो)

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवई (CJI Gavai) पर जूता फेंकने की घटना की देशभर में निंदा हो रही है. इस बीच कर्नाटक बीजेपी नेता और पूर्व बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर भास्कर राव इस शर्मनाक हरकत की तारीफ करके विवादों में घिर गए हैं.

भास्कर राव ने वकील राकेश किशोर की हरकत को गलत बताते हुए भी उसकी ‘हिम्मत की तारीफ’ कर दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘कानूनी तौर पर बेहद गलत होने के बावजूद, मैं आपकी हिम्मत की तारीफ करता हूं. आपकी उम्र में आपने स्टैंड लिया और उस पर डटे रहे, चाहे नतीजे कुछ भी हों.’

कांग्रेस नेता का पलटवार

कांग्रेस नेता मंसूर खान ने भास्कर राव पर तीखा हमला करते हुए लिखा, ‘कानूनी और बेहद गलत होने के बावजूद आप उसकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं? यह शर्मनाक है. कभी आपने कानून की रक्षा की थी और अब उस व्यक्ति के साथ खड़े हैं जिसने भारत के मुख्य न्यायाधीश का अपमान किया. यह पतन है.’

‘ये तो भगवान ने कराया’

सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को कार्यवाही के दौरान 72 वर्षीय वकील राकेश किशोर ने अचानक उठकर सीजेआई बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश की. जूता बेंच तक नहीं पहुंचा और वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें तुरंत पकड़ लिया और बाहर ले गए.

बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने घटना के कुछ ही घंटों बाद किशोर की वकालत लाइसेंस को सस्पेंड कर दिया. राकेश किशोर ने अपनी इस हरकत को सही ठहराते हुए कहा कि वह CJI की टिप्पणी से आहत थे. उन्होंने कहा, ‘मैंने नहीं किया, ये भगवान ने कराया. भारत के मुख्य न्यायाधीश ने सनातन धर्म का मजाक उडाया. यह ईश्वर की आज्ञा थी, प्रतिक्रिया थी एक कार्रवाई की.’

गौरतलब है कि पिछले महीने चीफ जस्टिस गवई की अगुवाई वाली बेंच ने मध्य प्रदेश के खजुराहो के जावरी मंदिर में भगवान विष्णु की मूर्ति को पुनर्स्थापित करने की याचिका को खारिज कर दिया था. इस दौरान CJI गवई ने टिप्पणी की थी, ‘यह PIL महज सिर्फ पब्लिसिटी इंटरेस्ट लिटिगेशन (प्रचार पाने की याचिका) का मामला है. आप खुद को भगवान विष्णु का भक्त बताते हैं, तो प्रार्थना और ध्यान कीजिए, भगवान से ही कुछ कराइए.’

पीएम मोदी ने की निंदा

उनकी इस टिप्पणी पर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई थी, जिसके बाद उन्होंने स्पष्ट किया था कि वह ‘सभी धर्मों का सम्मान करते हैं.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को CJI पर हमले की इस कोशिश की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह घटना ‘हर भारतीय को आक्रोशित करने वाली’ है. वहीं विभिन्न दलों के नेताओं और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) ने भी इस घटना की निंदा की और कोर्ट की गरिमा भंग करने वाले वकील के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Bengaluru,Bengaluru,Karnataka

First Published :

October 08, 2025, 07:41 IST

homenation

'आपकी हिम्मत...' CJI गवई की ओर जूता फेंकने वाले वकील की BJP नेता ने की तारीफ

Read Full Article at Source