हरेक पैरेंट्स अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं. इसके लिए उन्हें ऐसे संस्थान की जरूरत होती है, जहां से पढ़ाई करने पर करियर संवर जाए. पैरेंट्स को सबसे अधिक चिंता कक्षा 10वीं पास करने के बाद होती है. उनकी तलाश रहती है ऐसे संस्थान की जहां से पढ़ाई करने पर नौकरी (Sarkari Naukri) संभावनाएं अधिक हो जाए. ऐसे ही एक संस्थान के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां अगर एक बार आपके बच्चे का एडमिशन मिल जाए, तो वह सेना में ऑफिसर बन जाएंगे. हम जिस संस्थान की बात कर रहे हैं, उसका नाम महाराजा रणजीत सिंह AFPI (Maharaja Ranjit Singh AFPI Mohali) है.
क्या है महाराजा रणजीत सिंह AFPI
महाराजा रणजीत सिंह सशस्त्र बल तैयारी संस्थान, सेक्टर-77, मोहाली, पंजाब सरकार द्वारा स्थापित एक स्वायत्त संस्थान है, जिसका किसी अन्य संस्था से कोई संबंध नहीं है. इस संस्थान के नाम से मिलते-जुलते किसी अन्य संस्था का पंजाब सरकार से कोई नाता नहीं है. इस संस्थान की प्रवेश परीक्षा के लिए कोई विशेष पुस्तक या गाइड सुझाई नहीं जाती है. साथ ही, इस परीक्षा में शामिल होने के लिए किसी कोचिंग या अतिरिक्त तैयारी की आवश्यकता नहीं होती है.
एडमिशन पाने की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
अभ्यर्थी पंजाब का निवासी होना चाहिए.
आयु 17 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. जन्म की कट-ऑफ तिथि का विवरण समाचार पत्र में प्रकाशित किया जाएगा.
एनडीए की आवश्यकताओं के अनुसार मेडिकल रूप से फिट होना चाहिए.
कक्षा 10वीं में अध्ययनरत होना चाहिए.
एनडीए के माध्यम से सशस्त्र बलों में शामिल होने का इच्छुक होना चाहिए.
केवल लड़के ही इस संस्थान में शामिल होने के योग्य हैं.
ऐसे मिलेगा एडमिशन
प्रवेश परीक्षा दो चरणों में पहला चरण लिखित परीक्षा का होगा और दूसरा साक्षात्कार का होगा. लिखित परीक्षा में तीन मुख्य विषय गणित, अंग्रेजी, और सोशल साइंस शामिल है. इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न सीबीएसई की कक्षा 10वीं के पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे.
प्रश्न केवल वस्तुनिष्ठ (बहुविकल्पीय) होंगे, और उत्तर ओएमआर शीट पर अंकित किए जाने आवश्यक होंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंक का प्रावधान होगा.
परीक्षा पंजाब के विभिन्न केंद्रों पर क्षेत्रीय प्रतिक्रिया के आधार पर आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें…
IIT Delhi में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, बस करना है ये काम, 75000 है मंथली सैलरी
Tags: Government School, Indian army, Indian Army news
FIRST PUBLISHED :
November 14, 2024, 13:48 IST