Last Updated:August 09, 2025, 15:42 IST
RG Kar Medical College Rape-Murder Case: आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेप-मर्डर केस के एक साल पूरे होने पर कोलकाता में भारी बवाल हुआ है. पार्क स्ट्रीट समेत कई जगह पर प्रदर्शन हुए हैं. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीच...और पढ़ें

न्यूज18 बंगाली
RG Kar Medical College Rape-Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दर्दनाक रेप और हत्या के एक साल पूरे होने पर पश्चिम बंगाल की सियासत में फिर उबाल आ गया है. राज्य भर में प्रदर्शन हो रहे हैं. पुलिस अलर्ट पर है और राजधानी कोलकाता में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. पिछले साल की इस घटना ने पूरे बंगाल को हिला दिया था. अब न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर फिर से भीड़ उतर आई है.
जैसे ही प्रदर्शनकारी पार्क स्ट्रीट पहुंचे माहौल गरमाने लगा. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. कुछ ही मिनटों में पार्क स्ट्रीट चौराहा रणक्षेत्र में बदल गया. विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी, अग्निमित्रा पॉल, शंकर घोष, अशोक डिंडा समेत कई भाजपा विधायक सड़क पर धरने पर बैठ गए.
पीड़िता के परिवार और विधायकों की पिटाई का आरोप
धरना स्थल पर शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाते हुए कहा, “पीड़िता के माता-पिता को पीटा गया, उनकी मां की चूड़ियां तोड़ दी गईं और सिर में चोट आई. भाजपा विधायकों को भी पीटा गया है. कम से कम सौ लोग घायल हुए हैं, मैं भी घायल हुआ हूं. यह बंगाल बनाम ममता की लड़ाई है.”
अग्निमित्रा पॉल का ममता सरकार पर वार
भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा, “ममता बनर्जी डर गई हैं. यह पुलिस जिसे डीए नहीं मिलता, फिर भी ऐसा करती है. हम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हैं. यह प्रदर्शन अभया के लिए है. एक साल हो गया, न्याय नहीं मिला.”
आज ही के दिन यानी 9 अगस्त को पिछले साल आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप हुआ. इसके बाद आरोपी ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. इस मामले के सामने आने के बाद प्रदर्शन तेज हुए और पुलिस पर कई तरह के सवाल उठने लगे.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
First Published :
August 09, 2025, 15:42 IST