Last Updated:August 10, 2025, 07:25 IST
Operation Sindoor: इंडियन एयरफोर्स के चीफ एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर ऐसा खुलासा किया कि पाकिस्तान बिलबिला उठा है. इस बीच, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी का बड़ा बयान सामने आया है.

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर लगातार ऐसे खुलासे हो रहे हैं, जिससे दुश्मन देश हिल गया है. इंडियन एयरफोर्स के प्रमुख एयर चीफ मार्शल अम प्रीत सिंह ने पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट को मार गिराने का दावा किया है. इस बीच, आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी का भी इस ऑपरेशन को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पर्दे के पीछे क्या कुछ हुआ, उसके बारे में चौंकाने वाली जानकारी दी है. जनरनल द्विवेदी ने बताया कि पहलगाम अटैक के बाद जिस ऑपरेशन सिंदूर का अंजाम दिया गया, वह शतरंज खेलने की तरह था. जिस तरह से शतरंज के खिलाड़ियों को पता नहीं होता कि सामने वाला कौन सी चाल चलने वाला है, उसी तरह ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इंडियन आर्म्ड फोर्सेज को यह पता नहीं था कि दुश्मन क्या कदम उठाने वाला है. दुश्मन की ओर से कदम उठाने के बाद उसके अनुसार ही जवाब दिया जाा था.
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पहली बार सार्वजनिक रूप से ऑपरेशन सिंदूर की योजना और उसके एग्जीक्यूशन पर खुलकर बात की है. उन्होंने आईआईटी मद्रास में भारतीय सेना के रिसर्च सेल ‘अग्निशोध’ के उद्घाटन समारोह के दौरान इससे जुड़ी कई सूचनाएं साझा की हैं. जनरल द्विवेदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की रणनीति शतरंज के खेल जैसी थी, जिसमें यह अनुमान लगाना मुश्किल था कि अगला कदम दुश्मन क्या उठाएगा और हमारा जवाब क्या होगा. उन्होंने बताया कि यह ‘ग्रे ज़ोन’ ऑपरेशन था यानी पारंपरिक युद्ध से थोड़ा कम, लेकिन उससे बिल्कुल अलग तरह की कार्रवाई. उन्होंने खुलासा किया कि 23 अप्रैल को तीनों सेना प्रमुखों और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक में यह तय किया कि अब निर्णायक कदम उठाना ज़रूरी है. उन्होंने कहा, ‘तब रक्षा मंत्री ने भी कहा था कि अब बहुत हो चुका है. हमें खुली छूट दी गई कि जो जरूरी है, वह करें.’
चौंकाने वाला दावा
आर्मी चीफ जनरल द्विवेदी के मुताबिक, उत्तरी कमान ने 9 में से 7 हाई-वैल्यू टार्गेट पर हमले कर दिए थे, जिनमें कई आतंकियों का खात्मा हुआ. उन्होंने बताया कि यह मिशन उरी और बालाकोट ऑपरेशन से अलग था. जहां उरी में लॉन्च पैड्स को निशाना बनाकर क्लियर मैसेज दिया गया था. वहीं, 2019 के बालाकोट हमलों का मकसद पाकिस्तान के भीतर प्रशिक्षण शिविरों को जवाबी कार्रवाई में ध्वस्त करना था. आर्मी चीफ ने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत वाइड और डीप एक्शन किया गया था. दुश्मन के हार्टलैंड में घुसकर अटैक किया गया. ‘नर्सरी’ और ‘मास्टर्स’ कोड नाम के साथ टार्गेट किया गया. जनरल द्विवेदी ने कहा, ‘यह पहली बार था जब हमने उनके हार्टलैंड को निशाना बनाया और यह उनके लिए बड़ा झटका था.’ इनमें पांच लक्ष्य जम्मू-कश्मीर और चार पंजाब में थे, जबकि दो मिशन वायुसेना के साथ मिलकर किए गए.
14, 140, 1400 दिन…
आर्मी चीफ ने आगे कहा कि यह टेस्ट मैच चौथे दिन रुका, लेकिन यह 14 दिन, 140 दिन या 1400 दिन भी चल सकता था. हमें हर स्थिति के लिए तैयार रहना होगा. बता दें कि वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने शनिवार को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अब तक के सबसे बड़े सतह-से-आकाश मार गिराने के आंकड़े जारी किए. उन्होंने कहा कि भारत के वायु रक्षा तंत्र ने पांच पाकिस्तानी फाइटर जेट और एक एईडब्ल्यू एंड सी/ईएलआईएनटी निगरानी विमान को गिराया. एयर चीफ मार्शल सिंह ने बताया कि 7 मई को आतंकवादी ठिकानों पर सीमा के पास और पाकिस्तान के भीतर हमले किए गए थे. उन्होंने कहा कि कम से कम पांच लड़ाकू विमानों के नष्ट होने की पुष्टि है और एक बड़ा विमान, जो निगरानी या कमांड विमान था, लगभग 300 किलोमीटर दूर मार गिराया गया.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 10, 2025, 07:10 IST