Last Updated:October 08, 2025, 09:27 IST
कर्नाटक में नदी किनारे एक परिवार के 7 लोग पिकनिक मनाने पहुंचे थे, लेकिन डैम से अचानक पानी छोड़े जाने के बाद सातों लोग पानी में बह गए. हालांकि, उनमें से एक शख्स को बचा लिया गया, लेकिन 2 लोगों के शव बरामद हुए हैं और 4 लोग अब भी लापता हैं.

Karnataka: कर्नाटक के तुमकुरु जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. यहां मंगलवार को पिकनिक मनाने आए एक परिवार की खुशियां चंद पलों में मातम में बदल गई. दरअसल, परिवार नदी किनारे पानी में मौज-मस्ती कर रहा था, लेकिन मार्कोनाहल्ली डैम से अचानक पानी छोड़ दिया गया, जिस कारण वहां किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला और परिवार से 6 लोग बह गए, जबकि उनमें से केवल एक को रेस्क्यू कर लिया गया.
पिकनिक मनाने पहुंचे थे 15 लोग
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तुमकुरु के एसपी अशोक के.वी. ने बताया कि करीब 15 लोग पिकनिक मनाने के लिए डैम पर पहुंचे थे. उनमें से सात लोग, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, पानी में उतर गए थे. तभी डैम का साइफन सिस्टम अचानक एक्टिव हो गया और तेज धारा में सभी 7 लोग बह गए.
एक युवक की बची जान, बाकी लापता
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं. रेस्क्यू टीमों ने 7 लोगों में से एक युवक नवाज को जीवित बचा लिया, जिसे इलाज के लिए अडिचुंचनगिरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाकी लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है.
दो शव बरामद, चार की तलाश जारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब तक दो शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि चार लोग अभी लापता हैं. रात के समय अंधेरा और तेज धारा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था, जिसे बुधवार सुबह फिर से शुरू किया जाएगा. एसपी अशोक के.वी. ने बताया कि नवाज को छोड़कर बाकी सभी पीड़ित महिलाएं और लड़कियां हैं. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और परिवारों को सहायता प्रदान की जा रही है.
डैम इंजीनियरों ने बताया प्राकृतिक कारण
डैम इंजीनियरों के अनुसार, पानी के बहाव में यह अचानक बढ़ोतरी प्राकृतिक कारणों से हुई थी. हालांकि, उन्होंने कहा कि साइफन सिस्टम से पानी छोड़े जाने की सटीक वजह की जांच की जाएगी.
स्थानीय लोगों में दहशत और आक्रोश
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोगों का कहना है कि डैम क्षेत्र में सुरक्षा और चेतावनी व्यवस्था की भारी कमी है, जिसके कारण यह हादसा हुआ है. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि घटना की पूरी जांच कराई जाएगी और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी.
कुणाल झा एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन साल से ज्यादा का अनुभव है. वह नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के कई अलग-अलग मुद्दों को कवर करते हैं. करियर, एजुकेशन, जॉब और स्पोर्ट्स जैसी फील्ड में...और पढ़ें
कुणाल झा एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन साल से ज्यादा का अनुभव है. वह नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के कई अलग-अलग मुद्दों को कवर करते हैं. करियर, एजुकेशन, जॉब और स्पोर्ट्स जैसी फील्ड में...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
October 08, 2025, 09:27 IST