Last Updated:March 11, 2025, 17:29 IST
New Bank Note : 500 और 1000 के नोटों पर बड़ा दांव खेलने के बाद रिजर्व बैंक ने छोटे मूल्य वाले नोटों पर निगाहें जमा दी हैं. आरबीआई जल्द ही 50, 100 और 200 रुपये के नए नोट जारी करने वाला है. इस पर नए गवर्नर के ह...और पढ़ें

आरबीआई ने 100 और 200 रुपये के नए नोट जारी करने का ऐलान किया है.
हाइलाइट्स
आरबीआई 100 और 200 रुपये के नए नोट जारी करेगा.नए नोटों पर गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे.पुराने 100 और 200 रुपये के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे.नई दिल्ली. जल्द ही आपका नोट एक बार फिर बदलने वाला है. आरबीआई ने इस बार 100 और 200 रुपये के नए नोट जारी करने की बात कही है. आरबीआई ने मंगलवार को बताया कि 100 और 200 रुपये के इन नए नोट में क्या-क्या बदलाव होने वाले हैं. इससे पहले रिजर्व बैंक ने 500 रुपये नए नोट जारी किए थे, जबकि 1,000 रुपये का पुराना नोट बंद कर दिया गया था.
आरबीआई ने बताया कि वह जल्द ही 100 रुपये और 200 रुपये के नोट जारी करेगा, जिन पर नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे. इन नोटों का डिजाइन महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज के 100 रुपये और 200 रुपये के मौजूदा नोटों के समान है. रिजर्व बैंक द्वारा पहले जारी किए गए 100 रुपये और 200 रुपये के सभी नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे और इन्हें चलन से बाहर नहीं किया जाएगा.
दास के बाद मल्होत्रा ने संभाला पद
रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास के पद छोड़ने के बाद संजय मल्होत्रा ने दिसंबर 2024 में आरबीआई गवर्नर का पद संभाला था. इससे पहले दास के कार्यकाल को बढ़ाया गया था. उन्होंने आरबीआई के 26वें गवर्नर के तौर पर पद संभाला था. मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. फिलहाल उनकी नियुक्ति 3 साल के लिए हुई है.
50 रुपये के भी नए नोट आएंगे
आरबीआई ने इससे पहले 50 रुपये के नए नोट जारी करने का ऐलान कर चुका है. केंद्रीय बैंक का कहना है कि इन नए नोटों पर भी गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे. इन नोट पर भी महात्मा गांधी की नई सीरीज की तस्वीर लगेगी. इस नोट पर नए सुरक्षा फीचर लगाए जाएंगे, ताकि उसकी नकल करना मुश्किल हो और देश में बढ़ते नकली नोटों के प्रसार को रोका जा सके.
आरबीआई क्यों बदल रहा सारे नोट
पहले 500 रुपये के नोट पर सुरक्षा फीचर बढ़ाकर उसे नकली नोट छापने वालों से बचाया और अब आरबीआई छोटे मूल्य वाले नोटों को भी बदल रहा है. रिजर्व बैंक ने हाल में कहा है कि 50, 100 और 200 रुपये के नए नोट जारी किए जाएंगे. इन नोटों पर न सिर्फ नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे, बल्कि इसमें सुरक्षा फीचर भी बढ़ाया जाएगा. खासकर महात्मा गांधी की नई सीरीज वाली फोटो जिसकी नकल करना काफी मुश्किल माना जाता है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 11, 2025, 17:29 IST