आरा के इस कॉलेज में मिसेज इंडिया! ग्लैमर छोड़ बनीं प्रोफेसर, पढ़ाएंगी...

4 hours ago

Last Updated:July 14, 2025, 22:34 IST

डॉ. रोहिणी झा, मिसेज इंडिया और मिसेज बिहार विजेता, ने ग्लैमर छोड़कर शिक्षा क्षेत्र चुना है. उन्होंने एचडी जैन कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर का पद संभाला है.

आरा के इस कॉलेज में मिसेज इंडिया! ग्लैमर छोड़ बनीं प्रोफेसर, पढ़ाएंगी...

डॉ. रोहिणी झा ने 2023 में गोवा में आयोजित मिसेज इंडिया का खिताब जीता था.

भोजपुरःआमतौर पर मिस इंडिया या मिसेज इंडिया जैसे सौंदर्य प्रतियोगिताओं की विजेताएं ग्लैमर और चकाचौंध भरी दुनिया, जैसे फिल्म या मॉडलिंग, में अपना करियर बनाती हैं. लेकिन बिहार के आरा में एक ऐसी मिसेज इंडिया और मिसेज बिहार हैं, जिन्होंने इस परंपरा को तोड़कर शिक्षा के क्षेत्र को चुना है. हम बात कर रहे हैं डॉ. रोहिणी झा की, जिन्होंने हाल ही में आरा के चर्चित एचडी जैन कॉलेज में अंग्रेजी की असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यभार संभाला है. डॉ. रोहिणी झा का यह चयन बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा किया गया है. आयोग द्वारा जारी मेधा सूची में उन्हें 17वां स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की सूची में वह दूसरे स्थान पर हैं. यह चयन रोहिणी झा के अकादमिक समर्पण और बुद्धिमत्ता का परिचायक है.

ब्यूटी विद ब्रेन: मिसेज इंडिया से प्रोफेसर तक का सफर

डॉ. रोहिणी झा ने वर्ष 2023 में गोवा में आयोजित मिसेज इंडिया प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया था. इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के बाद उन्हें वियतनाम में मिसेज वर्ल्ड प्रतियोगिता में भी शामिल होना था, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से वे उसमें हिस्सा नहीं ले सकीं. सहरसा जिले के चैनपुर के बनगांव की मूल निवासी डॉ. रोहिणी झा ने अपनी शिक्षा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से पूरी की है, जहां से उन्होंने वर्ष 2018 में पीएचडी की उपाधि हासिल की. स्नातक की डिग्री उन्होंने एचडी जैन कॉलेज से ही प्राप्त की थी, और अब यहीं वह स्थायी तौर पर छात्रों को पढ़ाएंगी.

शिक्षा से अटूट लगाव और छात्राओं के लिए विशेष पहल

लोकल 18 से बात करते हुए डॉ. रोहिणी झा ने बताया कि मिसेज इंडिया और मिसेज बिहार जैसे खिताब जीतने के बावजूद उनका पढ़ाई से विशेष लगाव हमेशा रहा. उन्होंने कभी पढ़ाई से दूरी नहीं बनाई, बल्कि किसी भी शो की तैयारी के दौरान भी शिक्षा से उनका जुड़ाव बरकरार रहा. असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर यह उनकी पहली स्थायी नियुक्ति है, इससे पहले वह दूसरे विश्वविद्यालयों में अतिथि प्रोफेसर के रूप में भी कार्यरत थीं.

पढ़ाई के साथ कला का भी मिलेगा ज्ञान

डॉ. रोहिणी झा ने विशेष रूप से छात्राओं पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही है. उनका मानना है कि उनके कॉलेज के समय उतनी आजादी और अतिरिक्त कला सीखने के अवसर नहीं थे. इसलिए, वह जैन कॉलेज की छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य कला क्षेत्रों का ज्ञान भी प्रदान करेंगी, ताकि वे सर्वांगीण विकास कर सकें. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत एचडी जैन कॉलेज में अंग्रेजी विषय के लिए बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा कुल 13 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की गई है. पूरे राज्य में 253 सीटों के विरुद्ध 209 शिक्षकों का चयन किया गया है.

जैन कॉलेज के लिए गौरव का क्षण

जैन कॉलेज के प्रिंसिपल नरेंद्र कुमार ने डॉ. रोहिणी झा को कार्यभार ग्रहण करवाया. प्रिंसिपल ने उम्मीद जताई कि डॉ. रोहिणी झा जैसे शिक्षक के आने से विद्यार्थियों को हर तरह का ज्ञान मिलेगा और इससे पूरे बिहार में जैन कॉलेज का शैक्षिक स्तर और भी आगे बढ़ेगा, जो कॉलेज के लिए गौरव का क्षण है. डॉ. रोहिणी झा का यह सफर ग्लैमर और शिक्षा के बीच एक अद्वितीय संतुलन स्थापित करता है, जो कई युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा. 

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...

और पढ़ें

homebihar

आरा के इस कॉलेज में मिसेज इंडिया! ग्लैमर छोड़ बनीं प्रोफेसर, पढ़ाएंगी...

Read Full Article at Source