आरोपी के गले पर था निशान, पुलिस ने पूछा तो सामने आया पुणे रेप कांड का एक और सच

3 hours ago

Last Updated:March 01, 2025, 11:47 IST

Pune bus rape case: पुणे बस रेप केस के आरोपी दत्तात्रेय गाडे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने तीन बार आत्महत्या की कोशिश की थी. गाडे पर पहले से छह आपराधिक मामले दर्ज हैं.

आरोपी के गले पर था निशान, पुलिस ने पूछा तो सामने आया पुणे रेप कांड का एक और सच

पुणे बस रेप केस में आरोपी दत्तात्रेय गाडे को लेकर पुलिस का बड़ा खुलासा

हाइलाइट्स

पुणे बस रेप केस के आरोपी दत्तात्रेय गाडे गिरफ्तार.आरोपी ने तीन बार आत्महत्या की कोशिश की.गाडे पर पहले से छह आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Pune Bus Rape Case : पुणे बस रेप केस का दरिंदा अब शिकंजे में है. उससे पुलिस वारदात का पूरा सच उगलवा रही है. स्वारगेट बस रेप केस के आरोपी को को लेकर पुलिस ने अब बड़ा खुलासा किया है. पुलिस की मानें तो आरोपी ने छिपते समय तीन बार अपनी जान देने की कोशिश की थी. आरोपी का नाम दत्तात्रेय गाडे है और उसकी उम्र 37 साल है. उसे पुणे शहर से 70 किलोमीटर दूर शिरुर तालुका के गुनाट गांव स्थित उसके घर के पास गन्ने के खेत से शुक्रवार तड़के करीब 1.30 बजे गिरफ्तार किया गया. पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार की मानें तो रेप करने के बाद आरोपी गाडे ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की.

टीओआई की खबर के मुताबिक, पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी ने बताया कि आरोपी कई दिनों तक पुलिस की नजर से बचता रहा. उसने छिपने के दौरान खुद को फांसी लगाकर जान देने की तीन बार कोशिश की. हर बार फांसी के लिए इस्तेमाल किया गया रस्सा टूट गया. जब पुलिस टीम ने आरोपी गाडे को पकड़ा तो उसकी गर्दन पर फंदे के निशान थे. निशान के बारे में पूछे जाने पर गाडे ने पुलिस को बताया कि उसने गुरुवार देर रात गन्ने के खेत के पास एक पेड़ से खुद को फांसी लगाने की कोशिश की थी, जहां वह छिपा था.

सहमति से संंबंध का दावा
बहरहाल, स्वारगेट पुलिस की टीम ने आरोपी गाडे को शुक्रवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी टी एस गायगोले की अदालत में पेश किया. बलात्कार के मामले की जांच के आधार पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग की. गाडे को अदलात ने पुलिस हिरासत में 12 मार्च तक भेज दिया है. आरोपी के वकील वाजिद खान बिडकर और अजिंक्य महादिक ने पुलिस रिमांड का विरोध किया था. कहा था कि बलात्कार नहीं हुआ था.आरोपी के वकील ने कहा कि यह दोनों की आपसी सहमति से संबंध का मामला था.

क्रिमिनल रिकॉर्डधारी है आरोपी
दरअसल, आरोपी का क्रिमिनल बैकग्राउंड रहा है. पुलिस रिकॉर्ड में उसके खिलाफ छह मामले दर्ज हैं. इनमें चोरी, डकैती और फोन छीनने का प्रयास शामिल है. आरोपी गाडे पर मंगलवार सुबह करीब 5.30 बजे सरकारी बस में महिला से बलात्कार का आरोप है. यह घटना महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की शिवशाही बस में हुई थी. यह स्वारगेट टर्मिनस पर रात भर खड़ी थी. पीड़िता पुणे के एक अस्पताल में महिला स्वास्थ्य सलाहकार के रूप में काम करती है. पीड़िता ने उसी दिन सुबह 9.30 बजे शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 1 लाख रुपए का इनाम रखा था.

क्या है पूरा कांड
पुणे का स्वारगेट महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के सबसे बड़े बस डिपो में से एक है. पीड़िता के मुताबिक, वह मंगलवार सुबह 5:45 बजे सतारा जिले के फलटन जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी. तभी आरोपी गाडे ने उससे बात की और उसे ‘दीदी’ कहकर बुलाया. उसने कहा कि सतारा की बस दूसरी जगह खड़ी है. पुलिस ने बताया कि वह उसे एक खाली शिव शाही एसी बस में ले गया जो वहां खड़ी थी। बस में रोशनी नहीं थी, इसलिए वह हिचकिचाई, लेकिन गाडे ने उसे भरोसा दिलाया कि यह सही बस है. फिर वह उसके पीछे बस में चढ़ा और बलात्कार किया। पीड़िता मेडिकल क्षेत्र में काम करती है.

Location :

Pune,Maharashtra

First Published :

March 01, 2025, 11:47 IST

homemaharashtra

आरोपी के गले पर था निशान, पुलिस ने पूछा तो सामने आया पुणे रेप कांड का एक और सच

Read Full Article at Source