Last Updated:May 22, 2025, 05:13 IST
India-Pakistan News: आजादी के बाद पाकिस्तान 3 बार भारत से आमने-सामने की युद्ध लड़ चुका है. सभी में उसे मुंह की खानी पड़ी है. उसके बाद वह आतंकवादियों के जरिये प्रॉक्सी वॉर लड़ रहा है. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन...और पढ़ें

पाकिस्तान ने आर्मी चीफ आसिम मुनीर को बतौर फील्ड मार्शल प्रमोट किया है. वहीं, भारत ने इस्लामाबाद की सिरदर्दी बढ़ाने वाला फैसला लिया है. (फोटो: पीटीआई/फाइल)
हाइलाइट्स
पाकिस्तान ने सांप्रदायिक जहर उगलने वाले आर्मी चीफ आसिम मुनीर को दिया तोहफाभारत ने इंटेलिजेंस ब्यूरो के चीफ तपन कुमार डेका को दिया 12 महीने का एक्सटेंशनIB प्रमुख तपन कुमार डेका को पाकिस्तान मामलों से निपटने का विशेषज्ञ माना जाता हैनई दिल्ली. दुनिया में युद्ध जीतने वाली सेना के सेनापति को प्रमोशन का तोहफा दिया जाता है. भारत के पड़ोस में एक ऐसा भी देश है जो वॉर में बुरी तरह पिटने वाले जनरल को भी प्रमोट कर अपनी ही देश की जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है. पहलगाम की बैसरन घाटी में पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर के उकसावे पर आतंकवादियों ने भारतीय पर्यटकों का धर्म पूछकर उनका नरसंहार किया था. उसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर आतंकवादियों और पाकिस्तानी फौज को उनका कर्म देखकर दंड दिया. ऑपरेशन सिंदूर के पहले दौर में भारत ने एरियल स्ट्राइक आतंकवादियों के 9 कैंप को तबाह कर दिया. इसमें कुख्यात आतंकवादी मौलाना मसूद अजहर के परिवार के कई सदस्य भी मारे गए थे. उसके बाद पाकिस्तान ने भाारत पर ड्रोन और मिसाइल्स से हमला किया, जिसे इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम ने निष्क्रिय कर दिया था. इसके बाद भारत ने ताबड़तोड़ हमले कर पाकिस्तान 11 सैन्य बेस को व्यापक नुकसान पहुंचाया. इस तरह पाकिस्तान आसिम मुनीर की सेना बुरी तरह से पिट गई. अब उसी जनरल मुनीर को शाहबाज शरीफ ने प्रमोट कर फील्ड मार्शल का दर्जा दिया है. इस बीच, भारत ने इस्लामाबाद की सिरदर्दी बढ़ाने वाला कदम उठाया है.
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद मोदी सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है. केंद्र ने IB चीफ तपन कुमार डेका को लगातार दूसरी बार सर्विस एक्सटेंशन दिया है. पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बीच सरकार के इस फैसले को काफी अहम माना जा रहा है. दरअसल, तपन कुमार डेका को पाकिस्तान मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है. खासकर पाकिस्तान से जुड़े ऑपरेशनल मामलों को हैंडल करने में उनका फिलहाल कोई सानी नहीं है. ऐसे में मौजूदा हालात को देखते हुए भारत सरकार ने डेका के कार्यकाल को एक साल के लिए और बढ़ाने का फैसला किया है. इस तरह आतंकियों के आका पाकिस्तान का टेंशन बढ़ना तय है. बता दें कि डेका को लगातार दूसरी बार सर्विस एक्सटेंशन दिया गया है.
तपन कुमार डेका इतना अहम क्यों?
अब सवाल उठता है कि तपन कुमार डेका इतना अहम क्यों हैं? दरअसल, डेका को पाकिस्तान मामलों का स्पेशलिस्ट माना जाता है. खसकर ऑपरेशनल मामलों में उन्होंने कई बार अपनी भूमिका को साबित किया है. पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर पाकिस्तान के साथ ही पूरी दुनिया को बता दिया कि अब आतंकवादी हमलों को यूं ही नहीं जाने दिया जाएगा. आतंकवादियों और उनके आकाओं को उनकी मुकम्मल कीमत चुकानी होगी. साथ ही भारत ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अब किसी भी तरह के आतंकवादी हमले को एक्ट ऑफ वॉर माना जाएगा. मौजूदा हालात को देखते हुए IB के टॉप पोस्ट पर ऐसे शख्स का रहना लाजिमी है जो पाकिस्तान की रग-रग से वाकिफ हो. इस मामले में तपन कुमार डेका का फिलहाल कोई जोर नहीं है.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi