Last Updated:March 04, 2025, 13:59 IST
Zenjula Musical Instrument: सूरत के क्राफ्ट रूट एग्जीबिशन में मुंबई के ललित चोयल का 'जेनजुला' म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट आकर्षण का केंद्र बना है. इसकी कीमत 2,900 से 35,000 रुपये तक है.

हथेली में समाने वाला अनोखा म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट!
हाइलाइट्स
सूरत क्राफ्ट एग्जीबिशन में ललित चोयल का 'जेनजुला' आकर्षण का केंद्र बना.जेनजुला की कीमत 2,900 से 35,000 रुपये तक है.जेनजुला को बजाने के लिए किसी विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं.सूरत: गुजरात के सूरत के क्राफ्ट रूट एग्जीबिशन में मुंबई के कलाकार ललित चोयल का ‘जेनजुला’ म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. अफ्रीकी इंस्ट्रूमेंट मरिम्बा से प्रेरित यह म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट हथेली में समा जाने जितना छोटा है और इसे बजाने के लिए किसी विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं है. जानकारी के अनुसार, सूरत में आयोजित क्राफ्ट रूट एग्जीबिशन में मुंबई के कलाकार ललित चोयल द्वारा तैयार किया गया म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट ‘जेनजुला’ ने भारी ध्यान खींचा. मुंबई से आए ललित चोयल ने इस म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट को तैयार किया है. अफ्रीकी इंस्ट्रूमेंट मरिम्बा से प्रेरित, जेनजुला एक छोटा म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट है जो हथेली में समा सकता है और इसे ‘थम पियानो’ के नाम से भी जाना जाता है.
इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ी
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस इंस्ट्रूमेंट को तैयार करने के लिए ललित ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ दी थी. जेनजुला नाम का यह इंस्ट्रूमेंट दो अन्य वर्जन में आता है – कालिम्बा (सपाट बेस के साथ) और सिगार बॉक्स (बेस के रूप में सिगार बॉक्स के साथ). इसे लकड़ी और टिन बेस में विभिन्न म्यूजिकल नोट्स के साथ तैयार किया जाता है.
इस बारे में ललित चोयल ने लोकल 18 से बात करते हुए कहा, “आज के डिजिटल युग में जहां लोग, खासकर बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक, मोबाइल में अधिक समय बिताते हैं, जेनजुला एक अच्छा विकल्प हो सकता है. यह ‘बॉडी, माइंड, स्पिरिट, हीलिंग और क्रिएटिविटी के लिए एक बेहतरीन गैजेट है. हमने इसे मॉडर्न तरीके से बनाया है.”
कीमत 2,900 से शुरू
इस म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट की खासियत ललित चोयल बताते हैं कि इसे बजाने के लिए किसी खास ट्रेनिंग की आवश्यकता नहीं है. छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक कोई भी इसे आसानी से बजा सकता है. म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट की कीमत रु. 2,900 से शुरू होती है और रु. 35,000 तक जाती है, जो इसके नोट्स और डिजाइन पर निर्भर करती है.
इस इंस्ट्रूमेंट को लेकर एक महिला ग्राहक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “जब मैं एग्जीबिशन में आई थी तो मुझे यह काउंटर बहुत ही यूनिक लगा. मैंने इस इंस्ट्रूमेंट के बारे में सुना था, लेकिन ज्यादा जानकारी नहीं थी. जब मैंने इसे देखा तो यह मुझे बहुत अच्छा लगा और इसकी आवाज हीलिंग साउंड है. इसके लिए आपको म्यूजिक आना जरूरी नहीं है.”
गौरतलब है कि अफ्रीकी इंस्ट्रूमेंट लगभग 500 साल से भी अधिक पुराना माना जाता है. मरिम्बा एक पिच वाला पर्क्यूशन म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट है. लकड़ी की टोन प्लेटें जो पियानो की तरह लाइन में होती हैं, उन्हें पिन करने पर नोट्स बजते हैं और यह टोन प्लेट जितनी नीची होती है, उतनी ही लंबी और चौड़ी भी होती है. इसी मेकेनिज्म पर जेनजुला इंस्ट्रूमेंट तैयार किया गया है. इसे बजाने पर जो टोन निकलती है, उससे लोगों को शांति का अनुभव होता है.
First Published :
March 04, 2025, 13:59 IST