Last Updated:April 15, 2025, 18:22 IST
नेशनल हेराल्ड से जुड़े मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ED की बड़ी कार्रवाई. जांच एजेंसी ED ने इस मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. इसमें सैम पित्रोदा का भी नाम है.

ईडी ने नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम लिया.
हाइलाइट्स
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया और राहुल गांधी पर चार्जशीट दायर.दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में ईडी ने पेश्स की पहली चार्जशीट.दोनों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में दर्ज किया गया आरोपपत्रनेशनल हेराल्ड केस में ED ने एक बार फिर सियासी तूफान खड़ा कर दिया है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. कथित घोटाले में दोनों नेताओं के नाम हैं. इतना ही नहीं, ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा का नाम भी इसमें है. राउज एवेन्यू कोर्ट में यह पहली चार्जशीट दायर की गई है. इससे पहले सुबह राबर्ट वाड्रा को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. कई घंटों की उनसे पूछताछ हुई.
नेशनल हेराल्ड केस की शुरुआत 2012 में हुई, जब बीजेपी नेता और पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली की एक अदालत में शिकायत दर्ज की. स्वामी ने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की संपत्तियों को धोखाधड़ी और कुटिल तरीके से हासिल किया. एजेएल नेशनल हेराल्ड अखबार की प्रकाशक कंपनी है, जिसे 1938 में जवाहरलाल नेहरू और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों ने स्थापित किया था.
कांग्रेस की आई प्रतिक्रिया
ईडी की चार्जशीट को कांग्रेस ने बदले की कार्रवाई बताया. पार्टी नेता जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा, नेशनल हेराल्ड की संपत्ति जब्त करना रूल ऑफ लॉ का मुखाैटा पहने राज्य की ओर से एक क्राइम है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करना प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की ओर से बदले की राजनीति और धमकी के अलावा कुछ नहीं है. कांग्रेस और उसका नेतृत्व चुप नहीं रहेगा. सत्यमेव जयते.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 15, 2025, 17:58 IST