इस दिन शुरू हो जाएगी CBSE बोर्ड परीक्षा, डेटशीट पर जानिए लेटेस्ट अपडेट

1 month ago

नई दिल्ली (CBSE Board Exam 2025 Date Sheet). सीबीएसई बोर्ड क्लास 10 और 12 की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं क्लास की डेटशीट जारी करने की तैयारी में है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट से जुड़ी सभी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीएसई बोर्ड परीक्षा डेटशीट जल्द ही जारी कर दी जाएगी.

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होगी. माना जा रहा है कि क्लास 10 और 12, दोनों की परीक्षाएं आस-पास ही शुरू होंगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स और सब्जेक्ट वाइज डिटेल्ड डेटशीट cbse.gov.in पर चेक करते रहें. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि किसी भी तरह की फेक न्यूज पर भरोसा न करें. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा डेटशीट को लेकर कोई डाउट होने पर अपने स्कूल में बात कर सकते हैं.

CBSE Board Exam 2025 Date: 40 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को है इंतजार
साल 2025 में 10वीं और 12वीं के 44 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड परीक्षा देंगे. इन सभी को फिलहाल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2025 जारी होने का इंतजार है (CBSE Board 10, 12 Exam 2025 Date Sheet). सीबीएसई बोर्ड परीक्षा भारत के अलावा विदेशों में भी होती है. सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूल कई देशों में हैं. वहां भी इसी समय पर परीक्षा होगी. 2023 में सीबीएसई बोर्ड 10, 12 परीक्षा की डेटशीट दिसंबर के मध्य में जारी की गई थी.

यह भी पढ़ें- क्या इसी हफ्ते बंद हो जाएंगे दिल्ली के स्कूल? विंटर वेकेशन पर पड़ेगा असर

CBSE Board Practical Exams: सीबीएसई बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा कब होगी?
सीबीएसई बोर्ड की मुख्य परीक्षाओं से पहले प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी. सीबीएसई बोर्ड नोटिफिकेशन के अनुसार, विंटर स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षा और इंटरनल असेसमेंट 5 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच होगी. वहीं, अन्य स्कूलों में सीबीएसई बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम 1 जनवरी से शुरू होंगे. सीबीएसई बोर्ड एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम cbse.gov.in पर ही चेक कर सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड सैंपल पेपर 2025 cbseacademic.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

How to download CBSE Board Exam 2025 Date Sheet: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट कैसे डाउनलोड करें?
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट नीचे लिखे स्टेप्स से डाउनलोड कर सकते हैं-

1- सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट जारी होने के बाद उसे डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाना होगा.

2- वेबसाइट के होमपेज पर “Examination” टैब पर क्लिक करना होगा.

3- इसके बाद सीबीएसई बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2025 का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा. इतना करते ही स्क्रीन पर शेड्यूल नजर आ जाएगा.

4- विषयवार डेट्स को चेक करके सीबीएसई बोर्ड परीक्षा डेटशीट को डाउनलोड कर लें. फ्यूचर रेफरेंस के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा डेटशीट का प्रिंटआउट निकाल लें.

यह भी पढ़ें- इस दिन आएगा यूपी पुलिस रिजल्ट, सरकारी नौकरी पर जानें लेटेस्ट अपडेट

Tags: Cbse board, CBSE Board Exam Datesheet, Cbse exam, Cbse news

FIRST PUBLISHED :

November 8, 2024, 11:29 IST

Read Full Article at Source