इस मुस्लिम देश में 15 दिन के लिए मिल जाती है बीवी, दर्दनाक है सच्चाई, जानिए मकसद

8 hours ago

Pleasure Marriage: दुनिया भर में कुछ परंपराएं ऐसी हैं, जिनके बारे में जानकर हैरानी होती है. बल्कि कुछ जगहों पर तो ऐसी रिवायतें होती हैं, जब उनका जिक्र किसी दूसरे देश में किया जाता है तो ज्यादा हैरानी हो जाती है. आज हम आपको एक ऐसी ही परंपरा के बारे में बताने जा रहे हैं. एक जगह ऐसी है जहां पर 15 दिनों के लिए पत्नी मिल जाती है. आप महिला को 15 दिन के लिए अपने साथ रखे और फिर दोनों ही एक दूसरे को छोड़ देते हैं.

यौन इच्छाएं करती हैं पूरी

एक रिपोर्ट के मुताबिक इंडोनेशिा में गरीब समुदाय से जुड़ी महिलाएं पैसे के बदले अस्थाई पत्नी बनती हैं. यानी ये महिलाएं लगभग 15 दिन के लिए किसी की बीवी बनकर रहती हैं. कहा जाता है कि यह महिलाएं महंगाई के बीच घर का खर्च चलाने के लिए ऐसे करती हैं. अस्थाई पत्नी बनने के दौरान ये महिलाएं सामने वाले पुरुष की यौन इच्छाओं के साथ-साथ घरेलू काम भी करती हैं.

क्या है प्लेजर मैरिज?

रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रथा को 'प्लेजर मैरिज' या 'निकाह मुताह' के तौर पर भी जाना जाता है. इसके तहत कुछ महिलाएं तो एक साल में इस तरह की 20-25 शादियां करती हैं. यह प्रथा इंडोनेशिया के मशहूर टूरिस्ट प्लेस पुनकक इलाके के लोगों में ज्यादा पाई जाती है. यह इलाका अपनी कुदरती खूबसूरती और अरबी प्रभाव के पहचाना जाता है. इसीलिए यहां बड़ी तादाद में लोग घूमने आते हैं.

कितना मिलता है पैसा?

मध्य पूर्व से घूमने आने वाले अमीर टूरिस्ट इन इलाकों में आकर यही लोग अस्थाई शादियां करती हैं. जिन्हें पैसों की ज्यादा जरूरत होती है वो महिलाएं इन लोगों से शादियां कर लेती हैं. जब टूरिस्ट वह इलाका छोड़कर चले जाते हैं तो फिर यह शादी खुद-ब-खुद ही खत्म हो जाती है. India.com ने लॉस एंजिल्स टाइम्स के हवाले से बताया कि एक महिला ने खुद यह बात कुबूल की कि जब वह 17 वर्ष की थी तो उसने 15 बार इस तरह की शादी की. आम तौर पर हर शादी के बदले 300-500 डॉलर कमाती है. 

Read Full Article at Source