इस राज्‍य के स्‍कूली लड़के करेंगे अपना बिजनेस, सरकार दे रही 40 करोड़ की मदद

1 week ago

हाइलाइट्स

दिल्‍ली सरकार बिजनेस ब्‍लास्‍टर्स योजना चला रही है. इसमें 11वीं और 12वीं के छात्रों को मदद दी जाती है. आइडिया पसंद आने पर स्‍टार्टअप के लिए 25 हजार मिलते हैं.

नई दिल्‍ली. युवाओं को उद्यम की तरफ बढ़ाने और रोजगार पैदा करने के उद्देश्‍य से दिल्‍ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. इसका मकसद स्‍कूली छात्रों को अपना काम और स्‍टार्टअप शुरू करने में मदद करना है. दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि हमारी सरकार ने 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए ‘बिजनेस ब्लास्टर’ कार्यक्रम की घोषणा की है. इस कार्यक्रम के लिए 40 करोड़ रुपये की शुरुआती धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी.

आतिशी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस कार्यक्रम से लगभग 2,45,000 छात्रों के आकर्षित होने की उम्मीद है, जिन्हें अपने नवीन विचारों को स्टार्टअप में बदलने का अवसर मिलेगा. शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए ‘बिजनेस ब्लास्टर्स’ कार्यक्रम जल्द ही शुरू किया जाएगा. फिलहाल सरकार ने इसके लिए 40 करोड़ रुपये की प्रारंभिक राशि आवंटित कर दी है.

ये भी पढ़ें – कर्मचारी हो या मजदूर सभी को मिले हेल्थ इंश्योरेंस की सुरक्षा, अमेरिका जैसा हो सिस्टम, कन्नी नहीं काटे कंपनी

40 हजार उद्यम शुरू
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत लगभग 40,000 विचारों और स्टार्टअप ने काम करना शुरू कर दिया है, जिनमें इत्र, चॉकलेट, पर्यावरण अनुकूल उत्पाद और प्रौद्योगिकी शामिल हैं. यह कार्यक्रम पिछले वर्ष की सफलता को दोहराएगा जब दिल्ली सरकार के स्कूली छात्रों ने न केवल अपना स्टार्टअप शुरू किया था, बल्कि दूसरों को रोजगार भी प्रदान किया था.

सरकारी स्‍कूलों में चल रही योजना
मंत्री ने बताया कि पिछले साल की तरह इस वर्ष भी सरकारी स्कूल के छात्र अपनी पढ़ाई पूरी करने से पहले ही नौकरी देने वाले बन जाएंगे. इसके तहत व्यवसाय और उद्यमिता में रुचि रखने वाले 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को बिजनेस ब्लास्टर्स कार्यक्रम के विभिन्न परियोजनाओं पर काम करने का अवसर दिया जाता है. बाद में उन्‍हें आर्थिक मदद भी दी जाती है.

25 हजार की मिलती है मदद
दिल्‍ली सरकार बिजनेस ब्‍लास्‍टर्स योजना के तहत अपना स्‍टार्टअप शुरू करने वाले छात्रों को आर्थिक मदद भी देती है. जो छात्र आइडिया लाते हैं, उनका आइडिया पसंद आने पर शुरुआत में 2 हजार की मदद दी जाती है और बाद में उसे स्‍टार्टअप शुरू करने के लिए 25 हजार रुपये तक दिए जाते है. जाहिर है कि इसका फायदा 11वीं और 12वीं के हजारों छात्रों को मिल रहा है.

Tags: Business news, Starting a business, Startup Idea

FIRST PUBLISHED :

September 12, 2024, 17:55 IST

Read Full Article at Source