इस हफ्ते जारी हो सकता है CTET रिजल्ट, वेबसाइट पर रखें नजर, नोट करें डेट

1 day ago

नई दिल्ली (CTET Result 2024). सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा 14 दिसंबर 2024 को हुई थी. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हुए लाखों अभ्यर्थी सीटीईटी रिजल्ट 2024 जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. सीबीएसई सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर सरकारी रिजल्ट 2024 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स चेक कर सकते हैं. सीबीएसई सीटीईटी रिजल्ट 2024 जारी करने की तैयारी में है. इससे जुड़ी जानकारी जल्द ही दी जाएगी.

सीबीएसई ने 01 जनवरी 2025 को सीटीईटी आंसर की जारी की थी. इसके बाद से ही अभ्यर्थी सरकारी रिजल्ट पर अपडेट का इंतजार कर रहे हैं (CBSE CTET Sarkari Result 2024). मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीएसई सीटीईटी रिजल्ट अगले हफ्ते यानी 10 से 12 जनवरी 2025 के बीच घोषित किया जा सकता है. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वो सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इससे जुड़ा हर जरूरी अपडेट देखते रहें.

CTET Result 2024: पिछले साल सीटीईटी रिजल्ट कब आया था?

सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा 2 सत्रों में आयोजित की जाती है. सीबीएसई सीटीईटी दोनों सत्रों की परीक्षा के परिणाम 24-25 दिनों के अंदर जारी कर दिए गए थे. सीटीईटी जुलाई 2024 परीक्षा का सरकारी रिजल्ट 31 जुलाई को घोषित हुआ था और जनवरी 2024 में हुई परीक्षा का परिणाम 15 फरवरी को रिलीज किया गया था. इस हिसाब से उम्मीद की जा रही है कि 14 दिसंबर को हुई सीटीईटी परीक्षा का परिणाम 15 जनवरी तक जारी हो जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें- CBSE 10वीं की परीक्षा से पहले समझें पूरा पैटर्न, आसानी से मिलेंगे 100 नंबर

CTET 2024 का रिजल्ट कैसे चेक करें?

सीबीएसई सीटीईटी रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए उसे चेक कर पाएंगे. ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन के जरिए सरकारी रिजल्ट की सूचना मिल जाएगी.

1- सीबीएसई सीटीईटी रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करना होगा.

2- इसके बाद CBSE CTET 2024 Result Download Link पर क्लिक करना होगा (रिजल्ट जारी होने के बाद लिंक एक्टिव किया जाएगा)

4- सीबीएसई सीटीईटी रिजल्ट 2024 डाउनलोड विंडो ओपन होने के बाद उसमें रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसी डिटेल्स एंटर करनी होंगी.

5- इतना करते ही सीटीईटी स्कोरकार्ड पीडीएफ के फॉर्म में आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.

6- सीबीएसई सीटीईटी रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें- रंग लाई बेटी की जिद! गांववालों ने पढ़ाई से रोका, BTech करके बन गई IAS

Tags: Cbse exam, Ctet, CTET exam, Sarkari Result

FIRST PUBLISHED :

January 5, 2025, 13:23 IST

Read Full Article at Source