इस्‍लाम, कुरान, पाकिस्‍तान...ओवैसी ने शाहबाज-मुनीर को धो डाला

4 hours ago

Last Updated:May 25, 2025, 11:29 IST

Operation Sindoor Live Updates: पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्‍च कर पाकिस्‍तान और वहां फल-फूल रहे आतंकवादियों को कड़ा सबक सिखाया. इसके बाद अब इंटरनेशनल लेवल पर पाकिस्‍तान को बेनकाब करने की म...और पढ़ें

इस्‍लाम, कुरान, पाकिस्‍तान...ओवैसी ने शाहबाज-मुनीर को धो डाला

असदुद्दीन ओवैसी ने बहरीन में पाकिस्‍तान की बखिया उधेड़ दी. (फोटो: पीटीआई)

हाइलाइट्स

ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब भारत का पाकिस्‍तान की पोल-खोल कैंपेनAIMIM MP असदुद्दीन ओवैसी ने बहरीन में शरीफ-मुनीर का नकाब हटायाभारत का मल्‍टी-पार्टी प्रतिनिधिमंडल अपने इंटरनेशनल मुहिम में जुट चुकी है

नई दिल्‍ली. आतंकवादियों के आका पाकिस्‍तान की पोल खेलने के लिए भारत अपनी मुहिम शुरू कर चुका है. मल्‍टी पार्टी डेलिगेशन दुनिया के विभिन्‍न हिस्‍सों में जाकर आतंकवाद पर पाकिस्‍तान के चेहरे को बेनकाब करने का सिलसिला शुरू कर दिया है. भारत ने 7 मल्‍टी पार्टी डेलिगेशन को दुनिया के विभिन्‍न हिस्‍सों में भेजा है. इन सातों टीम की अगुआई एक सीनियर लीडर कर रहे हैं. बैजयंत पांडा को भी एक डेलिगेशन की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है, जिसमें AIMIM सुप्रीमो और सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हैं. पांडा के नेतृत्‍व में भारतीय सांसदों का प्रतिनिधिमंडल बहरीन पहुंचा. मनामा में भारत का पक्ष रखते हुए ओवैसी ने पाकिस्‍तान की बखिया उधेड़ दी. उन्‍होंने इस्‍लाम और कुरान का उल्‍लेख करते हुए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और आर्मी चीफ आसिम मुनीर के चेहरे पर डले नकाब को उतार दिया.

बीजेपी लीडर बैजंत पांडा की अगुआई वाले डेलिगेशन में शामिल ओवैसी टीम के अन्‍य सदस्‍यों के साथ मुस्लिम देश बहरीन की राजधानी मनामा पहुंचे. खाड़ी के इस देश से ओवैसी ने पाकिस्‍तान के आतंकवादी चेहरे को बेनकाब कर दिया. एआईएमआईएम सांसद ओवैसी ने कहा, ‘इन आतंकवादी संगठनों ने भारत में निर्दोष लोगों की हत्या को उचित ठहराने के लिए कुरान की आयतों को तोड़-मरोड़कर पेश किया. उन्होंने कुरान की आयतों को संदर्भ से बाहर जाकर बताया. हमें इसे समाप्त करना होगा. उन्होंने (पाकिस्‍तान समर्थित आतंकवादी) लोगों की हत्या को उचित ठहराने के लिए धर्म का इस्तेमाल किया है. इस्लाम आतंकवाद की निंदा करता है और कुरान ने स्पष्ट रूप से कहा है कि एक निर्दोष व्यक्ति की हत्या पूरी मानव जाति की हत्या के समान है.’

#WATCH | Manama, Bahrain: During an interaction with the prominent personalities, AIMIM MP Asaduddin Owaisi says, ” These terrorist organisations have justified killings of innocent people in India and they have out of context quoted Quranic verses…we have to put an end to it.… pic.twitter.com/COJVblPdHe

— ANI (@ANI) May 24, 2025

ब्रिटिश एनालिस्‍ट की राय

किंग्स कॉलेज लंदन के प्रोफेसर डॉ. वाल्टर लैडविग ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपने विश्लेषण में कहा है कि भारत की सैन्य कार्रवाई का उद्देश्य आतंकवादियों को दंडित करना था, न कि पाकिस्तान के साथ व्यापक संघर्ष भड़काना. लैडविग ने अपने लेख ‘कैलिब्रेटेड फोर्स: ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय प्रतिरोध का भविष्य’ में कहा है कि भारत ने अपनी सैन्य कार्रवाई में संयम बरता और इसका उद्देश्य आतंकवादियों को सबक सिखाना था. वाल्टर लैडविग ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की क्षमताओं को प्रदर्शित किया है, जिन्हें पिछले दशक में विकसित किया गया था. उन्होंने कहा कि परमाणु युग में यह एक अनोखा उदाहरण है जहां दो परमाणु हथियार संपन्न देशों ने इस तरह के पारस्परिक हवाई हमलों में भाग लिया है. लैडविग ने कहा कि यह ऑपरेशन भारतीय वायु सेना की सटीक हमले करने की क्षमता और रणनीतिक योजना का एक उत्कृष्ट उदाहरण है.

भारत का एक्‍शन

6 और 7 मई की मध्य रात्रि को इंडियन एयरफोर्स ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए और बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 पर्यटक मारे गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा आतंकी समूह के एक छाया समूह द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली थी. पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना की कार्रवाई का जवाब दिया, जिसके बाद दोनों देशों ने तीन रातों तक हमले और जवाबी हमले किए. हालांकि, 10 मई को भारत और पाकिस्तान ने शाम 5 बजे से जमीन, हवा और समुद्र पर सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई, जिससे तनाव में कुछ कमी आई.

authorimg

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

इस्‍लाम, कुरान, पाकिस्‍तान...ओवैसी ने शाहबाज-मुनीर को धो डाला

Read Full Article at Source