ईडी के सवालों में उलझीं राबड़ी देवी तो तेज प्रताप यादव से ने गोल-गोल घुमाया

11 hours ago

Last Updated:March 18, 2025, 16:29 IST

Land For Job Case: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पटना ईडी ऑफिस में 4 घंटे पूछताछ हुई, जमीन के बदले नौकरी मामले में ईडी के अधिकारियों ने उनसे कई सवाल किए. वहीं, पहली बार तेज प्रताप यादव से भी पूछताछ ...और पढ़ें

ईडी के सवालों में उलझीं राबड़ी देवी तो तेज प्रताप यादव से ने गोल-गोल घुमाया

पटना के ईडी ऑफिस जाने के क्रम में पूर्व सीएम राबड़ी देवी और विधायक तेज प्रताप यादव की तस्वीर.

हाइलाइट्स

राबड़ी देवी से ईडी ऑफिस में करीब 4 घंटे तक पूछताछ हुई.राजद के विधायक तेज प्रताप यादव से भी ईडी ने पूछताछ की .पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव को 19 मार्च को बुलाया गया है.

पटना. जमीन के बदले जिन्हें नौकरी दी गई उन्हें कैसे जानती हैं? तेजस्वी यादव ने दिल्ली में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी वाला बांग्ला कैसे लिया? आपका नाम से जो जमीन है वह कैसे अर्जित की गई? ऐसे कई सवालों का सामना पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को तब करना पड़ा जब लैंड फॉर जॉब कैसे में उनसे पटना के ईडी ऑफिस में पूछताछ की गई. करीब 4 घंटे की पूछताछ के बाद जब राबड़ी देवी पोने तीन बजे ईडी ऑफिस से बाहर निकलीं. मीडिया ने उनसे जानना चाहा कि क्या-क्या हुआ, लेकिन वह कुछ नहीं बोलीं.बता दें कि पटना के ईडी ऑफिस के बाहर सुबह से ही राजद नेताओं-कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी होती रही.

बता दें कि मंगलवार की सुबह करीब 10:50 पर राबड़ी देवी अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के साथ पटना के ईडी दफ्तर पहुंची थीं. दोनों एक ही गाड़ी में बैठी हुई थीं और बाद में ईडी के दफ्तर गईं. जब वह ईडी दफ्तर पहुंचीं तो उनसे ईडी के अधिकारियों के कई सवालों का सामना करना पड़ा. उनसे पूछा गया कि, जिन लोगों से नौकरी के बदले जमीन ली गई उनको आप कैसे जानती हैं? आप उन लोगों से पहली बार कब मिलीं? उन लोगों को नौकरी देने के लिए आपने क्यों पैरवी की?

इसके बाद जब लंच का वक्त हुआ तो ईडी के अधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछा क्या आप लंच करेंगी? पूर्व सीएम ने जवाब में हां में दिया तो ईड के अफसरों ने कहा कि लंच कर लीजिए, कोई दवा लेने भी लेनी हो तो ले लीजिए. पूछताछ के दौरान टीम ने राबड़ी देवी से चाय और पानी भी पूछा. बता दें कि उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती भी उनके साथ थीं. करीब 4 घंटे के पूछताछ के बाद राबड़ी देवी और मीसा भारती कार्यालय से बाहर आईं.

वहीं, दोपहर करीब 12:00 बजे के आसपास तेज प्रताप यादव भी ईडी ऑफिस पहुंचे. खास बात यह है कि तेज प्रताप यादव को पहली बार जमीन के बदले नौकरी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया. जानकारी के अनुसार तेज प्रताप यादव ने किसी भी सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया जिससे ईडी के अफसर थोड़े परेशान रहे. बता दें कि राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव दोनों से अलग-अलग कमरों में बिठाकर पूछताछ की गई. वहीं, जानकारी यह है कि ईडी ने राजद अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू यादव को कल यानी बुधवार 19 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है.

First Published :

March 18, 2025, 16:25 IST

homebihar

ईडी के सवालों में उलझीं राबड़ी देवी तो तेज प्रताप यादव से ने गोल-गोल घुमाया

Read Full Article at Source