'उदयपुर फाइल्स' को नहीं मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत, सरकार के पाले में गेंद!

8 hours ago

Last Updated:July 16, 2025, 11:17 IST

उदयपुर फाइल्स फिल्म कन्हैया लाल साहू हत्याकांड पर आधारित है. सुप्रीम कोर्ट में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका पर सुनवाई शुरू हो गई है. फिल्म में विजय राज मुख्य भूमिका में हैं.

'उदयपुर फाइल्स' को नहीं मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत, सरकार के पाले में गेंद!

फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज को लेकर आज फैसला होगा.

हाइलाइट्स

सुप्रीम कोर्ट में उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर सुनवाई होगी.फिल्म कन्हैया लाल साहू हत्याकांड पर आधारित है.दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई थी.

Udaipur Files SC Hearing: 2022 के चर्चित कन्हैया लाल साहू हत्याकांड पर आधारित क्राइम ड्रामा थ्रिलर फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स‘ सुर्खियों में है. उच्चतम न्यायालय कन्हैया लाल दर्जी हत्या मामले में आरोपियों की उस याचिका पर सुनवाई शुरू हो गई है, जिसमें मामले पर आधारित फिल्म की रिलीज का विरोध किया गया है. उदयपुर फाइल्स फिल्म पर दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से लगाई गई रोक नहीं हटाने के सुप्रीम कोर्ट ने संकेत दिए हैं. जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि हाईकोर्ट का विचार सही है. यह मामला मूल अधिकार से जुड़ा है. दो याचिकाएं हैं, एक मामले के एक आरोपी द्वारा और दूसरी फिल्म निर्माता द्वारा अदालत के समक्ष सूचीबद्ध हैं. जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि हम केंद्र सरकार के रुख का इंतजार करेंगे. यह फिल्म पिछले हफ्ते 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी.

शीर्ष अदालत में यह याचिका मोहम्मद जावेद ने दायर की थी, जो इस मामले में आठवें आरोपी के रूप में मुकदमे का सामना कर रहा है. जावेद ने मामले की सुनवाई पूरी होने तक फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने का अनुरोध किया है. आरोपियों की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मेनका गुरुस्वामी ने कहा कि यह मामला निष्पक्ष सुनवाई के अधिकार से जुड़ा है और उन्होंने पीठ से फिल्म निर्माताओं की याचिकाओं के साथ उनकी याचिका पर भी सुनवाई करने का अनुरोध कियापीठ ने गुरुस्वामी से कहा, ‘हम 16 जुलाई को याचिका पर सुनवाई करेंगे. एक साथ या अलग-अलग, हम इस बारे में अभी नहीं कह सकते लेकिन हम इस पर सुनवाई करेंगे.

‘सेंसर बोर्ड’ के मंजूरी के बावजूद रोक

शीर्ष अदालत ने सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा 10 जुलाई को फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति व्यक्त की. फिल्म के निर्माताओं ने दलील दी थी कि ‘सेंसर बोर्ड’ (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड) से प्रमाणन मिलने के बावजूद रिलीज पर रोक लगा दी गई. न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जे. बागची की पीठ ने कहा कि वह बुधवार या उसके बाद किसी भी दिन इस पर सुनवाई करेगी.

दिल्ली हाईकोर्ट ने 10 जुलाई को लगाई थी रोक

दिल्ली उच्च न्यायालय ने 10 जुलाई को ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर तब तक के लिए रोक लगा दी थी जब तक कि केंद्र फिल्म पर स्थायी प्रतिबंध लगाने के अनुरोध वाली याचिकाओं पर फैसला नहीं कर लेता. याचिका में कहा गया है कि फिल्म समाज में ‘वैमनस्यता को बढ़ावा’ दे सकती है इसलिए इसकी रिलीज पर रोक लगायी जानी चाहिए.

मौलाना अरशद मदनी क्या बोल

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी द्वारा उच्च न्यायालय में दायर की गई याचिकाओं सहित अन्य याचिकाओं में दावा किया गया था कि 26 जून को जारी फिल्म का ट्रेलर ऐसे संवादों और दृश्यों से भरा पड़ा है, जिनसे 2022 में सांप्रदायिक तनाव पैदा हुआ और आशंका है कि फिल्म की रिलीज से फिर से वही भावनाएं भड़क सकती हैं.

क्या है फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स‘?

28 जून, 2022 को कन्हैया लाल साहू की दुकान पर दो हमलावर ग्राहक बनकर पहुंचे. उनमें से एक ने कन्हैया लाल पर चाकू से हमला किया और जैसे ही उसने दूसरे का नाप लेना शुरू किया, उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. इतना ही नहीं, हमलावरों ने पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो फुटेज ऑनलाइन शेयर कर दिया, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर विवाद छिड़ गया.

फिल्म में ये कलाकार आएंगे नजर

फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता विजय राज ने कन्हैया लाल, प्रीति झंगियानी, मुश्ताक खान, पुनीत वशिष्ठ, मौलाना के रूप में दुर्गेश चौहान, शकुंतला रेज के रूप में मीनाक्षी चुग, कांची सिंह, एहसान खान, कमलेश सावंत, रघुवंशी सिंह के रूप में निकुंज अग्रवाल, रॉ अधिकारी के रूप में फरहीन फलक और यश साहू के रूप में आदित्य राघव मुख्य भूमिका में हैं.

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ...और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ...

और पढ़ें

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

homeentertainment

'उदयपुर फाइल्स' को नहीं मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत, सरकार के पाले में गेंद!

Read Full Article at Source