उनका ज्ञान और जुनून.. कॉन्फ्रेंस में नीता अंबानी से मिलकर क्या बोले छात्र?

1 month ago

Last Updated:February 21, 2025, 08:36 IST

Harvard India Conference 2025: रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने हाल ही में हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस 2025 में स्टूडेंट्स को संबोधित किया था. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स उनसे मिलकर बहुत खुश ह...और पढ़ें

उनका ज्ञान और जुनून.. कॉन्फ्रेंस में नीता अंबानी से मिलकर क्या बोले छात्र?

Harvard India Conference 2025: रिलायंस इंडस्ट्रीज की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने भारत की वैश्विक पहचान पर बात की

हाइलाइट्स

नीता अंबानी ने हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में छात्रों को संबोधित किया.नीता अंबानी ने शिक्षा, खेल, संस्कृति पर भारत के प्रभाव पर बात की.छात्रों ने नीता अंबानी से मुलाकात को गर्व का पल बताया.

नई दिल्ली (Harvard India Conference 2025). हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस 2025 चर्चा में है. इस इवेंट में रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स से कई टॉपिक्स पर बातचीत की. उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में मुख्य वक्ता के तौर पर एक चर्चा में भी भाग लिया. इसका विषय “From India to the World” था. इस दौरान उन्होंने दुनियाभर पर भारत के बढ़ते प्रभाव को सामने रखा. वहां मौजूद युवाओं ने नीता अंबानी से काफी कुछ सीखा.

नीता अंबानी ने शिक्षा, खेल, संस्कृति, परोपकारिता और तकनीक जैसे क्षेत्रों में भारत के बढ़ते प्रभाव पर बात की. उन्होंने युवाओं को अपने अनुभव सुनाए (Nita Ambani at Harvard India Conference 2025). नीता अंबानी ने युवाओं से कहा कि अगली पीढ़ी को अपने सपनों को सीमाओं में नहीं बांधना चाहिए. उन्हें एक उद्देश्य लेकर लीडरशिप करने और ग्लोबल मंच पर भारत के भविष्य को संवारने के लिए प्रेरित किया. इस इवेंट में शामिल युवाओं ने भी नीता अंबानी से मुलाकात के खास अनुभव बांटे.

नीता अंबानी से प्रभावित हुए स्टूडेंट्स
रिलायंस इंडिया फाउंडेशन ने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस 2025 में शामिल स्टूडेंट्स का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उनका उत्साह साफ नजर आ रहा है. भारत की सबसे प्रभावशाली महिलाओं की लिस्ट में शामिल नीता अंबानी से मुलाकात करना उनके लिए गर्व का पल था. इस चर्चा से उन्हें न सिर्फ काफी कुछ सीखने को मिला, बल्कि दुनियाभर पर भारत के बढ़ते प्रभाव का अंदाजा भी लगा.

पार की हर अपेक्षा
हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस 2025 में शामिल स्टूडेंट्स ने इस चर्चा के कीनोट्स शेयर किए. उन्होंने बताया कि नीता अंबानी ने एक बिजनेसवुमन के तौर पर भारतीय महिलाओं की हर अपेक्षा को पार कर दिया है. मौके पर मौजूद एक छात्र ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम पिछले 22 सालों से होस्ट किया जा रहा है. लेकिन पहली बार कार्यक्रम से 2 हफ्ते पहले ही सारे टिकट बिके हैं. यह अपने आप में बहुत खास बात है और इससे समझा जा सकता है कि स्टूडेंट्स उनसे मिलने के लिए कितने उत्साहित थे.

भारत के लिए जगी नई उम्मीद
हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस 2025 की चर्चा में शामिल स्टूडेंट्स ने कहा कि विविध टॉपिक्स पर नीता अंबानी का ज्ञान और जुनून देखते ही बनता है. वह चीजों के एग्जीक्यूशन पर भी काफी फोकस करती हैं. उन्होंने स्टूडेंट्स को भारत के भविष्य को लेकर नई उम्मीद दी. वे उनके स्वदेस प्रोग्राम और NMACC को ग्लोबल पहचान दिलाने से काफी प्रभावित नजर आए. इस लेवल पर पहुंच कर भी वह परंपरा को कभी नहीं भूलती हैं. वह सही मायनों में भारत को ग्लोबल पहचान बना रही हैं.

First Published :

February 21, 2025, 08:36 IST

homecareer

उनका ज्ञान और जुनून.. कॉन्फ्रेंस में नीता अंबानी से मिलकर क्या बोले छात्र?

Read Full Article at Source