Last Updated:September 08, 2025, 17:15 IST

हैदराबाद/भुवनेश्वर. उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होना है, जिसके लिए ‘इंडिया’ गठबंधन और राजग दोनों ही अपनी तैयारियों में जुटे हैं. इस बीच दक्षिण भारत की दो पार्टियों – भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और बीजू जनता दल (बीजद) – ने यह फैसला किया है कि वे उपराष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे.
बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामा राव ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्य में यूरिया की कमी को लेकर तेलंगाना के किसानों की ‘पीड़ा’ को व्यक्त करने के लिए नौ सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही (यूरिया की) कमी के मुद्दे को सुलझाने में ‘विफल’ रही हैं.
बीआरएस नेता ने कहा कि यूरिया की कमी इतनी अधिक है कि यूरिया के लिए कतारों में इंतजार करते समय किसानों के बीच झड़पें हो रही हैं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “हम मतदान से दूर रहेंगे. हम इसमें भाग नहीं लेंगे.” उन्होंने कहा कि यदि उपराष्ट्रपति चुनाव में नोटा का विकल्प उपलब्ध होता तो बीआरएस इसका प्रयोग कर सकती थी.
बीजद सांसद उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान से दूर रहेंगे
ओडिशा की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजद ने सोमवार को घोषणा की कि उसके सांसद उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान से दूर रहेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता वाली पार्टी ने कहा कि उसने राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा-नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और कांग्रेस-नीत ‘इंडिया’ गठबंधन दोनों से ‘समान दूरी बनाए रखने’ की अपनी नीति के तहत यह निर्णय लिया है.
बीजद सांसद सस्मित पात्रा ने यहां संवाददाताओं को बताया, “बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने फैसला किया है कि पार्टी के सांसद उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान से दूर रहेंगे. उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) के सदस्यों और सांसदों से परामर्श के बाद यह फैसला लिया.”
पात्रा ने कहा कि बीजद, राजग और ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) दोनों से समान दूरी बनाए रखता है. पात्रा ने कहा, “हमारा पूरा ध्यान राज्य और उसके 4.5 करोड़ लोगों के विकास पर है.” उपराष्ट्रपति चुनाव मंगलवार को होंगे.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 08, 2025, 17:14 IST