उमर खालिद और शरजील को नहीं मिली जमानत, इंतजार और बढ़ा, अब इस दिन होगी सुनवाई

10 hours ago

Last Updated:October 31, 2025, 14:28 IST

Umar Khali And Sharjil Imam Bail; Hearing: 2020 के दिल्ली दंगों से जुड़े बड़े साजिश मामले में सुनवाई सोमवार तक के लिए टाल दी गई है. दंगे के आरोपी और जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र उमर खालिद और शरजील इमाम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर जमानत की मांग की थी. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने पुख्ता सबूत के दावे के साथ सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा डालकर उनके याचिकाओं का कड़ा विरोध किया है.

उमर खालिद और शरजील को नहीं मिली जमानत, इंतजार और बढ़ा, अब इस दिन होगी सुनवाईउमर खालिद और शरजील इमाम का इंतजार और बढ़ा, सुनवाई के दौरान क्या हुईं बातें, कोर्ट ने क्या कहा?

Umar Khali And Sharjil Imam Bail; Hearing: सुप्रीम कोर्ट साल 2020 में हुए दिल्ली दंगा के आरोपी शरजील इमाम और उमर खालिद और अन्य आरोपी की जमानत मामले पर सुनवाई हुई.  जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एनवी अंजारिया की पीठ इस मामले की सुनवाई की. दोनों तरफ की तमाम दलीलों को सुनने के बाद जस्टिस अरविंद ने सुनवाई को सोमवार के लिए टाल दिया. जिसपर एएसजी एसवी राजू ने अपनी व्यस्तता बताते हुए कोर्ट से मंगलवार के लिए सुनवाई की तारीख रखने की अपील की. इस पर जस्टिस अरविंद ने कहा, ‘नहीं नहीं, हमें फ्रेस सुनवाई करनी है. आप अपने साथियों को यहां आने को कहो. हम देखते हैं.’ इससे पहले उन्होंने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, ‘इसे सोमवार के लिए लिस्ट किया जाए, वो भी कोर्ट का पहला मैटर.’

दिल्ली दंगा से जुड़े आरोपियों की जमानत पर सोमवार को अगली सुनवाई होगी. दो जजों की बेंच में जस्टिस अरविंद कुमार ने इस मामले को एक महत्वपूर्ण मामला मानते हुए सोमवार को पहली सुनवाई के रूप में सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया. अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (ASG) राजू ने इसे मंगलवार तक टालने की मांग की, लेकिन जस्टिस कुमार ने सख्ती से इनकार करते हुए कहा, ‘नहीं-नहीं, हम इसे ताजा सुनना चाहते हैं. अपने सहयोगियों से कहें कि वे मौजूद रहें. हम देखेंगे.’ यह बातचीत दिल्ली दंगों के यूएपीए मामले या अन्य संवेदनशील याचिका से जुड़ी हो सकती है, जहां सरकार की ओर से ASG पैरवी कर रहे थे.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 31, 2025, 14:11 IST

homenation

उमर खालिद और शरजील को नहीं मिली जमानत, इंतजार और बढ़ा, अब इस दिन होगी सुनवाई

Read Full Article at Source