Last Updated:July 29, 2025, 00:05 IST
तमिलनाडु में दलित सॉफ्टवेयर इंजीनियर कविन सेल्वा गणेश की हत्या ने राज्य को झकझोर दिया है. आरोपी सूरजित ने जाति के कारण हत्या की. आरोपी के माता-पिता पुलिस अफसर हैं. प्रदर्शन जारी हैं.

हाइलाइट्स
तमिलनाडु में दलित इंजीनियर की हत्या से राज्य में हंगामा.आरोपी सूरजित ने जाति के कारण हत्या की, खुद थाने पहुंचा.कविन के परिवार ने शव लेने से इनकार किया, प्रदर्शन जारी.तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक 27 वर्षीय दलित सॉफ्टवेयर इंजीनियर की दिनदहाड़े हत्या ने पूरे राज्य को झकझोर दिया है. कविन सेल्वा गणेश, जो चेन्नई में TCS में काम करते थे, की कथित तौर पर इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि वह एक ऊंची जाति की युवती से प्रेम करते थे.
घटना रविवार की है. कविन अपनी दोस्त सुबाशिनी, जो एक सिद्ध अस्पताल में कंसल्टेंट हैं, से मिलने KTC नगर पहुंचे थे. वहीं युवती का भाई 21 वर्षीय सूरजित उनसे मिला और उन्हें कहा कि उसके माता-पिता उनसे बात करना चाहते हैं. कविन भरोसे में आ गए और उसके साथ बाइक पर निकल पड़े.
तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई
कुछ दूरी पर पहुंचते ही सूरजित ने बाइक रोक दी और चिल्लाते हुए पूछा, तुमने हिम्मत कैसे की मेरी जाति की लड़की से प्रेम करने की? यह कहकर उसने अपनी पीठ के पीछे छिपा दरांती निकाला और कविन पर ताबड़तोड़ वार करने लगा. कविन जान बचाकर भागे, लेकिन हमलावर ने 200 मीटर तक पीछा कर उन्हें काट डाला. यह पूरी घटना अस्पताल के पास हुई और आसपास के लोगों ने उसे भागते देखा.
आरोपी के पिता पुलिस अफसर
चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी सूरजित के माता-पिता सरवनन और कृष्णकुमारी, दोनों पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं. पुलिस जांच में सामने आया है कि सूरजित के माता-पिता भी इस रिश्ते के खिलाफ थे और कई बार कविन को धमका चुके थे. हत्या के बाद सूरजित खुद पलायमकोट्टई थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया. उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम, 2015 के तहत केस दर्ज किया गया है. उसके माता-पिता को भी साजिश में शामिल होने के आरोप में नामजद किया गया है.
शव लेने से इनकार
कविन के परिवार ने शव लेने से इनकार कर दिया है. उनकी मां एस. तमिऴसेल्वी का आरोप है कि आरोपी परिवार अपने पुलिसिया रुतबे का इस्तेमाल कर केस को प्रभावित कर सकता है. इस घटना के विरोध में तिरुनेलवेली और तूतीकोरिन में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि आरोपी के माता-पिता को तुरंत निलंबित कर गिरफ्तार किया जाए.
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...
और पढ़ें